Move to Jagran APP

बूढ़ा हो जवान, सभी करें मतदान

शाहजहांपुर : नगर में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता (स्वीप कार्यक्रम) सप्ताह के अंतर्गत मतदाता जागरूकता क

By Edited By: Published: Tue, 17 Jan 2017 12:04 AM (IST)Updated: Tue, 17 Jan 2017 12:04 AM (IST)
बूढ़ा हो जवान, सभी करें मतदान

शाहजहांपुर : नगर में राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता (स्वीप कार्यक्रम) सप्ताह के अंतर्गत मतदाता जागरूकता की विशाल रैली का आयोजन हुआ। इसमें माध्यमिक से लेकर उच्च शिक्षा के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इसके अलावा बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा व उच्च शिक्षा के शिक्षक व अधिकारी भी रैली में शामिल रहे। रैली रवानगी से पूर्व सभी विद्यार्थी, शिक्षक व अधिकारी राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा स्थल पर एकत्र हुए। वहां जिला अधिकारी राम गणेश ने विद्यार्थियों को संबोधित कर मतदान की अहमियत बताई। तमाम प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, छात्र-छात्राओं ने नगर के प्रमुख मार्गों में रैली निकाल कर जनमानस को 15 फरवरी को वोट देने के लिए प्रेरित किया।

loksabha election banner

इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राम गणेश ने कहा कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2017 में प्रत्येक नागरिक मतदान अवश्य करे और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करे। इसके पश्चात उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान-2017 की स्लोगन पट्टिका को गुब्बारे के माध्यम से उड़ा कर मतदान का जन संदेश दिया। रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। रैली मतदान के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली में बच्चों ने बूढ़ें हों या जवान, सभी करें मतदान। आधी रोटी खाएंगे, वोट जरूर डालेंगे आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे। जीआइसी मैदान से होती हुई अंटा चौराहा, अंजान चौकी, घंटा घर, लाल इमली चौराहा, शहीद उद्यान में पहुंची। पार्क में कुछ देर बाद विश्राम कराया गया। बाद में सभी को बिस्कुट देकर रवाना कर दिया गया।

रैली में डीएम सहित सिटी मजिस्टे्ट विजय शंकर दुबे, एडीएम सर्वेश कुमार, एडीएम प्रशासन जेके शर्मा, एसडीएम रामजी मिश्र, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अजय तिवारी, डीआइओएस डॉ. कन्हैयालाल वर्मा, बीएसए देवेंद्र पांडेय, प्रधानाचार्य वंदना यादव, रणवीर ¨सह, सत¨वदर कौर, डॉ. राखी मिश्रा, डॉ. शाइस्तां नसीम, शबिस्तां नाहिद, शाकिर अली, अल्पना ¨सह, नक्षत्र वाजपेयी, प्रतिमा शुक्ला, डॉ. अमीर ¨सह, गंगाराम प्रेमी, इमरान सईद, देवेश वाजपेयी, नफीस अहमद, सीमा तिवारी, रजनी मिश्रा,एकता दीक्षित, मिथिलेश वर्मा, पूर्णिमा रस्तोगी, राजकुमार तिवारी, शिक्षक, प्रोफेसर्स, विद्यार्थी शामिल रहे।

एनसीसी ने भी लगाए नारे

25वीं यूपी बटालियन, इस्लामिया कॉलेज, गुरुनानक हाईस्कूल, एसपी कॉलेज, श्री दैवी संपद कॉलेज आदि कॉलेजों के एनसीसी छात्र बैंड बजाते हुए रैली में सबसे आगे चल रहे थे।

यह इंटर कॉलेज रहे शामिल

नेशनल ग‌र्ल्स कॉलेज, जनता कॉलेज, मंगलसेन कॉलेज, हर कुमार कन्या कॉलेज, आर्य महिला कॉलेज, आर्य कन्या कॉलेज, गुरुनानक कन्या हाईस्कूल, जीआइसी, जीजीआइसी, संजय कुमार सरस्वती कॉलेज, एजेड कॉलेज, क्रिश्चियन कॉलेज, श्री दैवी संपद कॉलेज, ओसीएफ कॉलेज, एबीरिच कॉलेज, सुदामा प्रसाद कन्या कॉलेज, नेव इंस्टीट्यूट।

महाविद्यालय प्रोफेसर्स ने भी लगाए नारे

गांधी फैजाम महाविद्यालय से एनएनएस की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शबाना साजिद, डॉ. तारिक, स्वयंसेवक तारिक व अंकित, शानू, रुचि, शालिनी, जीनत, जैनब, देवयानी, दीपाली, नूर, सरिता, साधना, अफसाना, एसएस महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. शालीन ¨सह, स्वयंसेवक हर्षित, अमिता, आयुषी, अंजलि, रक्षपाल, प्रेम शामिल रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.