Move to Jagran APP

बाल वैज्ञानिकों के मॉडल ने किया अचंभित

शाहजहांपुर : 42वीं जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज राजकीय इंटर कॉलेज सभागा

By Edited By: Published: Wed, 15 Oct 2014 12:56 AM (IST)Updated: Wed, 15 Oct 2014 12:56 AM (IST)
बाल वैज्ञानिकों के मॉडल ने किया अचंभित

शाहजहांपुर : 42वीं जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आगाज राजकीय इंटर कॉलेज सभागार में हुआ। इसमें विज्ञान, गणित व पर्यावरण विषय निर्धारित रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेज के बाल वैज्ञानिकों ने चार्ट पोस्टर, आंकड़ों व मॉडल माध्यम से जजों को भी अभिभूत कर दिया। सुबह से ही लगातार झमाझम पानी बरसने के बाद भी लगभग 30 कॉलेज के बाल वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया।

loksabha election banner

विज्ञान प्रतियोगिता में सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की बारहवीं छात्रा समीक्षा वाजपेयी, काजल सक्सेना, स्वाती ने गाइड टीचर के निर्देशन में लिक्विड फॉयर एअर एंड सोलर कार बनाई। इसे मुख्यातिथि व डीआइओएस ने काफी तारीफ की। वहीं फरहा खान ने ग्लोबल वार्मिग लो प्रोजेक्ट को प्रस्तुत किया। इसी कॉलेज की बारहवीं कक्षा से गार्गी गुप्ता ने साइक्लो ऑफ वॉटर तथा अंकिता शुक्ला ने वाटर प्यूरीफायर मॉडल प्रस्तुत किया। वहीं रक्षा शर्मा का रिमोट कंट्रोल तोप मॉडल काफी चर्चा का विषय रहा। ऋतु वाष्र्णेय ने गणित के घरेलू उपयोग मॉडल प्रस्तुत किया। इसी कॉलेज की साम्भवी अग्निहोत्री, दिव्या मिश्रा, आंचल सिंह, निशि, सिमरन आदि ने भी मॉडल प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी।

यह समस्त प्रोजेक्ट गाइड टीचर राजेश शर्मा व रामौतार शर्मा के निर्देशन में तैयार किए गए। वहीं देवीप्रसाद इंटर कॉलेज के क्षितिज व आयुष ने शिक्षक गौरव पांडेय, रामफल, शिवेंद्र के निर्देशन में पर्यावरण व सुरक्षा के नियम संबंधित मॉडल तैयार किए। जबकि राजकीय इंटर कॉलेज के बारहवीं कक्षा छात्र गोविंद दीक्षित ने उर्जा संसाधन एवं संरक्षण पर मॉडल बनाकर जजों की खूब वाहवाही लूटी। इसी कॉलेज के नितेश, अंकित, अभिजीत, आशीष व पवन ने सूचना एवं संचार प्रोद्यौगिकी पर मनमोहन सिंह ने गतिज उर्जा से विद्युत उर्जा में परिवर्तित पर मॉडल प्रस्तुत किए। प्रतिभागियों के गाइड टीचर त्रिवेंद्र कुमार रहे। फूलसिंह शिक्षा निकेतन के निखिल पटेल, ओमेंद्र यादव ने बलवीर व सुमीत शुक्ल के निर्देशन में उर्जा पर मॉडल प्रस्तुत किया। पहली बार कस्तूरबा विद्यालयों ने विज्ञान प्रतियोगिता में इतनी बड़ी संख्या में पानी बरसने के बाद भी प्रशंसनीय भागेदारी की। यह कमाल बीएसए राजेश वर्मा के सख्त निर्देशों का असर रहा। कस्तूरबा स्कूल नगर क्षेत्र से एनर्जी रिसोर्स एंड कन्जरवेशन मॉडल कक्षा आठ की तान्या, महिमा, अंशू, कोमल, मोनी ने शिक्षिका तमजीद खां के निर्देशन में मॉडल प्रस्तुत किया। बा स्कूल कलान से अवशिष्ट प्रबंध मॉडल को अनुपम, चांदनी, मोनी, आर्या, अंजू, नीलम ने शिक्षिका ममता साहनी के निर्देशन में मॉडल प्रस्तुत किया। इसी क्रम में बा स्कूल तिलहर नगर क्षेत्र से पास्कल के नियम पर आधारित मिट्टी निकालने की मशीन बनाई। इसको प्रदेश स्तर पर पुरस्कार प्राप्त वार्डेन शिवा कुशवाहा के निर्देशन में नेहा, फिजा ने तैयार किया। इसके अतिरिक्त बा स्कूल भावलखेड़ा से शिक्षिका निमिषा दुबे के निर्देशन में छात्राओं ने मॉडल प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। वहीं मिर्जापुर, बंडा, जलालाबाद, कांट, खुटार बा स्कूल की छात्राएं भी अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग कर प्रशंसा पाई।

इससे पूर्व मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष नीतू सिंह ने श्री सरस्वती मां के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके पश्चात राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। वहीं सुदामा प्रसाद कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने सामूहिक स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम संचालन शिक्षक ओमप्रकाश ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका डीआइओएस, प्रधानाचार्य रनवीर सिंह, महेंद्र प्रताप गंगवार, संजय मिश्र, साधना सक्सेना, त्रिवेंद्र कुमार, अनीता भास्कर आदि का सक्रिय सहयोग रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.