Move to Jagran APP

पांच ब्लाकों में मतदान आज, प्रशासन तैयार

सिद्धार्थनगर: सत्ता की हनक से नौ ब्लाक में प्रमुख पद का निर्विरोध निर्वाचन हो गया मगर बाकी बचे पांच

By Edited By: Published: Sat, 06 Feb 2016 10:42 PM (IST)Updated: Sat, 06 Feb 2016 10:42 PM (IST)
पांच ब्लाकों में मतदान आज, प्रशासन तैयार

सिद्धार्थनगर: सत्ता की हनक से नौ ब्लाक में प्रमुख पद का निर्विरोध निर्वाचन हो गया मगर बाकी बचे पांच ब्लाक के लिए प्रशासन तैयार है। जिलाधिकारी से लगायत राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक तक ने दावा किया है कि मतदान निष्पक्ष और निर्विवादित होगा। पुलिस अधीक्षक ने भी सुरक्षा का भरपूर प्रबंध कर लिया है। तो वहीं कुर्सी कब्जाने की अंतिम दौर की कोशिशों को अंजाम देने के लिए महारथियों ने भी निर्णायक रात में सभी हथकंडे प्रयोग करने के संकेत दिए हैं।

loksabha election banner

शनिवार को नाम वापसी का दिन था मगर सिवाय जोगिया ब्लाक के और किसी ब्लाक में मतदान से बचने की तस्वीर नहीं बन पायी। जोगिया ब्लाक के अखाड़े में खड़े दो दावेदारों ने नामांकन वापस ले लिया। इधर डीएम ने एसपी के साथ बैठकर मतदान प्रक्रिया की गहन समीक्षा तो की ही तैयारियों को फाइनल टच भी दे दिया। डीएम डा.सुरेन्द्र कुमार के अनुसार मतदान कक्ष में मोबाइल और मतदान परिसर में शस्त्र को प्रतिबंधित किया गया है। मतदान गोपनीय होगा। सीसीटीवी और वीडियो रिकार्डिंग हर गतिविधि को कैद करेगी। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल, मजिस्ट्रेट तैनात किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि एक बात स्पष्ट है कि किसी को भी किसी भी तरह की अराजकता करने की अनुमति नहीं है, यदि किसी ने भी कोई जुर्रत की तो खामियाजा भुगतने को तैयार रहे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने कहा कि लास्ट नाइट मानीट¨रग का प्रारूप तैयार है। संबंधित थानेदारों सहित कंट्रोल रूम को अलर्ट पर रखा गया है। हर काल अटेंड होगी और हर शिकायत का निस्तारण होगा। अतिरिक्त पुलिस बल भी मंगाया गया है। मतदाता भयमुक्त वातावरण में मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं।

---------------------

चार ब्लाक पर पहुंचे प्रेक्षक

आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक हीरालाल ने शनिवार को मतदान वाले पांच में से चार ब्लाक पर पहुंच कर सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बाद में बताया कि आयोग की मंशा निष्पक्ष चुनाव की है और इसमें कहीं कोई कसर नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी ने बेहतरीन प्रबंध कर रखे हैं, मैं स्वयं मतदान से पूर्व भ्रमणशील हो जाउंगा।

इनसेट..

यहां पड़ेंगे वोट

जनपद के शोहरतगढ़, लोटन, बढ़नी, डुमरियागंज और नौगढ़ ब्लाक में सत्तारूढ़ दल की गोटियां सेट नहीं हो पायीं, लिहाजा रविवार को मतदान के जरिए प्रमुख का चुनाव होगा। इन ब्लाकों में सर्वाधिक दिलचस्प मुकाबला नौगढ़, डुमरियागंज और बढ़नी में देखने को मिलेगा। क्योंकि यहां किसी न किसी कारण से प्रभावशाली चेहरों की साख दांव पर लगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.