Move to Jagran APP

यूपी बोर्ड ने की परीक्षा केंद्र निर्धारण में बड़ी चूक

कौशांबी। यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाने को लिए डीआइओएस से रिपोर्ट मांगी गई थी।

By JagranEdited By: Published: Sun, 19 Nov 2017 01:14 AM (IST)Updated: Sun, 19 Nov 2017 01:14 AM (IST)
यूपी बोर्ड ने की परीक्षा केंद्र निर्धारण में बड़ी चूक

कौशांबी। यूपी बोर्ड परीक्षा का केंद्र बनाने को लिए डीआइओएस से रिपोर्ट मांगी गई थी। डीआइओएस की रिपोर्ट देने के बाद भी बोर्ड की ओर से मनमाने तरीके से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण कर दिया गया। परीक्षा केंद्र निर्धारण में बड़ी चूक कैसे हो गई। इसका जवाब डीआइओएस भी नहीं दे सके।

loksabha election banner

यूपी बोर्ड में परीक्षा केंद्र बनाए गए महेश्वरी प्रसाद इंटर कॉलेज आलमचंद्र में दो सौ बच्चे परीक्षा दे सकते हैं। लेकिन बोर्ड ने वहां पर 680 बच्चों के लिए केंद्र बना दिया गया है। दौ सौ की क्षमता वाले कौशांबी इंटर कॉलेज में भी 680 बच्चों के लिए सेंटर बना दिया गया है। ऐसी गड़बड़ी एक दो स्कूलों में नहीं बल्कि 49 स्कूलों में कर दी गई है। डीआइओएस से भेजी गई रिपोर्ट को दरकिनार करके सेंटर एलाट किए गए हैं। जिन विद्यालय में 200 व 400 छात्रों की परीक्षा संपन्न कराने की क्षमता थी। उन विद्यालयों मे 500 व 600 परीक्षार्थियों का सेंटर बना दिया गया।

परिषद की ओर से ऑनलाइन परीक्षा केंद्रों की सूची जारी की गई तो इसको लेकर विद्यालयों की ओर से विरोध शुरू कर दिया गया। परीक्षा केंद्र निर्धारित करने को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से की गई चूक को लेकर डीआइओएस कार्यालय में करीब 120 आपत्तियां आ चुकी है। 65 परीक्षा केंद्रों को लेकर दोगुने से अधिक आपत्तियां आने से विभागीय अधिकारी भी हैरान है। सेंटर निर्धारण को लेकर अब स्थानीय स्तर पर सूची तैयार किए जाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। इस सूची को जिला स्तरीय समिति के अनुमादन के बाद माध्यमिक शिक्षा परिषद को भेजा जाएगा।

डीआइओएस के पास भी नहीं है जवाब

परीक्षा केंद्र निर्धारण को लेकर हुई चूक के सवाल का जवाब डीआइओएस सत्येंद्र ¨सह के पास भी नहीं है। वे इसे माध्यमिक शिक्षा परिषद की चूक बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर विद्यालयों की जांच के बाद ही जिला स्तर से परीक्षा केंद्रों में छात्रों के बैठने का निर्णय लिया गया था। इसको लेकर क्या चूक हो गई। इसकी जानकारी नहीं है। वह इसे तकनीकी कमी भी मान रहे।

बढ़ सकते हैं परीक्षा केंद्र

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा केंद्र निर्धारण करने को लेकर डीआइओएस कार्यालय की रिपोर्ट को नजर अंदाज किया है। ऐसे में विद्यालयों में अधिक छात्रों को भेज दिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जिले में करीब 25 परीक्षा केंद्र और बन सकते हैं। इसको लेकर डीआइओएस कार्यालय जिला स्तर पर प्रस्ताव पारित कर बोर्ड को जानकारी देगा।

कहां कितने छात्र

विद्यालय क्षमता अधिक छात्र

महगांव इंटर कॉलेज 500 290

ब्रह्मचारी इंका तिल्हापुर 300 251

नेशनल इंटर कॉलेज 400 437

महेश्वरी प्रसाद इंका आलमचंद 200 680

देशबंधु इंका वैशकांटी 400 327

जिला पंचायत इंका पश्चिमशरीरा 300 236

दिलीप ¨सह इंका वाकरगंज 500 217

कृषक इंका हिनौता 300 276

जवाहर लाल इंका सरसवां 300 633

कौशांबी इंका कौशांबी 200 680

कौशांबी उमा विद्यालय कोठी 160 210

संतनागा निरंकारी हिसामपुर माढ़ो 300 664

हनुमान इंका अझुवा 300 597

गांधी मेमोरियल दारानगर 300 738

रणजीत पंडित इंका शहजादपुर 300 437

सरदार बल्लभ भाई सरायअकिल 350 399

विठ्ठल भाई उदिहिन 300 251

बनवारीलाल गौतम सरायअकिल 220 299

श्रीमती कृष्णा इंका शाखा 450 254

गंगा प्रसाद साहू कड़ा देवीगंज 520 274

सर्वजीत ¨सह इंका नोहरी का पूरा 410 202

जय मां दुर्गा इंका अमिरतापुर 460 271

महादेव बाल कन्या उमा अंबाई 410 206

स्व. जनार्दन प्रसाद इंका 260 297

राजकीय आश्रम पद्धति करारी 300 353

राजकीय हाईस्कूल अमिरतापुर शून्य 633


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.