Move to Jagran APP

बच्चों ने दिया पशु संरक्षण का संदेश

रामपुर। बिलासपुर में मिल्टन एजूकेशनल एकेडमी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बच्चों

By Edited By: Published: Sun, 26 Apr 2015 12:02 AM (IST)Updated: Sun, 26 Apr 2015 12:02 AM (IST)
बच्चों ने दिया पशु संरक्षण का संदेश

रामपुर। बिलासपुर में मिल्टन एजूकेशनल एकेडमी में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।

loksabha election banner

कक्षा एक के बच्चों ने एनीमल कंजरवेशन के तहत अमर सिंह, दक्षप्रीत सिंह, गुरसिमरन, वंश, दिलराज व युवराज टाइगर बने जबकि मनकीरत एलिफैंट, सफल लॉयन, गुरनूर ने रैबिट का रूप धरकर पशु संरक्षण का संदेश दिया। कक्षा दो में कार्टून कैरेक्टर व जोकर में सुखन स्पाइडर मैन, हरगुन सिंह जोकर की वेशभूषा पहनी। कक्षा तीन में सेव वाटर थीम में मोहम्मद समी, किरनप्रीत कौर, रवनीत कौर, गुरदित्त सिंह, बलकरन, गुरसेवक, फैज, नवदीप, ऐशप्रीत, अनामिका, अर्चना, तनवीर, कोमल ने पानी बचाओ को लेकर विचार रखे। कक्षा चार में सेव एनवायरमेंट में जपुजी कौर ने पृथ्वी बचाओ, लवलीन ने आकाशीय बिजली, विदित ने वाटर ड्राप, हरकुंवर ने वृक्ष, सृष्टि ने सूरज समेत पर्यावरण को हरा-भरा प्रदूषण रहित रखने पर जोर दिया। कक्षा पांच में हिस्टोरिकल पर्सनैलिटी में शुभकरमन सिंह ने महाराणा प्रताप, रिशिका, वंशिका, प्रियांशी ने जोधाबाई, हनियम अकील ने मदर टेरेसा, हर्षप्रीत कौर ने लक्ष्मीबाई, अंकुर ने गांधी जी, मनप्रीत कौर ने इंदिरा गाधी, करमजोत सिंह ने भगत सिंह की वेशभूषा धारणकर वाह-वाही लूटी। विद्यालय के प्रबंधक बलवीर सिंह मल्ली एवं प्रधानाचार्य विजय खुराना ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर किरन कौर, महेन्द्र सिंह, मुशीर अहमद, हैदर खान, इमरान खान, दीपक शर्मा, सुधीर शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन अमन ज्योति कौर ने किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.