Move to Jagran APP

गले मिले, सेंवई खाई, बोले ईद मुबारक भाई

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : बदन पर नए लिबास और चमकते चेहरे। अल्लाह से ईद की खुशी देने की शुक्रगुजार

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Jun 2017 12:48 AM (IST)Updated: Tue, 27 Jun 2017 12:48 AM (IST)
गले मिले, सेंवई खाई, बोले ईद मुबारक भाई
गले मिले, सेंवई खाई, बोले ईद मुबारक भाई

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : बदन पर नए लिबास और चमकते चेहरे। अल्लाह से ईद की खुशी देने की शुक्रगुजारी और हर फिजां में तारी हो रही इत्र की खुशबू। हर कदम ईदगाह की ओर। नमाज का वक्त होने से पहले सफ में शामिल हो जाने की जल्दी। ईद-उल-फितर की ऐसी ही रंगत सोमवार को नजर आई।

loksabha election banner

पूरे एक महीने का रोजा रखने के बाद नबी ने यह मुबारक दिन बख्शा तो रोजेदार बाग-बाग थे। सुबह से ही तैयारियां। अब्बू सफेद लिनिन कुर्ता पहनकर दरवाजे पर खड़े थे। बच्चे रंग-बिरंगे पोशाक में गुलदस्ते की तरह सजे थे। अरे..यह क्या चच्चू अब तक रेडी नहीं हुए। इतने में चच्चू भी सजधज कर आ गए। सब चल पड़े ईदगाह की ओर। वहां हजारों लोग जमा थे। कतार पर कतार लगती जा रही थी। जिसे जहां जगह मिली बैठ गए। इसके बाद ठीक वक्त पर ईद की नमाज पढ़ी गई। अल्लाह से अपने घर-परिवार के साथ ही मुल्क की तरक्की व अमन चैन की दुआएं भी मांगी गईं। इस साल बेहतर बरसात हो यह दुआ भी की गई।

नमाज के बाद बाहर निकले तो गले मिलने का सिलसिला चल पड़ा। एक दूसरे से मुसाफा भी मिलाया गया। इत्र लगाया गया। इसके बाद अपने घर का रुख कर गए। उनके घर में जहां सेंवई की खुशबू जश्न का डंका बजा रही थी, वहीं मसाले में डूबे काबुली चने के छोले जी ललचा रहे थे। दही-बड़े और उस पर हरे धनिया की पत्तियां क्या खूब खिल रही थीं। बगल में कोल्ड ¨ड्रक व गिलास देख मन को सुकून मिल रहा था। एक दूसरे के घर पहुंचकर इन लजीज पकवानों को स्वाद लेने का सिलसिला देर रात तक चला। जिले में शहर से लेकर देहात तक हर ओर ईद मुबारक..ईद मुबारक की गूंज रही।

------

जनप्रतिनिधि व अफसरों ने बांटी खुशियां

प्रतापगढ़ : शहर के भुलियापुर ईदगाह पर ईद के मौके पर जनप्रतिनिधि व आला अफसर भी पहुंचे। जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, नगर पालिका अध्यक्ष हरि प्रताप ¨सह, डीएम शरद कुमार ¨सह, एसपी शगुन गौतम, सभासद मोहम्मद इश्तियाक, मुहीबुल आरफीन, एमएलसी के मीडिया प्रभारी मुक्कू ओझा, पूर्व सभासद हिमायत उल्ला बन्ने, सपा के आशुतोष पांडेय, अनीश नाजिश आदि ने ईद की खुशियां बांटी।

--------

इधर नमाज..उधर आरती

प्रतापगढ़ : जिले की कौमी एकता बेमिसाल रही है। इस बार ईद सोमवार को पड़ने से नमाज और आरती का सुखद संयोग बना। भुलियापुर ईदगाह में जहां नमाज हुई, वहीं इसके ठीक पीछे सई तट पर मां बेल्हा देवी धाम में मेला लगा व आरती पूजन हुआ। सोमवार और शुक्रवार को धाम में विशाल मेला लगता है। दोनों धर्मों के लोगों ने इबादत करके सामाजिक समरसता का पैगाम दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.