Move to Jagran APP

दो दिन शेष, सुस्ती छोड़ करें वोटिंग

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी के लिए वोटिंग व डिस्कशन के दो दिन बाकी हैं। अगर इसमें पिछड़

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 02:17 AM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 02:17 AM (IST)
दो दिन शेष, सुस्ती छोड़ करें वोटिंग

जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : स्मार्ट सिटी के लिए वोटिंग व डिस्कशन के दो दिन बाकी हैं। अगर इसमें पिछड़े तो जिंदगी भर पछताना पड़ेगा। आप आने वाली पीढि़यों का सुनहरा भविष्य चाहते हैं तो वोटिंग करके स्मार्टनेस दिखाएं। नगर निगम शिविर कार्यालय, साइबर कैफे, अपने मोबाइल व कंप्यूटर सिस्टम से वेबसाइट पर जाकर जमकर वोटिंग करें। जनता को अगर स्मार्ट सिटी बनाने में साझेदारी निभानी है तो सुस्ती छोड़नी ही पड़ेगी। अपना शहर स्मार्ट सिटी बनेगा तो बच्चों को रोजगार, अव्वल दर्जे की शिक्षा के द्वार खुलेंगे। इतना ही नहीं सफाई, बिजली, टै्रफिक सुधार व संचार क्रांति में बड़े शहरों की सूची में शुमार हो जाएगा। आपके वोट से ही प्रथम चरण की टॉप-20 की सूची में शहर के शामिल होने को मजबूती मिलेगी। करीब 27 हजार के पार वोटिंग पहुंच गई, लेकिन यह दूसरे शहरों से कम है। डिस्कशन भी 1600 लोगों ने किया है। तीस नवंबर तक जमकर वोटिंग करें तभी स्मार्ट सिटी का सपना साकार होगा।

loksabha election banner

--------

::इनसेट::

ऐसे करें ऑन लाइन वोटिंग

1-सर्वप्रथम द्व4द्दश्र1.द्बठ्ठ पेज को सर्च करें।

2- द्व4द्दश्र1.द्बठ्ठ के पेज पर रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन चयन करें तथा निर्देशित प्रक्रिया पूरी करते हुए रजिस्ट्रेशन करें।

3-रजिस्ट्रेशन के पश्चात उक्त साइट के पेज पर पोल का ऑप्शन प्राप्त होगा, जिसे सर्च करके क्लिक करें।

4- पोल क्लिक करने के बाद 'स्मार्ट फीचर्स ऑफ मुरादाबाद स्मार्ट सिटी' व 'एरिया बेस्ड डेवलपमेंट' का ऑप्शन प्राप्त होगा।

5- फीचर्स ऑफ स्मार्ट सिटी मुरादाबाद को क्लिक करें, इसमें 10 फीचर्स में प्राथमिकता के अनुसार किसी एक का चयन करें।

6- चयनित ऑप्शन को सबमिट कर दें।

7-इसी प्रकार 'एरिया बेस्ड डेवलपमेंट' ऑप्शन को क्लिक करें। इसमें 06 विकल्प में किसी एक को चयनित करके सबमिट कर दें।

8-इस प्रकार आपका पोल पूर्ण हुआ।

-----------------------

::इनसेट::

इन फीचर्स में किसी एक पर करें वोटिंग

-टै्रफिक एंड ट्रांसपोर्टेशन

-वाटर सप्लाई

-सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

-ड्रेनेज सिस्टम

-24 घंटे बिजली

-हेल्थ केयर

-ग्रीन/ ओपन स्पेस

-रिक्रिएशन जोन

-सेफ्टी एंड सिक्योरिटी

-स्पेशल जोन

---------

::इनसेट::

इन एरिया में किसी एक पर करें वोटिंग

-एरिया 1: टाउनहाल (गुरहट्टी, स्टेशन रोड, चौमुखापुल व कटरा)

-एरिया 2: नवाबपुरा(जामा मस्जिद, जिगर कालोनी, बंगलागांव)

-एरिया 3: असालतपुरा (ईदगाह, लाजपतनगर, पीरगैब)

-एरिया 4: करूला (लाकड़ी फाजलपुर बाइपास, आजाद नगर)

-एरिया 5: पीलीकोठी (सिविल लाइंस, रामगंगा विहार, आशियाना, हिमगिरी)

-एरिया 6: प्रकाश नगर (खुशहालपुर, बुद्धिविहार, नया मुरादाबाद)

---------------

फोटो-वर्जन

दो दिन शेष बचे हैं, जनता को अपने शहर को स्मार्ट बनाने के लिए वोटिंग जरूर करनी चाहिए। आपका एक-एक वोट ही स्मार्ट सिटी की टॉप-20 सूची में शामिल कराने के लिए मदद करेगा। वोटिंग और डिस्कशन दोनों में 30 नवंबर तक ऑन लाइन सहभागिता निभाएं।

-वीना अग्रवाल, महापौर।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.