Move to Jagran APP

भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

By Edited By: Published: Tue, 30 Jul 2013 12:59 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jul 2013 01:02 AM (IST)
भाजपाइयों ने प्रदर्शन कर डीएम को सौंपा ज्ञापन

श्रावस्ती : इकौना नगर के चौक मुहल्ले में विवादित कुएं पर निर्माण का मामला गहराता जा रहा है। इस निर्माण के विरोध में सोमवार को भाजपाइयों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। भाजपाइयों ने कहा कि एक विशेष समुदाय की ओर से पुराने कुंए पर किए गए अतिक्रमण को हटाया जाए तथा उस स्थल को पूर्व की भांति रहने दिया जाए। उधर तनाव जैसी स्थिति के मद्देनजर मौके पर पुलिस और पीएसी दूसरे दिन भी तैनात रही।

loksabha election banner

उल्लेखनीय है कि इकौना नगर के मुहल्ला चौक में मदरसा अनवार तैबा के सामने स्थित कुएं पर रविवार को मदरसा की ओर से दीवार उठा कर कुएं को मदरसा के अंदर किया जा रहा था। इस पर विहिप व भाजपा के लोगों ने एसडीएम से मिलकर निर्माण को रोकवा कर निर्मित की गई दीवार को गिरवाने की मांग की। इस पर एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर निर्माण कार्य को रोकवा दिया तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया। मदरसा की ओर से किए जा रहे अवैध निर्माण को रोकवाने तथा कुएं की पूर्ववत स्थिति बहाल कराने तथा अवैध निर्माण ढहाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। पूर्व एमएलसी सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि अवैध निर्माण को रोकवाने के साथ कुएं की पूर्ववत स्थिति तीन दिनों के अंदर बहाल न की गई तो बैठक कर रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। पूर्व राज्यमंत्री दद्दन मिश्र ने कहा कि हिंदू त्यौहारों एवं शादी-विवाह में इसी कुएं पर पूजन किया जाता रहा है। पूर्व तत्कालीन जिलाधिकारी अजय कुमार सिंह ने आठ जून 2010 को कुएं पर अवैध निर्माण रोकने के लिए निर्देश दिया था। इसके बाद भी मदरसा अनवारे तैबा कुंआ पर अवैध निर्माण करवा रहा है जो गलत है। इसका भाजपा विरोध करेगी। पार्टी जिलाध्यक्ष रामफेरन पांडेय ने भी कहा कि अवैध निर्माण अगर न रुका तो भाजपा सड़क पर उतरकर विरोध करेगी। नगर पंचायत अध्यक्ष जीतेंद्र गुप्ता ने कहा एक विशेष समुदाय के इस कृत्य से हिंदू जनमानस आहत है। इस मौके पर पूर्व सांसद पदमसेन चौधरी, अजय जायसवाल, जगदंबिका प्रसाद वर्मा, ओम प्रकाश वर्मा, मनोज तिवारी, रामदेव सिंह समेत विहिप, हियुवा व भाजपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकता मौजूद रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.