Move to Jagran APP

..मोहब्बत की इसी मिंट्टी को ¨हदुस्तान कहते हैं

देवबंद (सहारनपुर) : श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में गुरुवार रात आल इंडिया मुशायरा क

By Edited By: Published: Fri, 06 May 2016 11:25 PM (IST)Updated: Fri, 06 May 2016 11:25 PM (IST)
..मोहब्बत की इसी मिंट्टी को ¨हदुस्तान कहते हैं

देवबंद (सहारनपुर) : श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मेला पंडाल में गुरुवार रात आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। शेर ओ शायरी का ऐसा दौर चला कि भोर होने तक श्रोता अदब के समुंदर में डूबे रहे।

loksabha election banner

नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में हुए मुशायरे का उद्घाटन वरिष्ठ सपा नेता शाजान मसूद ने फीता काटकर और सयुस के राष्ट्रीय सचिव कार्तिकेय राणा व सपा नेत्री प्रियंवदा राणा ने शमा रोशन की। शायर अलताफ जिया की नात-ए-पाक से शुरू हुए मुशायरे में प्रख्यात शायर डा. राहत इंदौरी ने अपने खास अंदाज में पढ़ा 'हम अपनी जान के दुश्मन को अपनी जान कहते हैं, मोहब्बत की इसी मिट्टी को ¨हदुस्तान कहते हैं'। नामचीन शायरा अंजुम रहबर का अंदाजे बयां कुछ यूं था 'मोहब्बतों का सलीका सिखा दिया मैंने, तेरे बगैर भी जीकर दिखा दिया मैंने' ताहिर फराज ने अपने अंदाज में कुछ यूं कहा 'इतना भी करम उनका कोई कम तो नहीं है, गम देकर वो पूछे है कोई गम तो नहीं है' जौहर कानपुरी ने पढ़ा 'शिर्क हो जिसमें ऐसा नहीं करते हम लोग, अपने इमान से धोखा नहीं करते हम लोग'. उर्दू जुबान पर जबरदस्त पकड़ रखने वाले शायर अशोक साहिल ने उर्दू जुबान की मिठास को कुछ यूं बयां किया 'जिसने मेरी उर्दू को दहशतगर्द कहा होगा, उसे अपनी मां का दूध भी कड़वा लगा होगा'। इकबाल अशहर के इस शेर 'मनाओ शुक्र कि आंखें कलाम करने लगीं, निजात मिल गई लफ्जों की बादशाही से' पर श्रोताओं ने खूब तालियां बजाई। तंजो मजा के शायर शरीफ भारती ने श्रोताओं को कुछ यूं गुदगुदाया 'तेरे खालू एमएलए हैं तू सबसे पंगा ले, बाइक पर हूटर लगवा ले अब थाने से क्या होगा' अलताफ जिया ने महबूब की तारीफ में पढ़ा 'पूछा किसी ने मुझसे बता ¨जदगी है क्या, मैंने कलम उठाकर तेरा नाम लिख दिया'। मुशायरे में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद डीएम पवन कुमार ने भी अपना यह कलाम 'जरा सी चोट को महसूस कर टूट जाते हैं, सलामत आइना रहते हैं चेहरे टूट जाते हैं' पेश कर खूब दाद बटोरी। इनके अलावा अकील नौमानी, अलतमश अब्बास, रूखसार बलरामपुरी, उस्मान मीनाई, अनवर अमान, मोहन मुंतजिर, सिकंदर हयात गड़बड़ व जलील निजामी ने भी अपने कलाम पेश किए। मुशायरा की सदारत सपा जिलाध्यक्ष मजाहिर हसन मुखिया व संचालन शायर नदीम फारुख ने किया। मुशायरा संयोजक तौफीक अहमद जग्गी व अजय गांधी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। मुशायरा में एमएलसी उमर अली खान के अलावा नगर के गणमान्य समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.