Move to Jagran APP

तत्परता से सुनिश्चित करें जनसमस्याओं का समाधान : डीएम

बेहट (सहारनपुर) : डीएम डा. इंद्रवीर सिंह यादव व एसएसपी नितिन तिवारी ने तहसील दिवस पर जन समस्याएं सुन

By Edited By: Published: Tue, 03 Mar 2015 10:41 PM (IST)Updated: Tue, 03 Mar 2015 10:41 PM (IST)

बेहट (सहारनपुर) : डीएम डा. इंद्रवीर सिंह यादव व एसएसपी नितिन तिवारी ने तहसील दिवस पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्तर पर कोताही न बरतें। लोगों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए। इस मौके पर 106 फरियादी पहुंचे, जिनमें से एक की शिकायत का मौके पर निस्तारण हो सका।

loksabha election banner

इस अवसर पर जनपद के पेट्रोल व एचएसडी विक्रेता संघ ने हरियाणा से भारी पैमाने पर डीजल व पेट्रोल की तस्करी की शिकायत की। मामले में क्षेत्र के कस्बा बेहट में कई स्थानों के अलावा चांडी, भांकरोड, घुन्ना महेश्वरी, ताल्हापुर, जैतपुर, भोजपुर व कोठड़ी आदि 40 स्थानों के तस्करों के नाम सहित लिखित शिकायत की गई है। संघ ने डीएसओ व फायर सर्विस को आदेश जारी कर कड़ी कार्रवाई कराने की मांग की। काशीपुर नौगांवा के रूपचंद ने ग्राम प्रधान पर गांव में विकास कार्य न कराने की शिकायत करते हुए ग्राम पंचायत को मिले बजट की जांच कराने की मांग की। कस्बे के सड़कपार मोहल्ले की विधवा मकसूदन ने पेंशन न मिलने की शिकायत की। संसारपुर के ग्रामीण सावेज, एजाज खां, हुकमचंद, तबरेज व औरंगजेब आदि ने फतेहपुर कलसिया मार्ग पर गांव में स्थित पुल के निर्माण की मांग करते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों के कारण इस जर्जर पुल पर आए दिन जाम लगा रहता है। इन लोगों ने ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाने की मांग की। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जुल्फकार व जमीर ने मिर्जापुर में किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा खुलवाने की मांग की है, वहां अभी तक सिर्फ एसबीआइ की ही शाखा है। जिसपर ग्राहकों की संख्या ज्यादा होने के कारण भीड़ रहती है। साढ़ौली भूड़ की प्रधान सोनिया ने दूसरी बार शिकायत की कि गांव में दबंगों ने बारात घर व सार्वजनिक संपत्ति पर अवैध कब्जा कर रखा है। अगर वह हटाने को कहती हैं तो जान से मारने की धमकी दी जाती है। उन्होंने कहा इसकी शिकायत वह पहले भी कई बार कर चुकी हैं। मिर्जापुर क्षेत्र के अबू बाकरपुर के सुभाष आदि ने मोहल्ले की एक महिला व दो पुरुषों पर अनैतिक कार्य कराने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। ताल्हापुर के ओमपाल ने ग्राम प्रधान पर तालाब के लिए पूर्व प्रधान द्वारा खरीदे गए खंभे बेचने का आरोप लगाते हुए जांच कराने की मांग की। नानौली गांव के लोगों ने भी तालाब से अवैध कब्जे हटवाने की मांग की। तहसील दिवस पर सीडीओ मोनिका रानी, सीएमओ डा. सईद अहमद सहित जनपद के सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.