Move to Jagran APP

एक शाम शहीदों के नाम में बच्चों ने छोड़ी छाप

By Edited By: Published: Fri, 19 Sep 2014 08:35 PM (IST)Updated: Fri, 19 Sep 2014 08:35 PM (IST)

सहारनपुर : मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नागरिक सुरक्षा कोर द्वारा आयोजित एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत दर्शकों का मन मोह लिया।

loksabha election banner

जनमंच सभागार में हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ नागरिक सुरक्षा कोर के संयुक्त निदेशक व आईजी अमिताभ ठाकुर ने फीता काटकर किया। दीप प्रज्ज्वलन डीएम इंद्रवीर सिंह यादव, एसएसपी राजेश कुमार पांडेय, नगर आयुक्त नीरज शुक्ला, एसपी एमपी ंिसह यादव, सीओ चरण सिंह, चीफ वार्डन राजेश जैन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विशिष्ट सेवाओं के लिए अभिताभ ठाकुर ने चीफ वार्डन राजेश जैन, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल भारद्वाज समेत तीन दर्जन वार्डन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सहारनपुर जैसा नागरिक सुरक्षा कोर प्रदेश के अन्य जनपदों में भी काम करे, इसके लिए शीघ्र शासन स्तर से पहल होगी।

इससे पहले राइजिंग दीवा ग्रुप ने वंदना प्रस्तुत कर किया। संतोष भारद्वाज ग्रुप ने तिरंगे के तीनों रंगों की महत्ता को अपनी प्रस्तुति के माध्यम से उकेरा। साईंनाथ एकेडमी ने सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा पर प्रस्तुति पेश की। विकलांग मो. आसिफ ने अपनी प्रस्तुति से साबित किया प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं। जेवी जैन इंटर कालेज के बच्चों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी। डीसीएसएम स्कूल, प्रियंका बजाज के दीवा ने एक के बाद एक अपनी कई प्रस्तुति दी। डिप्टी चीफ वार्डन मोहम्मद आलम, उपनियंत्रक दिनेश कुमार, प्रभागीय वार्डन अनिल शर्मा, नदीम अख्तर, राकेश जैन, अनिल भारद्वाज, हंसराज सैनी, राजेश शर्मा, अजय कौशिक, वीरसेन जैन, लईक अहमद, अल्पना तलवार, सपना ठाकुर, डा. राजवीर ंिसह वर्मा, दीपक सिंह आदि का सहयोग रहा। संचालन स्टाफ अफसर युनुस खान ने किया।

सांप्रदायिक सौहार्द को 100 सदस्यीय टीम का गठन

जनपद में सांप्रदायिक सौहार्द बनाने के लिए सहारनपुर में 100 सदस्यीय एक टीम का गठन किया गया है। जीपीओ रोड स्थित पंजाब होटल के सभागार में हुई उप्र नागरिक सुरक्षा कोर के तत्वावधान में गोष्ठी में कोर के संयुक्त निदेशक अभिताभ ठाकुर ने यह घोषणा की। यह समिति जन मानस में होने वाली अप्रिय घटनाओं से निपटने और लोगों को समझाने का कार्य करेगी। इस गोष्ठी में विभिन्न समुदायों से जुड़े लोगों, सामाजिक एंव स्वयंसेवी संगठनों, उद्योगपति, डाक्टरों के साथ ही पूर्व मंडलायुक्त आरपी शुक्ल, साहित्यकार नूतन ठाकुर, फादर जॉन वेसली सिंह, नायब शहर काजी नदीम अख्तर जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, कुलभूषण जैन, गुलशन कपूर, सुषमा बजाज, मंजू जैन आदि ने सम्बोधित किया। संचालन चीफ वार्डन राजेश जैन ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.