Move to Jagran APP

धूमधाम के साथ हुआ वसंत का आगाज

जागरण संवाददाता, नोएडा : ऋतुओं के राजा वसंत का आगाज हुआ तो हर किसी ने उसके स्वागत में पलक पांवड़े बिछ

By Edited By: Published: Fri, 12 Feb 2016 08:05 PM (IST)Updated: Fri, 12 Feb 2016 08:05 PM (IST)
धूमधाम के साथ हुआ वसंत का आगाज

जागरण संवाददाता, नोएडा : ऋतुओं के राजा वसंत का आगाज हुआ तो हर किसी ने उसके स्वागत में पलक पांवड़े बिछा दिए। जगह-जगह सरस्वती पूजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चे, महिलाएं व बुजुर्गो ने बढ़चढ़कर सरस्वती की पूजा-अर्चना की। मंदिरों में भी सरस्वती पूजा विधि-विधान से संपन्न हुई।

loksabha election banner

शहर के विभिन्न आरडब्ल्यूए ने सेक्टरों में सरस्वती पूजन की खास तैयारी की थी। सभी जगह बड़े ही धूमधाम से वसंत का स्वागत किया गया। लोगों ने एक दूसरे को वसंत पंचमी उत्सव की बधाइयां भी दी।

इंदिरा गांधी कला केन्द्र में वसंत प्रतियोगिता :

सोसायटी फॉर स्पोर्ट एंड कल्चरल एडवासमेंट व लियो क्लब नोएडा की ओर से शुक्त्रवार को सेक्टर- 6 के इंदिरा गाधी कला केंद्र में पंचम नोएडा बसंत महोत्सव मनाया गया। इस दौरान प्रतियोगिता की चैंपियन ट्रॉफी मॉडर्न स्कूल, सेक्टर 11 ने जीता। पंचशील बालक इंटर कालेज दूसरे और महामाया बालिका इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। सक्षम स्कूल को चौथे और धर्म पब्लिक स्कूल को पाचवें स्थान की ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

करीब चार घटे तक चले इस रंगारंग सास्कृतिक कार्यक्रम में नोएडा- ग्रेटर नोएडा के 20 स्कूलों ने राजस्थान, उत्तराखण्ड, यूपी, तमिल नाडु, पंजाब समेत विभिन्न राज्यों से जुड़े लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीराम मित्र मण्डल के प्रेजिडेंट धर्मपाल गोयल और लायन्स क्लब के सुनील निगम ने किया। जबकि पुरस्कार वितरण देश के पूर्व रक्षा सचिव योगेन्द्र नारायण और वर्ल्ड ऑफ़ वन्डर के असोसिएट डायरेक्टर शमीम अनवर ने किया। इस दौरान मॉडर्न स्कूल के प्रिंसिपल नीरज अवस्थी, उत्तराखंड सास्कृतिक संस्था के अध्यक्ष योगेन्द्र ममगाई, फादर स्टीफन, श्रीराम मित्र मण्डल के महासचिव मुन्ना शर्मा, लायन्स क्लब नोएडा के उपाध्यक्ष उमेश कुमार व संस्था की अध्यक्ष विमलेश शर्मा, संयोजिका इंद्रा चौधरी, उपाध्यक्ष राजेश्वरी त्यागराजन, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुच्छल, सुभाष अग्रवाल, सन्तोष शर्मा, लियो क्लब नोएडा के चेयरमैन डॉ निमेश, सचिव आदित्य श्रीवास्तव, सलाहकार सी एस भोगल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

महामाया बालिका इंटर कालेज : यहां प्रधानाचार्या प्रतिभा चौधरी के साथ कालेज की शिक्षिकाओं व छात्राओं ने मिलकर विधि-विधान पूर्वक सरस्वती पूजा की। इस दौरान छात्राओं ने कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।

सरला चोपड़ा डीएवी स्कूल :

यहां भी वसंत पंचमी उत्सव धूम-धाम से मनाया गया। प्रधानाचार्या आइपी भाटिया ने छात्रों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं। छात्र-छात्राओं ने कई तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया।

सूर्या संस्थान :

वसंत पंचमी उत्सव का खुमार पूरे शहर पर छाया रहा। सूर्या संस्थान में सुबह 10 बजे हवन पूजन के बाद वाणी वंदना प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विजयी छात्रों को ट्राफी व अन्य प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

लिटिल एंजलस स्कूल, सेक्टर 22- यहां कार्यक्रम की शुरुआत विद्या की देवी सरस्वती की वंदना से हुई। इसके बाद बच्चों ने कविता व भाषण प्रस्तुत किए। बच्चों ने पीले रंग के वस्त्र पहन कर पीला खाना खाकर बसंत पंचमी का त्योहार मनाया। प्रधानाचार्या दीक्षा जोशी ने छात्रों को शुभकामना दी।

सलारपुर में हुआ सांस्कृतिक गायन :

सलारपुर स्थित राजीव कालोनी में भारती मिथिला सहयोग समिति ने सरस्वती पूजन महोत्सव धूमधाम से मनाया। इस दौरान मैथिली, भोजपुरी व अन्य गायक-गायिकाओं का जमावड़ा लगा। कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा, विधायक विमला बॉथम व सांसद सतीश गौतम को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। मुख्य संरक्षक जितेन्द्र पाठक, एसएस झा, पवन ठाकुर, घनश्याम झा, सीएन ठाकुर, धर्मेन्द्र पाठक, मिथिलेश राय, हरेराम झा व अन्य लोग मौजूद थे।

वैशाली कला केंद्र सेक्टर-56:

वैशाली कलाकेन्द्र नामक संस्था ने सेक्टर 56 में सरस्वती पूजा का कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें स्कूली बच्चे, महिलाएं, युवा व बुजुर्ग भी शामिल हुए। संस्था की अध्यक्ष ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि पूजन के बाद बच्चों ने मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी। इस दौरान प्रवीन अरन, पुष्पांजली जोशी, वर्षा दास, राहुल, सिद्धार्थ किशोर, आनंद आदि शामिल थे।

सनातन धर्म मंदिर :

सेक्टर 19 स्थित सनातन धर्म मंदिर में सरस्वती पूजन विधि-विधान के साथ किया गया। संगीत बजाकर वीणावादिनी की पूजा भी की गई। इस दौरान जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को कॉपी-पैन्सिल का वितरण भी किया गया। इस दौरान संजय बाली, सुशील भारद्वाज, एनके अग्रवाल, रामकुमार, एसकेएस राणा, टीएन गोबिल, आरके गोबिल, प्रमोद रंगा, चंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.