Move to Jagran APP

आदर्श पुस्तकालय के रूप में विकसित होगा राजकीय जिला पुस्तकालय : सीडीओ

प्रतापगढ़ : सीडीओ महेंद्र बहादुर ¨सह ने कहा है कि जीआईसी परिसर में स्थापित राजकीय जिला पुस्तकालय को

By Edited By: Published: Sun, 28 Aug 2016 12:12 AM (IST)Updated: Sun, 28 Aug 2016 12:12 AM (IST)
आदर्श पुस्तकालय के रूप में विकसित होगा राजकीय जिला पुस्तकालय : सीडीओ

प्रतापगढ़ : सीडीओ महेंद्र बहादुर ¨सह ने कहा है कि जीआईसी परिसर में स्थापित राजकीय जिला पुस्तकालय को आदर्श पुस्तकालय के रूप में विकसित किए जाने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और प्रशासन की यह कोशिश होगी कि यह प्रदेश का आदर्श पुस्तकालय बने। वह शनिवार को नवगठित जिला पुस्तकालय समिति की पहली बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

loksabha election banner

सीडीओ ने कहा कि पुस्तकालयों का योगदान ज्ञानार्जन के क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है। जिस समाज में जितने अधिक पुस्तक प्रेमी होते है वह समाज उतना ही सुसंस्कृत होता है। उन्होंने बताया कि इस जिला पुस्तकालय की 13 शाखाएं ग्राम पंचायतों में स्थापित है। हर ग्राम पंचायत स्तर के पुस्तकालय में 800-800 पुस्तकें, 13 मैगजीन, समाचार पत्र, रोजगार समाचार पत्र की व्यवस्था है। उन्होंने बताया कि पट्टी के तरदहा ग्राम पंचायत, शिवगढ़ के दहेरकला, सदर के टेऊंगा, बाबा बेलखरनाथ धाम के प्रेमधरपट्टी एवं उड़ैयाडीह, लक्ष्मणपुर के रेड़ी और देवली, मांधाता के सहेरूवा, गौरा के सुजहा, बिहार के बेधनगोपालपुर, रामपुर संग्रामगढ़ के ¨ढगौसी, बाबागंज के पूरेझाउ, सड़वा चंद्रिका के बासूपुर में यह विस्तार पटल स्थापित है। इसके अलावा 26 ग्राम पंचायतों में जिला पुस्तकालय के विस्तार पटल की स्थापना का प्रस्ताव शासन स्तर पर भेजा गया है और इनकी स्वीकृति शीघ्र ही मिलने की संभावना है।

सीडीओ ने अन्य ग्राम पंचायतों के प्रधानों से कहा है कि अगर वह अपने गांव में राजकीय जिला पुस्तकालय की शाखा विस्तार पटल के रूप में खुलवाना चाहते है तो इस आशय का प्रस्ताव ग्रामसभा की बैठक में पास करा कर जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष के यहां प्रस्तुत करें। सीडीओ ने ईओ नगर पालिका पुस्तकालय परिसर की सफाई कराने का निर्देश दिया। सोलर पैनल लगाने का प्रस्ताव पुस्तकालयाध्यक्ष से मांगा है। सीडीओ ने पुस्तकालयाध्यक्ष को निर्देश दिया है कि जिला पुस्तकालय समिति में डीडीओ, डीपीआरओ, डीपीओ, डीएसओ, सीएमओ को बतौर आमंत्रित सदस्य सम्मिलित किया जाए।

पुस्तकालयाध्यक्ष श्याममूर्ति शुक्ल, डायट के प्राचार्य नरेंद्र शर्मा, डिप्टी बीएसए ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव, डीओ पीआरडी अशोक कुमार चौरसिया, पेंशनभोगी संघ के विनोद कुमार पांडेय, विध्यांचल ¨सह, जिला सूचना अधिकारी जेएन यादव, जिला पंचायत के प्रतिनिधि राम अचल वर्मा, पीबी कालेज के डा. शिवकुमार ¨सह, जीआइसी प्राचार्य उमेश कुमार, महिला मंगल दल की रंजना विश्वकर्मा, जिला पुस्तकालय संघ के प्रतिनिधि सुधीर रंजन द्विवेदी, नेहरू युवा केंद्र के समन्वयक समर बहादुर ¨सह, इंडियन पब्लिक लाइब्रेरी मूवमेंट के विवेक, अनुराग, आलोक, समाजसेवी आरएन पुष्पजीवी आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.