Move to Jagran APP

24 सड़कों का निर्माण कार्य सुस्त

रायबरेली, जागरण संवाददाता : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 14 सड़कों के कलेवर को बदलने का काम चल रहा

By Edited By: Published: Wed, 28 Jan 2015 06:39 PM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 06:39 PM (IST)
24 सड़कों का निर्माण कार्य सुस्त

रायबरेली, जागरण संवाददाता : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 14 सड़कों के कलेवर को बदलने का काम चल रहा है। इसके अलावा पहले बनी 14 सड़कों की रिपेयरिंग के लिए केन्द्र से कार्यो को आरंभ कराने की अनुमति व धन मांगा गया है। अनुमति मिलते ही कार्य में तेजी आएगी।

loksabha election banner

पीएमजीएसवाई विभाग को केन्द्र ने 14 सड़कों के लिये करीब 10 करोड़ उपलब्ध कराए थे। इनमें हरचंदपुर में 2.04 करोड़ से तीन सड़कें, ऊंचाहार में 3.54 करोड़ की लागत से तीन सड़कें और सरेनी में 2.18 करोड़ की लागत से दो सड़कों का निर्माण शामिल है। इसके पीएमजीएसवाई प्रथम से डलमऊ, महराजगंज व शिवगढ़ में पांच सड़कों का निर्माण करीब 3 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।

इनसेट

यह हैं सड़कें

डलमऊ ब्लाक में केसरवा रोड से पूरे झंझटा, डलमऊ उन्नाव रोड से पूरे नया, टी-8 से पूरे जवाहिर, महराजगंज ब्लाक में हैदरगढ़-रायबरेली रोड से मझगवां, हरचंदपुर ब्लाक में एल-06 दूलमपुर से पहाड़खेड़ा, एल-065 अघौरा हरचंदपुर रोड से बखवारा, ऊंचाहार ब्लाक में सराय हरदो से भीलमपुर, ऊंचाहार खरौली मार्ग से पूरे ननकू, जगतपुर-ऊंचाहार रोड सरवहदा बायां मायापुर तिवारीपुर, सरेनी ब्लाक के सरेनी-लालगंज रोड शीतलखेड़ा रोड से मदईखेड़ा लिंक रोड, भोजपुर तिवारीपुर खुर्द लिंक रोड, टी-06 से पूरे परिगहिन, शिवगढ़ ब्लाक में राजापुर से पूरे त्रिलोकी और अछई रोड से शाहपुर रोड का निर्माण किया जाना है।

'वर्तमान में केवल कुछ सड़कों में ही काम चल रहा है। चार फर्मो को काम दिया गया है। केन्द्र से धन की डिमांड भेजी गई है। धन आते ही कामों में तेजी आएगी।'

ईशम सिंह, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई, रायबरेली।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.