Move to Jagran APP

शहर से गांव तक खूब चली झाड़ू

सिद्धार्थनगर : गांधी जयंती अवसर पर निर्मल भारत अभियान के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय स

By Edited By: Published: Thu, 02 Oct 2014 09:40 PM (IST)Updated: Thu, 02 Oct 2014 09:40 PM (IST)
शहर से गांव तक खूब चली झाड़ू

सिद्धार्थनगर : गांधी जयंती अवसर पर निर्मल भारत अभियान के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित राष्ट्रीय स्वच्छता कार्यक्रम सिर्फ रस्म अदायगी तक ही सीमित रह गया। अफसरों व कर्मियों ने ऐसे स्थानों पर झाड़ू लगाया, जहां पहले से ही स्थल साफ-सुथरा था। सफाई कर्मी स्वच्छता अभियान से दूर रहे। सदर ब्लाक के सभी सफाई कर्मियों को रैली के लिए बुला लिया गया था। जहां नहीं बुलाया गया वहां के कर्मी गांवों में गए तो मूकदर्शक ही बने रहे।

loksabha election banner

कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में जिलाधिकारी सूर्य प्रकाश मिश्र ने झाड़ू लगाकर अभियान को गति दी। बाद में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई। अपर जिलाधिकारी आरके पांडेय, डीडीसी आनंद कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी एमके मिश्र, डीपीआरओ बीडी पांडेय, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यदेव सिंह आदि मौजूद रहे। एसएसबी जवान व पुलिस कर्मियों ने पुलिस लाइन व मुख्यालय के नौगढ़-बांसी मार्ग को चमका डाला। इस मुहिम में सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने भी योगदान दिया। उनकी मेहनत से रेलवे स्टेशन जिला चिकित्सालय का स्वरूप बदला-बदला नजर आया।

पुलिस अधीक्षक के.के.चौधरी सुबह 8.30 बजे ही पुलिस लाइन पहुंच गए। औपचारिकता पूरी करने के पश्चात वह घोरैया आवास के पीछे की तरफ गए। पालीथीन में भरी गंदगी को हाथों से उठाया। उन्हें आगे बढ़ता देख उनके सहयोगियों ने मोर्चा संभाला। फिर क्या था ढाई घंटे के श्रमदान में जवानों ने न सिर्फ जमीन पर पड़ी गंदगी हटवाई, बल्कि घरों में जमा कचरे को भी बाहर निकाला।

एसएसबी जवानों ने साड़ी तिराहे के पास मोर्चा संभाला। कार्यवाहक सेनानायक ललित कुमार के नेतृत्व में वहां से वह सड़क किनारे की गंदगी को ट्राली पर उठाते हुए वह बांसी मोड़ तक आए। कुछ जवानों की टोली कचरा बीनने में जुटी तो कुछ झाड़ू लगाते नजर आए। इसके अतिरिक्त उन्होंने वाहिनी मुख्यालय के प्रांगण में व अपनी सभी सीमा चौकियों के इर्द-गिर्द साफ सफाई की। हालांकि रेलवे स्टेशन नौगढ़ को स्वच्छ रखने के लिए स्टेशन अधीक्षक टी.एन.प्रसाद पहले से जुटे हुए थे। एडीआरएम एम.के.अग्रवाल वहां पहुंचे तो वह सफाई व्यवस्था देखकर दंग रह गए। सांसद जगदम्बिका पाल के पहुंचने पर उन्होंने स्टेशन पर उनके साथ झाड़ू भी लगाया। इसमें भाजपा नेता राजेश कुमार त्रिपाठी, गोविन्द माधव, रामचन्द्र दूबे, लाल जी त्रिपाठी, परमात्मा पाण्डेय, कन्हैया पासवान, रामजस प्रसाद, राघवेन्द्र पाण्डेय, राधारमण त्रिपाठी, सरदार प्रसाद द्विवेदी, श्याम सुंदर मित्तल, रमेश पाण्डेय, राजमणि पाण्डेय आदि शामिल रहे।

जिला पंचायत राज विभाग द्वारा निर्मल भारत अभियान कार्यक्रम रथ को सीडीओ अखिलेश तिवारी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में विकास भवन परिसर में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ झाड़ू लगाया। डीपीआरओ बीडी पांडेय, अमित श्रीवास्तव, संजय तिवारी मौजूद रहे। जिला पंचायत कार्यालय पर अपर मुख्य अधिकारी नरेन्द्र बहादुर के नेतृत्व में गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस पर गोष्ठी आयोजित हुई। सदर तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी आरडीराम, कृषि भवन परिसर में डीडी डा. राजीव कुमार झा, लोनिवि प्रांतीय खंड पर अधिशासी अभियंता सीपी गुप्ता, सदर ब्लाक पर बीडीओ केडी गोस्वामी, रघुबर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज तेतरी बाजार में आरएसएस के जिला प्रचारक श्रीप्रकाश के नेतृत्व में, सदर रघु जय किसान इंटर कालेज सकतपुर सनई में प्रधानाचार्य संतराम चौरसिया, श्रीसिंहेश्वरी इंटर कालेज तेतरी बाजार में एनएसएस व एनसीसी कैडेटों ने प्रधानाचार्य नरसिंह त्रिपाठी की अध्यक्षता में स्कूल परिसर में साफ-सफाई किया। पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान न्यास की ओर से गुदराही गांव में जिला प्रभारी राघवेन्द्र मिश्र की अध्यक्षता में गांव की सफाई किया। पिपरा पांडेय में पीएनएस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में गांधी जयंती के अवसर पर बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ। ग्राम पंचायत महनगा के जूनियर हाई स्कूल परसा शाह आलम में प्रधान संघ अध्यक्ष श्याम नरायन मौर्या ने झाडू लगाकर सफाई किया। हालांकि कि अधिकांश गांवों में साफ-सफाई अभियान का असर देखने को नहीं मिला। सदर ब्लाक के सभी सफाई कर्मियों को मुख्यालय पर जागरुकता रैली के लिए बुला लिया गया था।

डुमरियागंज कार्यालय के मुताबिक तहसील परिसर में तहसीलदार श्रीश त्रिपाठी, नगर पंचायत मुख्यालय स्थित मलिन बस्ती में अध्यक्ष बीना देवी, बीजेपी कार्यालय पर मधुसूदन अग्रहरि ने सफाई अभियान चलाया। एसबीआई मुख्य शाखा में प्रबंधक शंभूनाथ पांडे की अगुवाई में सफाई हुई। राजकीय कन्या इंटर कालेज में प्रधानाचार्य रजनी पाण्डेय, ललिता इंटर कालेज में प्रधानाचार्य जैस राज सिंह, प्राथमिक व जूनियर विद्यालय डुमरियागंज में प्रधानाचार्य अष्टभुजा पांडे, मार्डन हायर सेकेंडरी स्कूल हल्लौर में प्रधानाचार्य शकील अहमद, अबुल कलाम आजाद डिग्री कालेज में अबू सुफियान, रोडवेज परिसर में हियुवा नेता रमेश सोनी, डाकघर पर अशोक कुमार, राजकीय महाविद्यालय पर प्राचार्य अमरनाथ, मित्र संघ कार्यालय पर राष्ट्रीय सचिव राम आशीष पाठक, सरोथर कठौतिया में प्रधान प्रतिनिधि विनोद श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण के साथ सफाई अभियान चलाया गया।

औराताल प्रतिनिधि के अनुसार तुरकौलिया तिवारी स्थित प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र मणि त्रिपाठी की अगुवाई में सफाई अभियान चलाया गया। धोबहा प्रतिनिधि के अनुसार बल्लीजोत, मैनहवां, मानादेई में गांधी जयंती पर सफाई अभियान चलाया गया। नवरंगी लाल, लालचंद्र, राजेश कुमार आदि का योगदान उल्लेखनीय रहा।

बांसी कार्यालय के मुताबिक स्थानीय रतन सेन महाविद्यालय पर प्रबंधक व क्षेत्रीय विधायक जय प्रताप सिंह ने परिसर की साफ सफाई की तथा विद्यालय तक जाने वाले मार्ग पर झाडू लगा अभियान की शुरुआत किये। शीतलगंज स्थित राम जानकी मंदिर में महंत हनुमान दास के नेतृत्व में शस्त्र पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

इटवा कार्यालय के मुताबिक स्थानीय तहसील उपजिलाधिकारी रामसूरत पाण्डेय समेत तहसीलदार आरबी राम, विवेक श्रीवास्तव, राजेश पाण्डेय आदि ने परिसर की सफाई कार्य किया। भनवापुर विकास खंड के उप संभागीय कृषि प्रसार कार्यालय परिसर की सफाई की गई। बर्डपुर प्रतिनिधि के मुताबिक एडीओ पंचायत विनय स्वरूप मिश्र की अगुवाई में ब्लाक परिसर में ध्वजारोहण व सफाई अभियान हुआ।

लोटन प्रतिनिधि के मुताबिक स्थानीय ब्लाक परिसर में गुरुवार गांधी जयंती के अवसर पर एडीओ पंचायत अवधेश मिश्र द्वारा झंडारोहण व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। प्रमुख प्रतिनिधि महेश प्रसाद कन्नौजिया सोनू सिंह, रामबरन, अमरनाथ सिंह, मनोज, राम अवध सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.