Move to Jagran APP

एक नजर

मिड-डे-मील का राशन चोरी सोनवा(श्रावस्ती): थाना सोनवा क्षेत्र के लालपुर हरीडीह गांव में स्थित प्रा

By JagranEdited By: Published: Tue, 25 Apr 2017 12:22 AM (IST)Updated: Tue, 25 Apr 2017 12:22 AM (IST)
एक नजर
एक नजर

मिड-डे-मील का राशन चोरी

loksabha election banner

सोनवा(श्रावस्ती): थाना सोनवा क्षेत्र के लालपुर हरीडीह गांव में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय में रसोई घर में रखा मिड-डे-मील का राशन चोर उठा ले गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने थाने में तहरीर दी है।

सात वारंटी गिरफ्तार

इकौना(श्रावस्ती): प्रभारी थानाध्यक्ष मुहम्मद यासीन खान ने बताया कि अभियान चलाकर सात वारंटी पकड़े गए। उन्हें सीजेएम न्यायालय पर पेश कर जेल भेज दिया गया। इनमें इकौना देहात के तीरथ पुत्र सदगुरु, इटवरिया के सियाराम पुत्र रामदास, ग्राम सेमगढ़ा के करीम पुत्र बाकर, कस्बा इकौना के लाजपत नगर निवासी रज्जन पुत्र मंसूर अली, मनोहरापुर निवासी भगवान दास पुत्र महावीर, मौला पुत्र राजाराम, राजकुमार पुत्र केशवराम शामिल है।

गेहूं खरीद शुरू कराने की मांग

भंगहा(श्रावस्ती): जिलाधिकारी निर्देश के बावजूद पीसीएफ ने हरिहरपुररानी ग्राम पंचायत पर गेहूं की खरीद नहीं शुरू की है। किसान सहालग के इस मौके पर गेहूं की बिक्री न होने से नकद धनराशि के लिए परेशान हैं। पूर्व प्रमुख पीताम्बर दास ओझा, ओम प्रकाश मिश्र, जगतराम, मालिकराम, मुहम्मद हुसैन, शोभाराम, उदयराज आदि ने तत्काल गेहूं की खरीद शुरू कराने की मांग की है। किसानों ने कहा है कि अगर गेहूं की खरीद न शुरू हुई तो आंदोलन के लिए विवश होंगे।

पशुओं का टीकाकरण तेज

मल्हीपुर(श्रावस्ती): पशु चिकित्सा विभाग इस समय खुरपका, मुंहपका रोगों से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकरण कराया जा रहा है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सरवर आलम के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत अब तक एक हजार पशुओं को टीका लगाया गया। टीकाकरण गजोबरी, भेला गांव, पटना, कथरामाफी, लक्ष्मनपुर, रामपुर, कलकलवा, भवनियापुर, लालबोझा आदि में टीकाकरण राजकीय पशु चिकित्सालय मल्हीपुर के कंपाउंडर इंद्रजीत की अगुवाई में टीकाकरण किया गया।

गिरफ्तारी की मांग

सोनवा(श्रावस्ती): थाना क्षेत्र के ककंधू गांव में एक माह पूर्व नाबालिग किशोरी से गांव के ही चतुर ने दुष्कर्म का प्रयास किया था। इस मामले में आरोपी के विरुद्ध सोनवा थाने में पास्को समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन एक माह बाद भी आरोपी पुलिस पकड़ से दूर है। सोमवार को किशोरी के पिता ने एसपी से मिलकर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की। पिता का कहना है कि आरोपी मुकदमें में सुलह के लिए जानमाल की धमकी दे रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.