Move to Jagran APP

खुली स्कूलों की पोल, सच्चाई से हुए रूबरू

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों का एक साथ हुए निरीक्षण में मिली तमाम खामिय

By Edited By: Published: Wed, 22 Jul 2015 10:10 PM (IST)Updated: Wed, 22 Jul 2015 10:10 PM (IST)
खुली स्कूलों की पोल, सच्चाई से हुए रूबरू

सिद्धार्थनगर : बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित स्कूलों का एक साथ हुए निरीक्षण में मिली तमाम खामियों से दावे की पोल खुल गई। बच्चों को मिड डे मील में मीनू के अनुसार भोजन मिलने समेत शिक्षकों व बच्चों की मौजूदगी की भी हकीकत जानी गई। पूर्व में घोषित निरीक्षण के कारण गैरहाजिरी कहीं नहीं मिली।

loksabha election banner

जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने मुख्यालय के प्राथमिक स्कूल थरौली, बेलसड़, तेतरी प्रथम, पूर्व माध्यमिक स्कूल तेतरी का निरीक्षण किया। सभी जगह नामांकित बच्चों के सापेक्ष मौजूदगी काफी अच्छी नहीं मिली। सभी शिक्षक व शिक्षा मित्र रहे। डीएम ने स्कूल में संचालित योजनाओं व कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की सख्त हिदायत दी।

शोहरतगढ़ संवादददाता के मुताबिक तहसीलदार मंजूर अली, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार ने अगया, चौहटा, खरगवार, डफरा आदि स्कूलों में भोजन तो सही पाया, मगर नामांकन के लिहाज से बच्चे कम

रहे। पकडी बजार संवाददाता के मुताबिक विकास खंड जोगिया अन्तर्गत न्याय पंचायत जोखवलिया के प्राथमिक एवं पूर्व प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण पीडब्लूडी विभाग के अवर अभियन्ता रविन्द्र यादव ने किया, जिसमें आधा दर्जन विद्यालय बन्द पाये गये। बांसी कार्यालय के मुताबिक एसडीएम बांसी योगानंद पांडेय ने नगर के सभी प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों का निरीक्षण कर व्यवस्था पर संतुष्टि जताई। बेलबनवा में भोजन मानक के विपरीत मिलने पर प्रधानाध्यापिका को फटकार भी लगाई। जबकि तहसीलदार ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा बांसी विकास खंड के पचहर, अजगरा, तलपुरवा, मलाजोत, गोल्हौरा, बरदही

नानकार आदि एकदर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की जांच की गई। इसमें प्राथमिक विद्यालय पचहर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय अजगरा जहां बंद मिला वहीं तलपुरवा में एक विकलांग प्रेरक स्कूल में बच्चों को पढ़ाते मिले। यहां भोजन भी नहीं बन सका था। विकास खंड खेसरहा में मनोरंजन कर अधिकारी द्वारा की गई जांच में प्राथमिक विद्यालय कुर्थियां में चूल्हा बुझा मिला। प्राथमिक विद्यालय भलुहा में मीनू के अनुसार भोजन तो बना था पर बच्चों को

दूध नहीं मिल सका था।

डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक भवानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नवोदय विद्यालय बांसी के प्रधानाचार्य पीएन पाण्डेय ने न्याय पंचायत भड़रिया के प्राथमिक विद्यालय भड़रिया का निरीक्षण किया। जूनियर व प्राथमिक विद्यालय दलमीर डीह में दूध का वितरण मानक के हिसाब से नहीं किया गया। प्राथमिक विद्यालय पुरैना में तैनात रसोइया से जब कोफ्ता बनाने के तरीके के बारे में पूछा गया तो उसने चुप्पी साध ली। बढ़नी न्याय पंचायत में एसडीओ विद्युत विभाग आदित्य कुमार भारती ने प्राथमि परसा हुसैन, सेखुई, व जूनियर परसा हुसैन , सेखुई, कोरई बनिया, टिकरिया,कठवतिया आलम का निरीक्षण किय। प्राथमिक व जूनियर विद्यालय भारत भारी में प्रधान द्वारा दूध वितरण नहीं कराया गया। तैनात प्रधानाध्यापकों मो. अरशद व राम सजीवन ने बताया खाना प्रधान बनवाते हैं। यह जिम्मेदारी वे स्वयं लिए हुए है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.