Move to Jagran APP

कच्ची पर भारी पड़ रही आयोग की चाबुक

संतकबीर नगर: मतदाताओं में शराब का वितरण रोकने संबंधी चुनाव आयोग के फरमान ने कच्ची के कारोबारियों

By Edited By: Published: Tue, 06 Oct 2015 11:19 PM (IST)Updated: Tue, 06 Oct 2015 11:19 PM (IST)

संतकबीर नगर:

loksabha election banner

मतदाताओं में शराब का वितरण रोकने संबंधी चुनाव आयोग के फरमान ने कच्ची के कारोबारियों को संकट में डाल दिया है। वर्षों से जनपद के विभिन्न थानाक्षेत्रों में निरंतर सुलगती चली आ रही अवैध शराब की भट्ठियां लगातार छापामारी अभियान से जहां बुझ रही हैं, वहीं अनेकों के मासिक आमदनी पर भी बट्टा लग गया है। अभियान से लोगों को काफी राहत मिली है। जिला स्तर पर कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए कंट्रोल रूम में स्थापित कर दिया गया है।

आबकारी विभाग ने अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए खूब हाथ पैर मारे, लेकिन कारोबार पर पूर्ण रूप से अंकुश नहीं लग सका। जिले के विभिन्न थानाक्षेत्रों में सुलगने वाली कच्ची शराब की भट्ठियों को बंद कराने में सहयोग न करने की शिकायत जिलाधिकारी तक से की गई। आबकारी विभाग की टीम आए दिन अड्डों पर जाकर छापे मारती थी, लेकिन संरक्षण में अवैध शराब की भट्ठियां दूसरे दिन ही फिर से सुलगने लगती थी। समस्याओं को देखते हुए जिलाधिकारी ने अभियान स्वरूप कार्रवाई का निर्देश दिया। विभिन्न थाना क्षेत्रों में इधर कुछ माह से बराबर छापे मारी की जा रही है। जब भी छापे मारी हो रही अवैध शराब पकड़ी गई।

कोतवाली खलीलाबाद थानाक्षेत्र के जूरी, पड़ोखर, फुलवरिया, बखिरा थानाक्षेत्र के परतिया, संठी, मेहदावल थानाक्षेत्र के बढ़या ठाठर, बनकसिया, केवटलिया व धर्म¨सहवा थानाक्षेत्र स्थित ¨सगहा भंडा तो कच्ची शराब का गढ़ माना जाता है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस व आबकारी दोनों ही महकमा कच्ची बंद कराने पर आमादा हो गये हैं। पिछले करीब एक पखवारे से आधा दर्जन ईंट-भट्ठों सहित तमाम गांवों में छापे मारकर पुलिस ने सैकड़ों लीटर कच्ची शराब, लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद होने के बाद कच्ची के कारोबारियों में हड़कंप मच गयी है। ¨कतु धनघटा थानाक्षेत्र के भरवल पर्वता, घोरांग, सिरसी, चपरा, छपरा मगर्बी, अशरफपुर, ढेबरी, मूडाडीहा, भरवल परवता, महुली सुक्खेपूर आदि स्थानों पर छापेमारी की गई, लेकिन अभी कारोबार पूरी तरह से ठप नही हैं।

कहना है कि पुलिस के संरक्षण में अब तक फलते-फूलते चले आ रहे कच्ची के धंधे पर खाकी वर्दी का ही कहर शुरू हो जाने से कारोबारी काफी खफा हैं। निर्वाचन आयोग के खौफ से स्थानीय पुलिस कोई भी रिस्क लेने को तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने तक कारोबारियों को भूमिगत हो जाने का रास्ता दिखाया जा रहा है। पहले चुनाव में ही उनकी अच्छी आमदनी होती थी। कच्ची की मांग दस गुना बढ़ जाने के बाद भट्ठियां जबरन बुझा दिए जाने से कारोबारी परेशान हैं।

----------------

किसी भी दशा में नहीं बनने दी जाएगी शराब

संत कबीर नगर:

पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट ने कच्ची शराब पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि चुनाव बाद भी किसी भी दशा में कच्ची शराब नहीं बनने दी जाएगी। जहां भी शिकायत मिलेगी सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.