Move to Jagran APP

सड़क गढ्डों में तबदील

सिद्धार्थनगर : ब्लाक मुख्यालय से लगभग चार दर्जन गावों को जोड़ने वाला मन्नीजोत से भनवापुर मार्ग वर्त

By Edited By: Published: Sun, 19 Feb 2017 11:02 PM (IST)Updated: Sun, 19 Feb 2017 11:02 PM (IST)
सड़क गढ्डों में तबदील

सिद्धार्थनगर :

loksabha election banner

ब्लाक मुख्यालय से लगभग चार दर्जन गावों को जोड़ने वाला मन्नीजोत से भनवापुर मार्ग वर्तमान में पूरी तरह गढ्डों में तब्दील हो चुका है। लगभग दस वर्ष पूर्व निर्मित सड़क राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, गिट्टियां उधड़ चुकी हैं, सड़क पिचरोड के बजाय चकरोड लग रही है। मार्ग के दुरूस्तीकरण की तरफ किसी जिम्मेदार का ध्यान नहीं जा रहा। सड़क इतनी खतरनाक हो चुकी है कि आये दिन कोई न कोई राहगीर गिरकर चोटिल हो रहा है।

उक्त मार्ग लगभग पांच किमी आवागमन की ²ष्टि से काफी महत्वपूर्ण है। महतिनियां, महनुआ, सिरसिया, मन्नीजोत, कठौतिया, पेड़ारी, भरवठिया, मल्दा, सेमरा बनकसिया, रमवापुर राउत, पिकौरा समेत दर्जनों गांवों को ब्लाक मुख्यालय से जोड़ता है। इसके बाद भी इसकी हालत सुधारने हेतु कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सड़क के बीच कुछ ऐसे भी मोड़ है, जिसकी वजह से कभी कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए तो हैरत की बात नहीं होगी। इस पर नव निर्मित तमाम पुल भी जर्जर हो चुके हैं। गड्ढों में तब्दील मार्ग कष्ट का सबब बना हुआ है। क्षेत्रीय नागरिकों में रामकीरत व अनवार अली का कहना है कि सड़क क्षेत्रवासियों के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है, कुछ माह पूर्व ही इसकी कुछ स्थानों पर मरम्मत कराई गई थी, जो कुछ ही दिनों में पहले जैसी ही हो गयी। शिवकुमार, इकबाल, अशोक कुमार, घनश्याम, रमजान, आदि ने सड़क निर्माण में बरती गयी अनियमितता के निष्पक्ष जांच की मांग की है। नफीस, हरीराम, जगदीश, रामकृपाल, मल्हू, विनोद कुमार आदि ने प्रशासन व जिम्मेदारों से मार्ग के दुरूस्तीकरण की दिशा में ठोस कदम उठाने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.