Move to Jagran APP

केंद्रीय योजनाओं में यूपी सरकार लगाती रही अड़ंगा : मेनका

पीलीभीत : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार क

By Edited By: Published: Fri, 20 Jan 2017 11:00 PM (IST)Updated: Fri, 20 Jan 2017 11:00 PM (IST)
केंद्रीय योजनाओं में यूपी सरकार लगाती रही अड़ंगा : मेनका
केंद्रीय योजनाओं में यूपी सरकार लगाती रही अड़ंगा : मेनका

पीलीभीत : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने कहा कि प्रदेश की समाजवादी सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं में हमेशा अड़ंगा लगाती रही, इसीलिए जनता को जनहितकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सका। कहा कि हमारी सरकार मिडडे मील व हाट कुक आदि देती है पर प्रदेश की मशीनरी जनता तक नहीं पहुंचने देती। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को केंद्र सरकार 3 हजार रुपये देती है परंतु यूपी सरकार मात्र 100 रुपये देती है। अगर दूसरे प्रदेश की तरह यहां भी विकास कराया जाता तो जनता का यह हाल नहीं होता।

loksabha election banner

श्रीमती गांधी ने हजारा के सिद्धनगर में कहा कि महिलाओं की केंद्र सरकार ने काफी ¨चता की। मैंने 450 गरीब कन्याओं की शादियां कराई। सिलाई, कढ़ाई, कंप्यूटर प्रशिक्षण के जरिए सैकड़ों लोगों को रोजगार से जोड़ने का कार्य किया। हजारा क्षेत्र के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण केंद्र खुलवाया जाएगा। जिले के गरीबों को एक करोड़ से अधिक का रुपया इलाज के लिए देने का दावा किया। मुद्रा योजना से जिले में 45 करोड़ रुपया ऋण दिलाने, 8400 शौचालय दिलाने एवं 4500 सोलर लाइटें लगवाने की बात कही। बाढ़ पीड़ित लोगों के घाव भरने के लिए प्रधानमंत्री बीमा योजना को सबसे सफल योजना बताते हुए कहा कि नदी फसल खा जाए या बीज न जमे हर तरह से मुआवजा मिल जाएगा। अब तक 40 करोड़ किसान इस योजना का लाभ ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि विकास चाहते हो तो पूरे प्रदेश में भाजपा के विधायक चुनने होंगे। प्रदेश में भी हमारी सरकार होगी तो सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। भाजपा प्रत्याशी बाबूराम पासवान ने कहा कि अगर आप सबने मौका दिया तो बिना किसी लोभ लालच के 24 घंटे सेवा को तैयार रहूंगा। इस मौके पर कमलकांत, रोहिताश पांडेय, दीपक पांडेय, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, प्रपुल्ल मिश्र, परमजीत ¨सह, अमरीक ¨सह, भोले मिश्र, सतनाम ¨सह, मंगू, राजू आचार्य, संतराम विश्वकर्मा सहित काफी लोग थे।

हजारा: शुक्रवार को ट्रांसक्षेत्र के सिद्धनगर, राघवपुरी, टाटरगंज, कबीरगंज व रामनगर में केंद्र की भाजपा सरकार की जनहित की योजनाओं का बखान किया। जनसभाओं के उपरांत भाजपा नेता इंद्रदीप ¨सह बटन के निवास पर भोजन किया। इस मौके पर हरप्रीत ¨सह, योगेश श्रीवास्तव टुन्ना, पद्म ¨सह, जवाहर लाल, रमेश वर्मा, सतनाम ¨सह, अजमेर ¨सह, हर¨जदर ¨सह मान, प्रेमचंद, अमरीक ¨सह, गुरदेव ¨सह, कुलवंत ¨सह मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.