Move to Jagran APP

सड़कों पर बिखरी है नंगी मौत, जरा संभलकर चले

मेरठ : शहर की सड़कों पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए सलाह है कि जरा संभलकर चलें। शहर की गली गली और म

By Edited By: Published: Fri, 29 May 2015 01:57 AM (IST)Updated: Fri, 29 May 2015 01:57 AM (IST)
सड़कों पर बिखरी है नंगी मौत, जरा संभलकर चले

मेरठ : शहर की सड़कों पर यात्रा करने वाले लोगों के लिए सलाह है कि जरा संभलकर चलें। शहर की गली गली और मुख्य मार्ग सभी पर बिजली के ट्रांसफार्मर खुले पड़े हैं। इनके चारो ओर लगे सुरक्षा जाल गायब है। ट्रांसफार्मर के पास 11 केवी हाइटेंशन तथा 440 वोल्ट की लाइनें खुली रहती हैं, वहीं कंट्रोल पैनल भी लगे हैं। ट्रांसफार्मर के एक ओर 11 केवी की हाइटेंशन लाइन रहती है तथा दूसरी ओर 440 वोल्ट की लाइनें खुली रहती हैं। वहीं पर कंट्रोल पैनल होता है। इस इलाके में बिजली के ये सभी तार व पैनल खुले रहते हैं। इसी कारण ट्रांसफार्मर को सुरक्षा जाल से घेरकर रखा जाता है ताकि कोई व्यक्ति अथवा पशु उसकी चपेट में न आ सके। माधवपुरम, शास्त्रीनगर, गंगानगर, पांडवनगर, मंगलपांडेय नगर, सैनिक विहार, शताब्दीनगर, साकेत, बेगमपुल से कचहरी द्वार तक जाने वाली आबू नाला पटरी हो या फिर भूमिया का पुल, लिसाड़ी गेट, ब्रह्मपुरी आदि शहर के मुहल्ले, सभी स्थानों पर हालात गंभीर हैं।

loksabha election banner

अफसरों को ठेकेदार का इंतजार

दरअसल पूरे शहर में बिजली ढांचे के सुदृढ़ीकरण के लिए केंद्र सरकार की आरएपीडीआरपी योजना के बी पार्ट के तहत लगभग 300 करोड़ रुपये का कार्य होना है। जिसमें जर्जर सिस्टम व ओवरलोड को समाप्त करके शहर में बिजली हादसों को समाप्त करना है। इस कार्य का टेंडर हो चुका है। लिहाजा बिजली अधिकारी अब ठेकेदार द्वारा काम शुरू करने का इंतजार कर रहे हैं।

इन्होंने कहा..

मेरठ समेत चार शहरों में आरएपीडीआरपी बी पार्ट के तहत सुधार कार्य होना है। टेंडर जारी किया जा चुका है। एजेंसी ने काम किन कारणों से शुरू नहीं किया, इसकी जांच की जाएगी।

विजय विश्वास पंत, एमडी पश्चिमांचल।

दैनिक जागरण के एक जागरुक पाठक ने माधवपुरम सेक्टर एक में मंगलम भवन के पास लगे ट्रंासफार्मर का मामला हम तक भेजा है। ट्रांसफार्मर का चारों तरफ का जाल टूटा पड़ा है जिसके चलते कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। लेकिन बिजली विभाग जागने के लिए तैयार नहीं है। शायद उसे बड़ी घटना का इंतजार है।

दैनिक जागरण के एक और जागरुक पाठक शताब्दीनगर के संतोष राय ने शहर के कई हिस्सों में दिन में भी जलती रहने वाली स्ट्रीट लाइटों के फोटो हम तक भेजे हैं। उनका कहना है कि रात में भले महकमा स्ट्रीट लाइटों के लिए बिजली न दे लेकिन दिन में भरपूर बिजली मिलती है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.