Move to Jagran APP

भूकंप से घबरायें नहीं, बरतें सावधानी : जिलाधिकारी

शाहजहांपुर : भूंकप का लगातार दूसरे दिन झटका महसूस किए जाने के बाद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 11:21 PM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 11:21 PM (IST)
भूकंप से घबरायें नहीं, बरतें सावधानी : जिलाधिकारी

शाहजहांपुर : भूंकप का लगातार दूसरे दिन झटका महसूस किए जाने के बाद जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना ने जनपद वासियों से सतर्क रहने की अपील करते हुए बचाव के कुछ टिप्स भी दिए। उन्होंने निकट भविष्य में झटके फिर से लगने की आशंका भी जतायी है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि घबरायें नहीं, अफवाहों पर ध्यान न दें लेकिन सतर्कता बरतने में कोताही न बरतें।

loksabha election banner

1- भूकंप का पूर्वानुमान लगाया जाना संभव नहीं है, इसलिए अफवाहों को न सुना जाए और न ही अफवाहें फैलाई जाए।

2- भूकंप के दौरान फर्श पर लेट जाएं, किसी मजबूत डेस्क या मेज के नीचे छिप जाएं और उसे मजबूती से पकड़ लें ताकि वह आपसे अलग न हो जाए तथा कंपन बंद हो जाने तक प्रतीक्षा करें।

3- यदि आप किसी पुराने कमजोर भवन में है तो सर्वाधिक तीव्र व सुरक्षित रास्ते से बाहर निकल जाए, जिनके भवन भूकंप अवरोधी न हो वह भी ऐसे समय पर सपरिवार घर से बाहर आ जाएं।

4- लिफ्ट का प्रयोग न करें।

5- विद्युत की लाइनों खं भे दीवारों, फाल्स, सी¨लग, गिरने वाले बर्तनों, गमलों तथा गिरने या ढहने वाली संभावना रखने वाले अन्य वस्तुओं से दूर हो जाएं।

6- वाहन चलाते समय सड़क के किनारे होकर रुक जाएं।

7- कॉच व फलक वाली इमारतों से दूर हो जाएं।

8- भूकंप के बाद आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।

मुसीबत में पब्लिक की मदद करें : एसपी

फोटो : 26 एसएचएन 27

शाहजहांपुर : पुलिस अधीक्षक आरपीएस यादव ने बताया कि भूकंप के झटके दूसरे दिन महसूस किए गए हैं। ऐसे में पब्लिक किसी तरह की मुसीबत में फंस सकती है। मुसीबत में पब्लिक की हर संभव मदद करने का आदेश वायरलेस के जरिए थानेदारों, पुलिस चौकी प्रभारियों, अग्निशमन अधिकारियों को दी गयी है। कोई हादसा होने पर बचाव कार्य के साथी ही पुलिस नुकसान का सही आंकलन कर उच्चाधिकारियों को अवगत भी करायेगी। एसपी ने बताया पुलिस महानिदेशक ने भी इस बाबत एक आदेश जारी कर मातहत अफसरों को अलर्ट रहने तथा सकारात्मक भाव दिखाने का आदेश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.