Move to Jagran APP

रोहित, शब्बीर, राजाराम व श्यामलाल ने भरा पर्चा

By Edited By: Published: Thu, 17 Apr 2014 01:06 AM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 01:06 AM (IST)

संत कबीर नगर :

loksabha election banner

62 संत कबीर नगर संसदीय क्षेत्र से बुधवार को चार नामांकन पत्र दाखिल हुआ। इसमें कांग्रेस से रोहित पांडेय, जय हिंद समाज पार्टी के शब्बीर हुसैन, पीस पार्टी से राजाराम निषाद एवं निर्दल प्रत्याशी श्याम लाल शामिल रहे। इस प्रकार अब तक आठ प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

इस संसदीय सीट पर 12 अप्रैल से नामांकन शुरू हुआ था। पहले दिन सोलह उम्मीदवारों ने पर्चा लिया। दूसरे दिन ग्यारह ने पर्चा खरीदा और बसपा, भाजपा, सुभासपा, निर्दल सहित कुल चार लोगों ने नामांकन किया। तीसरे दिन साढ़े ग्यारह बजे जयहिंद समाज पार्टी के 41 वर्षीय शब्बीर हुसैन पुत्र अकबाल अहमद ग्राम समदा, करमा कला ने नामांकन किया। इनके साथ सराफत हुसैन, हबीबुर्रहमान, इरशाद अहमद, बदरे आलम, रईस, निसार अहमद, समीउर्र रहमान, एजाज हुसैन सर्दीदुर रहमान उपस्थित रहे। इसके बाद कांग्रेस पार्टी से 34 वर्षीय रोहित पांडेय पुत्र ऋषिकेश निवासी बनियाबारी ने एक सेट नामांकन दाखिल किया। इनके साथ पूर्व जिलाध्यक्ष मो.नाजिम खां, कुंवर राणा प्रताप, मदन नारायण सिंह, सदरुद्दीन उपस्थित थे। दो बजे के करीब पीस पार्टी के राजाराम निषाद पुत्र रामप्यारे निवासी मकदूम पुर, जहांगीर गंज आलापुर अंबेडकर नगर ने नामांकन किया। इनके प्रस्तावक के रुप में संत बलि, ओमप्रकाश, मनोज, वीरेंद्र, वेद प्रकाश जैनूद्दीन, फैज मोहम्मद, शाह आलम, त्रिभुवन, वीरेंद्र नाथ शामिल थे। अंत में निर्दल 65 वर्षीय श्यामलाल पुत्र स्व. ठाकुर निवासी औराड़ाड, अतरौरा संत कबीर नगर ने दो सेट नामांकन दाखिल किया। प्रस्तावक के रुप में रत्‍‌नेश, रामलाल, सीताराम, सुनील, शैलेंद्र, शैलेंद्र कुमार, रातधनी, गिरजा, राजेंद्र, राजेश कुमार, रामधनी ने उपस्थित रहे। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले नामांकन प्रक्रिया का जिला निर्वाचन अधिकारी भरतलाल ने निरीक्षण किया तथा एआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव ने पर्चा दाखिला की प्रक्रिया संपन्न करायी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.