Move to Jagran APP

सपा नेता के भतीजे की हत्या में छह नामजद

प्रतापगढ़ : देवसरा थाना क्षेत्र के दफरा गांव में बुधवार की रात सपा नेता के भतीजे की गोली मार कर की ग

By Edited By: Published: Thu, 23 Oct 2014 07:03 PM (IST)Updated: Thu, 23 Oct 2014 07:03 PM (IST)

प्रतापगढ़ : देवसरा थाना क्षेत्र के दफरा गांव में बुधवार की रात सपा नेता के भतीजे की गोली मार कर की गई हत्या में छह लोगों को नामजद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन सफलता नहीं मिली। हत्या में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया है।

loksabha election banner

दफरा गांव के पूर्व प्रधान प्रेमचंद्र गुप्ता को बुधवार की शाम सदहा गांव निवासी राकेश यादव, गधियावां निवासी रामश्लोक पांडेय आदि ने जमकर मारापीटा था। इसकी जानकारी होने पर सपा नेता विजय यादव के भतीजे राजीव यादव (22) पुत्र सत्य प्रकाश यादव, भाई विनोद यादव प्रेमचंद्र गुप्ता के घर पहुंचे और पूरी तरह मदद का आश्वासन दिया। वहां से राजीव, विनोद, बीडीसी धीरेंद्र प्रताप समेत आधा दर्जन लोग रात लगभग आठ बजे बाइक से घर लौट रहे थे। आरोप है कि इतने में सायरन बजाती हुई कार से राकेश यादव, रामश्लोक पांडेय आदि पहुंचे और ओवरटेक करके सपा नेता के भतीजे राजीव को रोक लिया। कार से उतरते ही राजीव को गोली मार दी। गोली चलते ही राजीव के साथ रहे लोग इधर-उधर भाग निकले। खून से लथपथ राजीव वहीं तड़प रहा था। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो हमलावर भाग निकले। इसके बाद साथ रहे राजीव के चाचा विनोद आदि मौके पर पहुंचे और घायल राजीव को सीएचसी अमरगढ़ ले गए। वहां से रेफर होने पर सीएचसी पंट्टी लाया गया, यहां डाक्टरों ने राजीव को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर सीएचसी पट्टी में कार्यकर्ता जुटने लगे। कुछ देर बाद परिजन शव लेकर घर चले गए।

पुलिस ने मृतक के चाचा विनोद यादव की तहरीर पर सदहा निवासी राकेश यादव पुत्र राम अभिलाष, उसके भाइयों बृजेश व कैलाश, अजय यादव पुत्र राकेश यादव, गधियावां निवासी रामश्लोक पांडेय पुत्र जगन्नाथ, चालक कल्लू पुत्र अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। आरोपियों की तलाश में पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन फरार थे। इस मामले में पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, आरोपियों की बोलेरो, टै्रक्टर, बाइक को कब्जे में ले लिया है।

-----

मृतक के चाचा की तहरीर पर छह आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें ने दबिश दे रही हैं। हत्या में प्रयुक्त कार को कब्जे में ले लिया गया है।

-ब्रजेश कुमार मिश्र, एएसपी पूर्वी

---

खेत में छिपकर चाचा आदि ने बचाई जान

-ग्रामीणों के दौड़ने पर भागे थे हमलावर

-निशाने पर थे सपा नेता विजय

प्रतापगढ़ : सपा नेता के भतीजे की हत्या करने वाले हमलावर साथ रहे आधा दर्जन अन्य लोगों की जान लेने पर अमादा थे। उनकी नीयत भांप कर अन्य लोगों ने खेत में छिप कर जान बचाई थी।

पंट्टी क्षेत्र के सदहा गांव निवासी सपा नेता विजय यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। सियासी रूप से विजय का क्षेत्र में प्रभाव है। छोटे मोटे मामले विजय अपने स्तर से सुलझा देते थे। इससे गांव का राकेश यादव विजय से रंजिश रखता था। बुधवार को जब दफरा के पूर्व प्रधान प्रेमचंद्र को राकेश आदि ने मारा पीटा तो विजय के भतीजे राजीव, भाई विनोद आदि उसे मदद का भरोसा देने पहुंच गए। यह बात राकेश को नागवार गुजरी और फिर राकेश ने रामश्लोक पांडेय के साथ मिल कर सपा नेता के परिजनों को सबक सिखाने की ठान ली।

मामला को भांपते हुए विजय के भतीजे राजीव यादव, भाई विनोद यादव, चचेरे भाई सुनील यादव, बीडीसी मेंबर धीरेंद्र प्रताप, चंद्रशेखर, शैलेंद्र यादव, श्याम बहादुर दूसरे रास्ते से घर जा रहे थे। लेकिन पीछा करके राकेश, राम श्लोक आदि ने कुछ दूर बाद ही घेर लिया और बाइक चला रहे राजीव को गोली मार दी। इसके बाद ललकार कर यह कह रहे थे कि जितने लोग है, सभी को गोली मार दी। यह सुनकर राजीव के साथ रहे लोग बाइक छोड़ कर पास में धान के खेत में छिप गए। हमलावर उन्हें तलाश रहे थे, इतने में फायर की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े। ग्रामीणों के दौड़ने के कारण राजीव के साथ रहे अन्य लोगों की जान बच सकी। चर्चा यह भी थी कि हमलावर यह जान रहे थे कि साथ में विजय यादव भी है। संयोग रहा कि विजय यादव पूर्व सांसद सीएन सिंह के साथ सैफई मुख्यमंत्री से मिलने गए थे।

---

पोस्टमार्टम हाउस पर सियासियों का जमावड़ा

प्रतापगढ़ : सपा नेता के भतीजे के शव के पोस्टमार्टम के दौरान यहां सियासियों का जमावड़ा लगा रहा।

गुरुवार को भोर के वक्त पुलिस ने सदहा गांव से राजीव का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय पर भेज दिया। सुबह से ही यहां सियासी इकट्ठा होने लगे थे। सदर विधायक नागेंद्र सिंह यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्य, सपा जिलाध्यक्ष भइयाराम पटेल, महिला आयोग की सदस्य रेहाना सिद्दीकी, दिनेश सिंह डगैता, पूर्व सांसद सीएन सिंह के बेटे प्रशांत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव, पूर्व प्रमुखपति सभाजीत यादव, वासिक खान, अनीस, अमरपाल यादव समेत तमाम लोग मौजूद थे।

पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे एंबुलेंस से सदहा ले जाया जाने लगा, सपा नेता विजय यादव फफक कर रो पड़े। सदर विधायक व अन्य लोगों ने उन्हें संभाला। उधर, पोस्टमार्टम के पहले शव का एक्सरे कराया गया।

--------

पूरी रात पुलिस को करनी पड़ी मशक्कत

-सपा नेता के आने से बाद भेजा शव को

-सदहा में सपा नेताओं ने पहुंचकर परिजनों को बंधाया ढांढस

प्रतापगढ़ : बुधवार की रात गोली मारकर की गई सपा नेता के भतीजे की हत्या के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया। मामला कहीं दूसरा रूप न ले ले, इसे लेकर पूरी रात पुलिस अफसर सतर्क रहे।

बुधवार को रात लगभग नौ बजे परिजन राजीव का शव लेकर सीएचसी से घर चले गए। शव पहुंचते ही चीख पुकार मच गई। शव को देखकर लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा तो पुलिस के हाथ पांव फूल आए। सीओ एमपी सलोनिया के साथ के साथ पंट्टी कोतवाल सभाजीत मिश्र सहित सर्किल के थानों की फोर्स सदहा पहुंच गई। जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त फोर्स बुला ली गई। पुलिस अधीक्षक अनंतदेव, एएसपी पूर्वी ब्रजेश मिश्र भी सदहा पहुंचकर परिजनों को ढाढस बधंाते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा करते हुए माहौल को सामान्य करने का प्रयास करते रहे।

सभी लोग विजय यादव का सैफई से आने का इंतजार कर रहे थे। भोर में ल गभग चार बजे पूर्व सांसद सीएन सिंह के साथ विजय यादव घर पहुंचे तो यहां का माहौल फिर गमगीन हो उठा। इसके बाद में पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

घटना की जानकारी होने पर रात में ही एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपालजी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमाशंकर यादव, पूर्व प्रमुख पति सभापति यादव, सपा नेता पप्पू यादव, केशकर कौशल, अखिलेश जायसवाल, प्रधान संघ देवसरा के अध्यक्ष उमाशंकर यादव सहित अन्य लोगों ने पहुंचकर परिजनों को ढ़ाढस बंधाया।

------------

शव घर पहुंचने पर माहौल हुआ गमगीन

प्रतापगढ़ : पोस्टमार्टम के बाद दोपहर के वक्त राजीव का शव घर पहुंचा तो फिर माहौल गमगीन हो उठा। मृतक राजीव की मां कर्मावती देवी रो-रोकर बेहाल थीं। महिलाएं उन्हें संभालने में जुटी हुई थी। मृतक के बाबा पूर्व प्रधान रामअजोर, पिता सत्यप्रकाश, चाचा विजय यादव व मृतक के बडे़ भाई संजीव सहित घर के अन्य लोगों का भी रो-रोकर हाल बेहाल था। ग्रामीण व सपा नेता परिजनों को समझाने-बुझाने में लगे थे। लगभग आधे घंटे बाद अंत्येष्टि के लिए शव इब्राहिमपुर घाट ले जाया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष संतोष कुमार दुबे फोर्स सहित शव यात्रा में इब्राहिमपुर घाट तक गए।

------

सीआरपीएफ का बर्खास्त जवान है मुख्य आरोपी

प्रतापगढ़ : सपा नेता के भतीजे राजीव यादव की हत्या का मुख्य आरोपी राकेश यादव सीआरपीएफ का बर्खास्त सिपाही बताया जा रहा है। राकेश सदहा गांव का ही रहने वाला है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.