Move to Jagran APP

30 से आसनसोल के लिए चलेगी ट्रेन

सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आगामी 30 नवंबर से बढ़नी से असमसोल तक के लिए

By Edited By: Published: Sat, 22 Nov 2014 01:59 AM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 01:59 AM (IST)
30 से आसनसोल के लिए चलेगी ट्रेन

सिद्धार्थनगर : डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा कि आगामी 30 नवंबर से बढ़नी से असमसोल तक के लिए ट्रेन चलायी जायेगी। इसकी स्वीकृति मिल चुकी है। इसके उद्घाटन के लिए रेल राज्यमंत्री मनोज सिंहा विशेष ट्रेन से बढ़नी आयेंगे। उस दिन वहां पूर्वाह्न 11.30 से कार्यक्रम रखा गया है। बढ़नी से चलकर वह नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर फ्लैग आफ करेंगे।

loksabha election banner

सांसद पाल शुक्रवार को नौगढ़ रेलवे स्टेशन पर तैयारियों का निरीक्षण करने गए थे। इस अवसर पर कहा कि यह क्षेत्र अपने आप में बेहद समृद्धिशाली है। नई सरकार में तेजी से काम हो रहे हैं। बढ़नी को गोंडा तक ब्राडगेज का काम दिसंबर तक पूरा हो जाना था। यह मार्च तक पूरा हो जायेगा। इसके बाद इस रूट पर ट्रेनों की कोई नहीं रहेगी। प्रयास होगा कि गोरखपुर से इस रूट से होते हुए एक इंटरसिटी चलायी जाये, ताकि यहां के नागरिक दिनभर में लखनऊ से अपना काम निपटा कर यहां रात को घर आ जायें। इतना ही नहीं यह प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि गोरखपुर से लखनऊ होकर जाने वाली अधिकांश ट्रेनें संतकबीरनगर-बस्ती के बजाय नौगढ़-बढ़नी की तरफ से होकर जायें। इससे महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। मार्च के बाद यहां से कई विशेष ट्रेनें चलायी जायेंगी। इससे यहां के नागरिक आसानी से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता, चेन्नई जैसे महानगरों को जा सकेंगे। आवागमन की व्यवस्था बेहतर होगी तो यहां का विकास भी बेहतर होगा। इस दौरान सीनियर डीएन क्वार्डिनेशन जीतेन्द्र सिंह, सिजनल डिवीजनल इंजीनियर इलेक्ट्रिकल लखनऊ ओ.पी.सिंह, डी.एन. ए.के.सिंह, आई.आर.डब्लू आर.डी.पाण्डेय, ए.बी.एम. ए.के.मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

------------------

शिकायतों की बाढ़ में नौगढ़ रेलवे स्टेशन

सांसद पाल दोपहर एक बजे की बजाय सायं 4.45 पर नौगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंचे। थोड़ी ही देर में स्टेशन पर आम नागरिकों की भीड़ लग गई। हर किसी ने आरोप लगाया कि यहां रेल यात्रियों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। शौचालय, विश्रामालय सदैव बंद रहता है। जनरेटर चलता ही नहीं है। दलालों के आगे नागरिक टिकट ही नहीं पाते। स्टेशन पर मौजूद नागरिकों की पीड़ा को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने तत्काल डीआरएम अनूप कुमार को फोन पर इसकी जानकारी दी। सांसद पाल ने इसके लिए एएसएम केशव श्रीवास्तव को इसके लिए जिम्मेदार बताया। डीआरएम ने सीनियर डीएन को शीघ्र समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया। रेल अधिकारियों ने इससे पूर्व शोहरतगढ़ व बढ़नी का निरीक्षण किया।

--------------

अधिकारियों के पहुंचने के बाद केबिन से उठे एएसएम

सांसद पाल व रेल अधिकारियों के स्टेशन पहुंचने के बाद भी एएसएम केशव श्रीवास्तव केबिन से न उठे। थोड़ी देर बाद वह आराम से सामने आये तो सांसद ने उन्हें फटकार लगाई और कहा कि जब वह अपने मंडल स्तर के अधिकारियों की इस प्रकार अवहेलना कर रहे हैं तो आम इंसान के साथ बर्ताव कैसा होगा, सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। कहा कि उन्होंने क्षेत्रीय सांसद की भी उपेक्षा की है। उनकी शिकायत पर डीआरएम ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

-------------

समय से दो घंटा पूर्व चलेगी डेमू

स्टेशन पर मौजूद रेल यात्रियों ने यह भी शिकायत की कि यहां अधिकांश ट्रेनें एक ही समय पर हैं। एक के पीछे दूसरी गाड़ी है। ऐसे में एक गाड़ी सदैव खाली जाती है। इससे यात्रियों का भी भला नहीं होता। सांसद पाल के कहने पर रेल अधिकारियों ने इसे नोट किया और भरोसा दिलाया कि डेमू अपने समय से दो घंटा पूर्व चलेगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.