Move to Jagran APP

कहीं होली को रंगहीन न कर दे 'कच्ची'

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : जिले में होली के पर्व पर कच्ची शराब की भट्ठियां धधकने लगी हैं। त्योहा

By Edited By: Published: Wed, 04 Mar 2015 10:27 PM (IST)Updated: Wed, 04 Mar 2015 10:27 PM (IST)
कहीं होली को रंगहीन न कर दे 'कच्ची'

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : जिले में होली के पर्व पर कच्ची शराब की भट्ठियां धधकने लगी हैं। त्योहार के बीच आबकारी विभाग तथा पुलिस विभाग इस धंधे पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं।

loksabha election banner

होली में शराब पीकर हुड़दंग करना कुछ लोगों का ट्रेंड बन गया है। जिसको लेकर शराब की मांग बढ़ जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा है। सूत्र बताते हैं कि जिले में जलालाबाद, अल्हागंज, खुदागंज, रोजा, कांट, तिलहर, निगोही, खुटार, पुवायां, बंडा, मदनापुर, कटरा, तिलहर, निगोही, सेहरामऊ दक्षिणी आदि थाना क्षेत्रों में कच्ची शराब बनाने का अवैध धंधा धड़ल्ले से हो रहा है। जानकार बताते हैं कि कच्ची शराब का उत्पादन इतना अधिक होता है कि पड़ोसी जिले में भी इसकी सप्लाई तक होती है। इससे सरकार को नित्य हजारों के राजस्व की क्षति उठानी पड़ रही है लेकिन तमाम अड्डे पुलिस तथा आबकारी विभाग की सूची में होने के बावजूद भी इन पर कार्रवाई नहीं हो रही है। कच्ची शराब के अड्डे पर अपराधिक तथा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। इस धंधे ने अपराध को भी बढ़ावा दिया है। बता दें कि रोजा क्षेत्र में जमुका गांव में दो वर्ष पूर्व कच्ची शराब का विरोध करने पर सर्वेश की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। कुल मिलाकर जब कोई बड़ा हादसा होता है तो प्रशासन को अभियान चलाने की याद आती है।

यहां खुलेआम धधक रहीं भट्ठियां

कलान - कुदरासी, पथरी, सिउरी, उल्लाह, मलेबा, खमरिया।

परौर - बहेलिया, कुउरिया, कलिकापुर, हरद्वारा, कादराबाद, जरोली

मिर्जापुर - पैलानी, चौरा, धीरगंज, अमृतापुर, अतरी निजामपुर।

मदनापुर - कस्बा गिहार बस्ती, बरुआ, फाजिलपुर, अमरौली, धर्मगदपुर।

जलालाबाद - सरायसाधौ, याकूबपुर, ककराह, नगरिया, रौली-बौरी, घियरपुरा, रैपुरा।

अल्हागंज - इमलिया, बिचौला, साहबगंज, कस्बा गिहार बस्ती, फतेहपुर।

निगा्रेही - ईशापुर, मिलकिया, उदरिया, जेबा मुकुन्दपुर।

खुटार - मैनिया, कुइयां, रसवाकला, लोहगापुर, परवटपुर, लक्ष्मीपुर

पुवायां - बख्ति्यारपुर, अगौना बुजुर्ग, बिलसडुी, भटपुरा, इमलिया, विक्रमपुर।

बंडा - पसियापुर, हेतमनगला, ददरी, लालपुर, कर्रा, लुकमानपुर, इंदलपुर

तिलहर - समधाना, कुआडांडा, सरोबरनगर, सिउरा, हरनोखा, भुडेरी।

मीरानपुर कटरा - ईश्वरा, पिपरी, मोहनपुर, बरखेड़ा, करौदा।

सेहरामऊ दक्षिणी - दिलावरपुर, बादशाहनगर, नागरपाल, सुजातपुर, चंदगोई

रोजा - शाहगंज, जमुका, अजीजपुर, जलालपुर, पींग, हुसैनापुर

कांट - रावतपुर, उमराह, लाड़पुर, टाडा पर्वतपुर, जमुनिया

इनसेट

दो माह में 3178 लीटर शराब बरामद

एसपी आरपीएस यादव ने बताया कि बीते दो माह में 3178 लीटर शराब बरामद हुई और 241 मुकदमें पंजीकृत किए गए हैं। 248 लोगों का चालान किया गया तथा 24 शराब की भट्ठियां पकड़ी गई हैं। उन्होंने बताया कि इसको लेकर अभियान चलाया जा रहा है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.