Move to Jagran APP

चोरों का कहर, तीन घरों से लाखों पार

By Edited By: Published: Wed, 20 Aug 2014 11:35 PM (IST)Updated: Wed, 20 Aug 2014 11:35 PM (IST)
चोरों का कहर, तीन घरों से लाखों पार

शाहजहांपुर : पखवाड़े भर से चुप्पी साधे चोरों ने फिर से खाकी के रात्रि गश्त अभियान को आइना दिखा दिया। जिले में अलग-अलग स्थानों पर तीन घरों से करीब दो लाख की संपत्ति पार कर दी। कागजों में क्राइम-कंट्रोल दिखाने में जुटी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पहले से घटित दर्जन भर चोरियों का खुलासा करने में नाकाम रही पुलिस के लिए चोरों की करतूत नींद उड़ाने वाली है। पब्लिक खाकी पर भरोसा जताने के बजाए खुद चोरों की निगरानी शुरू कर दी है।

loksabha election banner

बंद पड़े मकान से एक लाख पार

शाहजहांपुर : शहर में बिजलीपुरा निवासी वाजिद अली परिवार के साथ वैवाहिक समारोह में भाग लेने 16 अगस्त को दिल्ली गए थे। 18 की रात लौटे घर लौटे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गयी। असल में मुख्य दरवाजे का सेंटर लॉक टूटा पड़ा था। घबराये वाजिद परिवार के साथ भागकर अंदर कमरे में पहुंचे। कमरे के अंदर का नजारा देख मामला समझते उन्हें देर नहीं लगी। सेफ, बक्सों के ताले टूटे एवं सामान बिखरे पड़े थे। परिवार ने कीमती सामानों को ढूंढना शुरू किया तो एक जोड़ी सोने की झुमकी, सोने की बड़ी नथनी, सोने की दो अंगूठी, एक जोड़ी चांदी की पायल, 5500 रुपये, पीतल के बर्तन नदारद थे। सुबह चोरी की जानकारी हुई तो पास-पड़ोस के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पीड़ित परिवार की सूचना पर चौक कोतवाली पुलिस पहुंची थी। पीड़ित वाजिद अली ने घटना की तहरीर चौक कोतवाली में दे दी है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर सकी है।

रेल आवासों में घुसे चोरों ने पार किए हजारों

रोजा : कस्बा अंतर्गत रेलवे कॉलोनी में मंगलवार की रात में चोरों का कहर बरपा। रेलवे कॉलोनी अंतर्गत दो आवासों में घुसे चोरों ने हजारों का माल पार कर दिया। हो-हल्ला मचने पर चोर अंधेरे का लाभ उठाते हुए भाग निकले।

मुहल्ला रेलवे कालोनी निवासी आलोक शुक्ला किराए के मकान में रहते है। मंगलवार की रात में वह मकान के बाहर सो रहे थे। उनका परिवार मकान के अंदर सो रहा था। रात में चोर दीवार फांदकर मकान में घुस गए। चोर आलोक की पैंट की जेब में पड़े आठ हजार रुपये तथा उनकी बहन के पर्स से एक हजार रुपये चुराकर ले गए। पड़ोस में ही चोर जय प्रकाश के मकान में दीवार फांदकर घुस गए। जयप्रकाश की पत्‍‌नी मुन्नी देवी आंगन में सो रही थीं। चोर ने मुन्नी देवी के एक पैर की पायल खोल ली और दूसरे पैर की पायल खोल रहा था तभी उनकी आंखें खुल गयीं। उन्होंने शोर मचाया तो चोर दीवार फांदकर भाग निकला। शोर-शराबा होने पर कालोनी के लोग जाग गए। चोरी की सूचना थाने पर दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी लेने के बाद चोरों की इधर-उधर तलाश की। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। आलोक शुक्ला ने चोरी की तहरीर थाने पर दे दी है।

बैग काटकर नकदी, जेवर उड़ाए

पुवायां : पुलिस से बेखौफ चोरों ने बुधवार को सनसनीखेज वारदात को अंजाम दे दिया। टाटा मैजिक में यात्रा कर रहे दंपती का बैग काटकर हजारों का माल पार कर दिया। पुलिस एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

पुवायां के मुहल्ला तिराहा नगर निवासी सत्यप्रकाश गुप्ता अपनी पत्‍‌नी के साथ दिल्ली किसी कार्य से गए थे। बुधवार को दंपती दिल्ली से लौटकर रेलवे स्टेशन पहुंचा। दंपती अशफाकनगर तिराहे से सुबह छह बजे मैजिक पर सवार हुआ। यात्री वाहन के परिचालक ने दंपती का बैग पीछे रख दिया। दंपती पुवायां में राजीव चौक चौराहे पर उतरा। परिचालक ने बैग मैजिक से उतारा। सत्यप्रकाश की पत्‍‌नी चालक को पैसे देने के लिए पर्स की चैन खोलने लगी। अचानक उसकी नजर बैग पर कटे निशान पर जा टिका। हड़बड़ी में उसने बैग को करीब से देखी तो उसे चीख निकल आयी। असल में ब्लेड काटकर उसमें से कीमती जेवर चोरी कर लिया गया था। बैग में रखा उसका पर्स भी नदारद था। दंपती ने बताया कि पर्स में 2200 रुपये तथा सोने का लाकेट रखा था। बैग के पास एक युवक बैठा था। लोगों पर उस पर शक हुआ तो उससे पूछताछ की। उसने बताया कि दो स्मैकिये बैठे थे। वही लोग बैग से छेड़छाड़ कर रहे थे। लोगों ने संदिग्ध युवक की धुनाई शुरु कर दी। सत्यप्रकाश ने संदिग्ध युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पकड़ा गया युवक सत्तार निवासी जलालनगर बजरिया थाना सदर बाजार है। पुलिस ने चालक को छोड़ दिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सत्यप्रकाश ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खाकी पर भारी गैंग

शाहजहांपुर : रेलवे स्टेशन के निकट अशफाक नगर चौकी, महिला थाना होने से चारो पहर पुलिस की ड्यूटी लगी रहती है। उसके बावजूद चोर, लुटेरों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। कुछ दिनों पूर्व ही क्राइम ब्रांच ने सीरियल किलर को पकड़ा था। एसपी सिटी ने चोर, लुटेरों पर अंकुश को हिदायत दी थी। लेकिन उसके बावजूद चोरों, लुटेरों का खौफ जारी है। सत्यप्रकाश गुप्ता के साथ घटित हुई वारदात इसका सबूत है। पूर्व में हुई कई घटनाओं के बावजूद खाकी की चुप्पी सवालों के है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.