Move to Jagran APP

सफाई कम, दिखावा ज्यादा

जागरण संवाददाता, नोएडा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में कई जगह लोगों ने झाड़ू उठाई और सफाई की। लोग

By Edited By: Published: Fri, 03 Oct 2014 02:55 AM (IST)Updated: Thu, 02 Oct 2014 07:43 PM (IST)
सफाई कम, दिखावा ज्यादा

जागरण संवाददाता, नोएडा : स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहर में कई जगह लोगों ने झाड़ू उठाई और सफाई की। लोगों का जोर स्वयं सफाई करने के बजाय दूसरों को जागरूक करने पर ज्यादा रहा। यही वजह रही कि शहर भर में चले इस अभियान का उतना असर दिखाई नहीं दिया, जितना दिखाई देना चाहिए था। बहरहाल शोला न सही, चिंगारी ही सही, लोगों में दिखाई तो दी। अब जरूरत है, इसे बुझने से बचाने के साथ चिंगारी को शोला बनाने के लिए हवा देने की।

loksabha election banner

सांसद ने कराई कई जगह सफाई

प्रधानमंत्री के आह्वान पर सांसद डा. महेश शर्मा ने शहर में कई जगह सफाई कार्यक्रम संचालित कराया। उन्होंने स्वयं झाडू़ उठाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। सुबह साढ़े नौ बजे निठारी में पानी की टंकी के पास, दस बजे सेक्टर-12 में राजकीय इंटर कॉलेज के पास, 11 बजे ईएसआइ अस्पताल, साढ़े 11 बजे सेक्टर-62 टॉट माल मार्केट और 12 बजे सेक्टर-61 में शॉप्रिक्स मॉल के पास सांसद ने सफाई कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

सड़क और गलियों में की सफाई

हरौला गांव के पास सड़क व गलियों की सफाई की गई। अभियान में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व नागरिकों शामिल हुए। इस मौके पर संकल्प लिया गया कि देश को वर्ष 2019 तक गंदगी मुक्त करेंगे। इस मौके पर भाजपा के सदस्य प्रदेश कार्यसमिति कैप्टन विकास गुप्ता, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, पूनम सिंह, दीपक विग, दिनेश यादव, राजू अवाना, किशन अवाना, अनुज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

सौ घंटे सफाई करने की ली शपथ

चेतराम शर्मा बी-एड कॉलेज में वर्धमान गैस एजेंसी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने शपथ ली कि वे एक वर्ष में कम से कम सौ घंटे सफाई करेंगे। इसके बाद कॉलेज से लेकर गांव की कई गलियों में सफाई की गई। कार्यक्रम के दौरान एजेंसी संचालक रचना यादव ने कहा कि सफाई को बढ़ावा देने के लिए एजेंसी की तरफ से लड़कियों के स्कूल में शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। कार्यक्रम में इंडियन ऑयल के डीजीएम यादवेंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक रोमाना किदवई, मुख्य प्रबंधक पवन सरीन, रेणुका शुक्ला, सदरपुर के ग्राम प्रधान मुनेश सैनी, सुरेंद्र प्रधान, प्रताप चौहान व बबलू चौहान सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

पार्क और रास्तों की हुई सफाई

सेक्टर-82 में लोगों ने गांधी जयंती के मौके पर स्वच्छ भारत अभियान के तहत सेक्टर के अंदर सफाई की। सेक्टर के पाकेट सात में बड़ों से अधिक बच्चे सफाई करते दिखाई दिए। सफाई करने वालों में एनके सोलंकी, मुन्ना चौधरी, संजय चौहान, संतोष शुक्ला, प्रदीप यादव, आरएस बिष्ट और ओम थापा सहित तमाम लोग शामिल थे।

सामुदायिक केंद्र में की सफाई

सेक्टर-35 आरडब्ल्यूए ने सेक्टर के लोगों के साथ मिलकर सेक्टर के सामुदायिक केंद्र की सफाई और धुलाई की। इसके साथ पार्क व सड़कों की भी सफाई की गई। इस कार्य में एसके वैद, एमपी सिंह, राजीव जैन, मनोज गुप्ता, गौरव सौंधी, जीआर चौहान, एके भटनागर, अशोक झा, सुरेंद्र और मनोज सहित काफी लोगों ने सहयोग किया।

सफाई करने का लिया संकल्प

सेक्टर-52 में स्वच्छता अभियान चलाने के साथ लोगों ने संकल्प लिया कि वे न सिर्फ अपने घर में, बल्कि घर के आसपास और सार्वजनिक स्थानों पर सफाई का पूरा ख्याल रखेंगे। इस मौके पर गांधी जी के विचारों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान अमरीश त्यागी, अशोक शर्मा, राजू प्रधान, मनोहर लाड, वीके त्यागी, मुनेश त्यागी, केपी सिंह, मेहरचंद, सरोज तुली, निश्चल चूड़ामणि और ओपी चौहान सहित काफी लोग मौजूद रहे।

सबकी झाड़ू रही साफ

जासं, नोएडा : शहर भर में चले सफाई अभियान के बाद भी सभी लोगों की झाडू साफ दिखाई दे रही थी। क्या ऐसा संभव है कि दिन भर सफाई के बाद भी झाड़ू बिल्कुल नई रहे। ऐसा हो या न हो, लेकिन नोएडा में तो ऐसा ही रहा है। यहां झाड़ू लगाने वाले लोगों की झाडू पूरी तरह साफ रही। आलम यह रहा कि कुछ लोगों ने तो सिर्फ दिखावा करने के लिए झाड़ू हाथ में ली। वहीं, अधिसंख्य लोग ऐसे थे, जहां वहां सफाई कर रहे थे, जहां सुबह के समय नोएडा प्राधिकरण सफाई करा चुका था। इसके बाद साफ हो चुकी सड़कों पर झाडू लगाकर सफाई करने का नाटक खूब किया गया। लोग सिर्फ अपना चेहरा दिखाने के लिए झाडू लेकर आगे की तरफ बढ़ते रहे। यह अलग बात है कि इस झाडू से सफाई की बात तो दूर, एक तिनका तक नहीं हटाया गया। स्थिति यह रही कि लोग स्वच्छ भारत अभियान का मजाक उड़ाते नजर आए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.