Move to Jagran APP

शिक्षकों ने जारी रखा मूल्यांकन का बहिष्कार

रामपुर। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के दूसरे दिन भी शिक्षकों ने इसका

By Edited By: Published: Tue, 31 Mar 2015 11:26 PM (IST)Updated: Tue, 31 Mar 2015 11:26 PM (IST)

रामपुर। यूपी बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के दूसरे दिन भी शिक्षकों ने इसका बहिष्कार किया। तमाम शिक्षक संगठनों ने मूल्यांकन केंद्रों पर धरना प्रदर्शन किया। सभी ने मांगे पूरी न होने तक संघर्ष को जारी रखने का एलान किया।

loksabha election banner

राजकीय रजा इंटर कालेज और राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज पर शिक्षकों ने धरना दिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि शिक्षकों की कई समस्याएं हैं, जिनपर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसलिए शिक्षक क्षुब्ध है और विरोध स्वरूप मूल्यांकन का विरोध कर रहे हैं। संयोजन नेतराम सिंह और संचालन जिला मंत्री सोमपाल सिंह ने किया। इस मौके पर नर्मदेश्वर राव, प्रेम सिंह, शैलेन्द्र सक्सेना, डॉ. नंदन प्रसाद, सचिन कुमार सिंह, एवी राव, जागीर सिंह, महावीर सिंह, अजय राठौर, नाहिद जहां, विजेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश, आरटी शर्मा, प्रभात गर्ग, राम पाल सिंह, सुनील सिंह, रमेश यादव, विशाल पुरोहित, पीयूष श्रीवास्तव आदि रहे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट के समूह में पूर्व शिक्षक विधायक राम बाबू शास्त्री ने कहा कि शिक्षकों से एकजुट रहने को कहा। उन्हें मूल्यांकन का पूर्ण बहिष्कार करने को प्रेरित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष शुभेन्द्र पाल सिंह, जिला मंत्री चितेन्द्र कुमार यदुवंशी, विजेन्द्र सिंह, प्रेम शंकर, अर्जुन कुमार, ओम प्रकाश, विजेन्द्र सिंह, सौ सिंह, गजराम सिंह, राधेश्याम, वेद प्रकाश, शिव नारायण, पीताम्बर दास, जितेन्द्र कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. महफूज अहमद ने वित्त विहीन शिक्षकों की सेवा का प्रमाणीकरण करने की मांग की। मंडलीय अध्यक्ष हरजीत सिंह पड्डा ने मानदेय की मांग पर जोर दिया। वहीं माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक महासभा के धरने में जिलाध्यक्ष महेन्द्र सिंह लोधी ने कहा कि जब तक मानदेय नहीं दिया जाता, तब तक मूल्यांकन नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर योगेश कुमार, परमेश्वरी प्रसाद, लाखन सिंह, होरी लाल, सोमपाल सिंह, नेकपाल सिंह, शांति वर्मा, हेमंत, रीता सक्सेना, साबिर हुसैन, राजेश सक्सेना, हर किशोर, शैलजा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

::::::::::::::::::::::::

महज 4858 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हुई

रामपुर : रजा कालेज और मुर्तजा कालेज में मंगलवार को

उत्तरपुस्तिकाओं की जांच शुरू की गई। पहले दिन हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कुल 4858 उत्तरपुस्तिकाओं को जांचा गया।

राजकीय मुर्तजा इंटर कालेज में हाईस्कूल की उत्तरपुस्तिकाएं जांची गई। प्रधानाचार्य और उप नियंत्रक चंद्र शेखर यादव ने बताया कि केंद्र पर हाईस्कूल की 110772 उत्तरपुस्तिकाएं को जांचने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 44 डिप्टी हेड परीक्षक और 412 परीक्षक नियुक्त हैं, जिसमें से 36 डीएचई और 253 परीक्षकों ने ड्यूटी ज्वाइन कर मूल्यांकन किया। मंगलवार को कुल 2570 उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया। उधर राजकीय रजा इंटर कालेज में इंटर की 190000 कापियों का मूल्यांकन शुरू हुआ है। प्रधानाचार्य एवं उपनियंत्रक राजेन्द्र पाल ने बताया कि मंगलवार को 2288 कापियों की जांच की गई हैं। केंद्र पर 29 डिप्टी हेड परीक्षक और 500 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं, जिनमें से 28 डीएचई और 177 परीक्षकों ने मूल्यांकन किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.