Move to Jagran APP

संस्कारशाला परीक्षा ने भरा उत्साह का सागर

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : महानगर में बुधवार को जागरण संस्कारशाला की परीक्षा हुई। लगातार छह साल से

By Edited By: Published: Thu, 08 Dec 2016 02:27 AM (IST)Updated: Thu, 08 Dec 2016 02:27 AM (IST)
संस्कारशाला परीक्षा ने भरा उत्साह का सागर

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : महानगर में बुधवार को जागरण संस्कारशाला की परीक्षा हुई। लगातार छह साल से आयोजित संस्कारशाला परीक्षा में इस बार मंडल के चार जिलों के 42,871 बच्चे सम्मिलत हुए। मुरादाबाद के 22 स्कूल में 16,922 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। संस्कारशाला परीक्षा के प्रति बच्चों में उत्साह रहा। दैनिक जागरण अखबार में पूर्व में प्रकाशित लेखों के आधार पर सवाल पूछे गए। परीक्षा छूटते ही बच्चों के चेहरे चमकते दिखाई दिए। बुकलेट हाथ में लेकर खुशी से उछलते हुए कक्ष से बाहर निकले। स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों का सागर भरने के लिए नैतिक, पारिवारिक, सामाजिक, राष्ट्रीय मूल्यों व इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी की समझ इस परीक्षा ने बढ़ाई है। बच्चों ने बुकलेट में दिए गए वैकल्पिक सवालों का जवाब ओएमआर शीट पर दिया।

loksabha election banner

संस्कारशाला परीक्षा में कक्षा तीन से 12वीं तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें देश सेवा के लिए समर्पित रहे सेनाध्यक्ष व फील्ड मार्शल मानेकशॉ से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। मानेकशॉ को लेकर दैनिक जागरण में पूर्व में ही लेख प्रकाशित हो चुका था। मानेक शॉ का सवाल तीनों ही वर्गो की परीक्षा में पूछा गया। परीक्षा छूटी तो बच्चों में फील्ड मार्शल से जुड़े सवाल को लेकर चर्चा रही। बोले-वाकई जागरण ने ऐसे ज्ञान से परिपक्व किया है, जिसके बारे में इस परीक्षा से पहले नहीं जानते थे। कक्षा तीन से पांचवी, छठी से आठवीं व नवीं से 12वीं तक अलग-अलग श्रेणियों में बांटकर परीक्षा हुई। हर श्रेणी में अलग-अलग सवाल पूछे गए। परीक्षा में परिवार में मिलजुलकर रहना क्यों आवश्यक है? शहर के प्रति अपने कर्तव्यों को हम कैसे निभा सकते हैं? धर्म निरपेक्षता क्या है? महिला अधिकार से क्या समझते हैं? समेत हर स्तर के वह सवाल जागरण संस्कारशाला में पूछे गए जिनसे हम दैनिक जीवन से गुजरते हैं। प्रधानाचार्यो ने परीक्षा को बेहतर ढंग से आयोजित कराने में सहयोग किया।

--------------

सेंट मिराज स्कूल कांशीराम नगर

सेंट मिराज स्कूल में 575 बच्चों ने परीक्षा दी। इस स्कूल के बच्चों में संस्कारशाला परीक्षा को लेकर इतनी उत्सुकता दिखी कि पूरे स्कूल के बच्चों ने परीक्षा देकर रिकार्ड बनाया। प्रधानाचार्या रेखा अग्रवाल का सहयोग रहा।

-----------------

कृष्णा बाल विद्या मंदिर दिल्ली रोड

कृष्णा बाल विद्या मंदिर में 785 बच्चों ने परीक्षा दी। कक्षा 3 से 12वीं तक तीनों ही श्रेणियों में इस स्कूल के बच्चों ने पंजीयन कराए थे। प्रधानाचार्य ओमप्रकाश समेत शिक्षकों का सहयोग रहा।

----------------

साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज जीएमडी रोड

साहू रमेश कुमार कन्या इंटर कालेज जीएमडी रोड में 816 बच्चों ने परीक्षा दी। बच्चों ने पूर्व में जागरण में प्रकाशित लेखों की तैयारी की और परीक्षा में सम्मिलत हुए। प्रधानाचार्य अर्चना साहू ने व्यवस्थाओं में भूमिका निभाई।

---------------

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल मंडी बांस

महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल में 443 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। अक्टूबर व नवंबर में जागरण में प्रकाशित लेखों को भलिभांति पढ़ा समझा और अपने विवेक से सवालों के जवाब दिए। प्रधानाचार्या रश्मि ठाकुर के निर्देशन में परीक्षा हुई।

----------

स्प्रिंग फील्ड्स कालेज दिल्ली रोड

स्प्रिंग फील्ड्स कालेज दिल्ली रोड पर 231 बच्चों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। लेखों में वह तथ्य सब थे, जो जागरण संस्कारशाला परीक्षा में पूछे गए। प्रधानाचार्य नीरू सरन के सहयोग रहा।

---------

ग्रीन मिडोज स्कूल पीटीसी द्वितीय

ग्रीन मिडोज में 653 बच्चों ने परीक्षा दी। कक्षा 3 से 12वीं तक के बच्चों ने इस परीक्षा में हिस्सा लेकर संस्कारों का ज्ञान बढ़ाया। प्रधानाचार्य डॉ.सीमा सिंह के संयोजन में परीक्षा हुई।

---------------

आकांक्षा विद्या पीठ इंटर कालेज मिलन विहार

आकांक्षा विद्या पीठ इंटर कालेज में 743 बच्चे जागरण संस्कारशाला परीक्षा में सम्मिलत हुए। इस परीक्षा को लेकर बच्चों ने जागरण में प्रकाशित लेखों के आधार पर तैयारी की थी। प्रधानाचार्य हिमांशु यादव मौजूद रहे।

-------------

अंबिका प्रसाद इंटर कालेज दौलतबाग

अंबिका प्रसाद इंटर कालेज में 425 परीक्षार्थियों ने परीक्षा देकर संस्कारों की कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास किया। दैनिक जीवन से जुड़े सवालों में कहां हम चूक करते हैं, इसको लेकर ज्ञान बढ़ा तो बच्चों को खुशी हुई। प्रधानाचार्य डॉ. मनोज कुमार के निर्देशन में यह परीक्षा हुई।

--------

अम्तुल्स पब्लिक स्कूल प्रिंस रोड

अम्तुल्स पब्लिक स्कूल में 720 बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा को लेकर बच्चों को स्कूल में पहले से ही तैयारी कराई गई थी। प्रधानाचार्या अनिता खान ने बच्चों को संस्कारशाला का महत्व भी बताया।

-------------------

आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल बुद्धि विहार

आर्यन्स इंटरनेशनल स्कूल में 488 बच्चों ने परीक्षा दी। बच्चों ने दैनिक जागरण में प्रकाशित लेख में जो पढ़ा उसे से संबंधित सवाल परीक्षा देख खुश हुए। प्रधानाचार्य हेमंत झा के सहयोग से परीक्षा हुई।

---------

विल्सोनिया कालेज सिविल लाइंस

विल्सोनिया कालेज में 314 बच्चों ने परीक्षा दी। बच्चों ने परीक्षा को लेकर ग्रुप स्टडी की थी। प्रधानाचार्य आशीष संतराम समेत शिक्षण से जुड़ा स्टॉफ मौजूद रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.