Move to Jagran APP

सौर उर्जा आधारित पेयजल योजना का श्रीगणेश

By Edited By: Published: Tue, 02 Sep 2014 07:28 PM (IST)Updated: Tue, 02 Sep 2014 07:28 PM (IST)

रायबरेली, जागरण संवाददाता : मंगलवार को दौरे के अंतिम दिन सोनिया गांधी जहां गईं वहां पर ग्रामीणों ने उन्हें मूलभूत जन सुविधाओं नहीं होने की बात बताई। सोनिया ने सभी की बात गंभीरता से सुनकर सिर हिलाकर समस्या निस्तारण कराने का जबाब दिया।

loksabha election banner

मंगलवार को सोनिया गांधी सबसे पहले राही ब्लाक के सनही गांव पहुंची। यहां पर एनटीपीसी सामाजिक उत्तरदायित्व निधि से एक हार्स पावर की क्षमता वाले सौर ऊर्जा आधारित पेयजल योजना की स्थापना की गई है। इसका शुभारंभ सोनिया ने पूजन के साथ किया। यहां पर विकलांग यशवंत सिंह ने उन्हें बताया कि खेतों की सिंचाई करते समय इंजन फटने से उसका बायां पैर कट गया। इस पर सोनिया ने उसे जयपुर से नकली पैर लगवाने का भरोसा दिया।

यहां पर सांसद ने ग्रामीण राजेश कुमार से गांव की आबादी पूंछी और बच्चों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लेने ली। यहां पर ग्रामीणों ने उन्हें बिजली कम आने की बात कहते हुए सौर ऊर्जा संयंत्र लगवाने की मांग की। यहां से सोनिया का काफिला नहरी चौराहे पर पहुंचा। यहां कल्लू राम ने जगतपुर रजबहा सूखा होने की बात बताई, तो अर्जुन प्रसाद व माई दीन ने उनसे नलकूप लगवाने की मांग कर डाली। औधड़नाथ गंज में कांग्रेसी रज्जू सिंह ने अपनी बीमारी का हवाला देते हुए आर्थिक सहायता व एक विकलांग कार्यकर्ता कुसुमा देवी के लिए आवास मांगा।

भदोखर में लोगों ने सोनिया से इंटर कालेज व बिजली की मांग की। यहां पर युवती कृष्णा मिश्रा ने रोते हुए अपने लिए नौकरी मांगी। यहां पर रविकांत गुप्ता ने बताया कि उनके भाई विजयकांत शिक्षक थे। मार्ग दुर्घटना में भाई की मौत के बाद विभाग भाभी नीलम को चपरासी की नौकरी दे रहा है जबकि भाभी पढ़ी-लिखी है, उन्हें शिक्षक की नौकरी मिलनी चाहिए। यहां से निकल कर सोनिया झकरासी गांव पहुंची। जहां अशोक चौरसिया के घर पहुंची। जहां गृहस्वामी ने उनका स्वागत क्रीम वाला बिस्कुट खिला कर किया। यहां मौजूद युवतियों से उन्होंने पढ़ाई व बिजली के बारे में जानकारी ली। गांव में पूर्व विधायक रमेश चंद्र शुक्ला के घर के सामने महिलाओं से समूह के बारे में पूंछा, तो महिलाओं ने समूह की जानकारी से इंकार किया। इस पर सोनिया ने गांव के एक युवक को राजीव गांधी समूह बनाने के लिए कहा। गांव के बाहर निकलते समय सोनिया ने काफिला रोक कर खेतों पर काम कर रही रामेश्वरी व फूलमती से भी हालचाल लिए। इसके बाद महिला सीता देवी के झोपड़ी में जाकर परिवार आदि के बारे में जानकारी ली। एम्स गेट पर सोनिया ने छात्र प्रशांत, अभिनव, सचिन से बिजली आपूर्ति व एम्स निर्माण की गति के बारे में पूंछा। इस पर छात्रों ने बिजली कम मिलने व एम्स निर्माण की गति धीमी होने की बात बताई। सोनिया यहां से दिवंगत सुरेंद्र कुमार पाठक के घर गई। जहां परिजनों से मिली और बच्चों के बारे में जानकारी ली। यहां से निकल कर वे कांग्रेस एमएलसी के घर पहुंचीं। यहां उन्होंने इनके परिजनों के साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से मुलाकात की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.