Move to Jagran APP

हे, अमर सेनानी तुम्हें प्रणाम

जानसठ : गुरुवार को शहीदी दिवस के अवसर पर ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक पर कस्बे के लोगों ने कार्यक्र

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Mar 2017 12:32 AM (IST)Updated: Fri, 24 Mar 2017 12:32 AM (IST)
हे, अमर सेनानी तुम्हें प्रणाम

जानसठ : गुरुवार को शहीदी दिवस के अवसर पर ब्लाक परिसर स्थित शहीद स्मारक पर कस्बे के लोगों ने कार्यक्रम आयोजित कर शहीद सरदार भगत ¨सह, राजगुरू व सुखदेव की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर नमन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे खतौली विस विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि विभिन्न त्यौहारों की तरह ही देशवासियों को शहीदी दिवस मनाना चाहिए। ताकि बच्चे उन शहीदों की अमर गाथा को जान लें। कार्यक्रम का संचालन पुष्पराज और अध्यक्षता पूर्व सैनिक बीआर धीमान ने की। सरदार अजीत ¨सह, परवेंद्र भड़ाना, विभा ¨सह, रजनीश सैनी, दीपेश गुप्ता एडवोकेट, प्रदीप कांबोज, मनोज वर्मा, विकास दीप, मंगल ¨सह गुर्जर, रितूराज गुर्जर, मनोज सैनी व राजकुमार आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

बुढ़ाना : निरंजन मार्केट में प्रात: यज्ञ में पूर्णाहुति के बाद शहीदे आजम भगत ¨सह, राजगुरू व सुखदेव के चित्रों पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धाजंलि दी गई। वक्ताओं ने शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। डीसीडीएफ चेयरमैन सुबोध त्यागी, ब्लाक प्रमुख अजीत ¨सह बबलू, रालोद नेता सुरेन्द्र सहरावत, जिला पंचायत सदस्य रामनाथ ¨सह, अवनीश चौधरी, संदीप उजलायन, ओमप्रकाश, गिरिश, विजय, मनोज, यशवर्धन व शिवम समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

मोरना : तीर्थ नगरी शुक्रताल स्थित श्री परमधाम न्यास गौशाला में धर्म क्रांति कारी गुरू चंद्रमोहन महाराज की प्रेरणा से बलिदान दिवस पर आयोजित हवन यज्ञ में मंत्रोचारण के बीच शहीद भगत ¨सह, राजगुरू व सुखदेव को शत-शत नमन किया गया। लोकपाल पूनम, राजवीरी, सुनीता, सत्यवती, सुमन, ममतेश, मोनू, राजेन्द्र, सुनील, विपिन, अरूण व उपेंद्र आदि मौजूद रहे। गुरुकुल संस्कृत महाविद्यालय में स्वामी आनंदवेश जी महाराज के सानिध्य में हवन हुआ। भाजपा युवा नेता अमित राठी, आचार्य इंद्रपाल आर्य, प्रधानाचार्य प्रेमशंकर मिश्र, राणा शास्त्री, पुनीत, रवि, विशाल, मुकेश मलिक, विजयवीर आदि मौजूद रहे। भोकरहेड़ी में रालोद नेता सुमित सहरावत व भोपा में भाजपा नेता डा. वीरपाल निर्वाल के नेतृत्व में युवाओं ने शहीदों को नमन किया। नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विकास पंवार, शहीद भगत¨सह एकता मंच के संस्थापक अनमोल रतन छाबड़ा, जिला युवा समन्वयक राजेश कुमार जादौन, राज्य प्रशिक्षक प्रमोद चौधरी, प्रशिक्षक विरेंद्र अग्रवाल ने शहीदों के जीवन पर प्रकाश डाला। राष्ट्रीय सेवा युवा को दिग्विजय, आरती, पूजा रानी, रेणु, राहुल, प्रवीण, र¨वद्र कुमार, नितिन, मनदीप व पूजा आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.