Move to Jagran APP

कार्यों के प्रति उदासीनता बर्दाश्त नहीं

पीलीभीत : जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने कहा कि कार्यों में उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्

By Edited By: Published: Tue, 01 Sep 2015 09:20 PM (IST)Updated: Tue, 01 Sep 2015 09:20 PM (IST)

पीलीभीत : जिलाधिकारी मासूम अली सरवर ने कहा कि कार्यों में उदासीनता कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। राजस्व संबंधी शिकायतों का अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण करें। निस्तारण के दौरान दोनों पक्षों की मौजूदगी भी सुनिश्चित होनी चाहिए।

loksabha election banner

मंगलवार को सदर तहसील में एसडीएम सुरेंद्र बहादुर यादव की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान राजस्व, पुलिस, विकास विभाग, बिजली, नगर पालिका, लोक निर्माण विभाग, जल निगम, पूर्ति विभाग आदि से संबंधित 52 प्रार्थना पत्र पेश हुए। तहसील दिवस में सीओ सिटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

बीसलपुर : मंगलवार को जिलाधिकारी मासूम अली सरबर की मौजूदगी में तहसील दिवस प्रारंभ हुआ। उमस भरी गर्मी होने के बाबजूद तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ उमड़ी रही। तहसील दिवस में जिलाधिकारी के आने के कारण फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण किए जाने हेतु सभी विभागों के अफसर मौजूद रहे। अधिकांश समस्याएं राजस्व व पुलिस विभाग से संबंध में छायी रही। साथ ही बिजली से संबंधित समस्याओं के प्रार्थनापत्र भी लोगों ने जिलाधिकारी को दिए। तहसील दिवस में डीएम, एसपी जेके शाही के अलावा प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला विद्यालय निरीक्षक जेके वर्मा, डीएसओ रमन मिश्रा, डीसीओ राजेश्वर ¨सह, जिला कृषि अधिकारी डा अवधेश मिश्रा, उप आयुक्त मनरेगा शिवाकांत द्विवेदी, एसडीएम बृजपाल ¨सह, सीओ सुबेग ¨सह सिद्वू, तहसीलदार नन्हें लाल, अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र प्रताप, अध क्षक ठाकुरदास, थाना प्रभारी केपी ¨सह यादव, थानाध्यक्ष बिलसण्डा राजेश यादव सहित कई विभागों के अफसर मौजूद रहे।

पूरनपुर: अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की संख्या एक सौ एक जा पहुंची लेकिन 7 लोगों की ही शिकायतों का मौके पर निस्तारण होने से अन्य शिकायतकर्ता मायूस रहे। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रा.वि. एवं जू.हा.स्कूल खीरी नौ बरामद, प्रा.वि.नौरंगाबाद, जू.हा.स्कूल टांडा गुलाबराय, प्रा.वि.रूद्रपुर की रसोईयों लड़ैती देवी, दीपा देवी, लज्जावती, सुशीला देवी, विमला देवी, कामेश्वरी, रामश्री, नीलम, लौंगा, सोमवती ने उन लोगों को 10-11 माह से मानदेय नहीं मिलने से आर्थिक संकट से दुखी हैं। शासन के आदेश के बाद भी मानदेय 15 सौ न देकर एक हजार दिया जाता है। मदरसा मैनेजर एसोसिएशन पदाधिकारियों साबिर अली रजवी, दिलदार अहमद खां ने भारत सरकार द्वारा संचालित पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना वर्ष 2014-15 की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों के खाते में न आने तथा इसकी शिकायत को अल्पसंख्यक अधिकारी द्वारा फर्जी ढंग से निस्तारित करने की शिकायत की। कलीनगर में गाटा संख्या 507 रकबा 0.607 हेक्टेयर व गाटा संख्या 69 रकबा 0.450 हे. में आवास बनाने पर रोक लगाने की मांग मुकेश यादव, लालाराम, राजेन्द्र राठौर, दुर्वेश कुमार सहित अन्य कई लोगों ने की है। नगर के मुकेश गुप्ता, जगदीश कनौजिया, अनुराग ¨सह, अमन बाजपेई, राजवीर, पुनीत आदि ने नगर के सर्राफा व्यापारी तनु खंडेलवाल और उसके पिता अनिल खंडेलवाल ने अनेक लोगों का लाखों रुपया एवं जेवर हड़पने की रिपोर्ट दर्ज होने पर भी गिरफ्तारी की मांग तथा फर्जी वारिसान निरस्त किए जाने और उसके मकान की रजिस्ट्री पर रोक लगाने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.