Move to Jagran APP

नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत

जेएनएन, भोजपुर : थाना क्षेत्र के गांव रानी नांगल में पुराने कपड़े के गोदाम में युवती का शव मिलने से स

By Edited By: Published: Thu, 03 Sep 2015 01:44 AM (IST)Updated: Thu, 03 Sep 2015 01:44 AM (IST)
नवविवाहिता की संदिग्धावस्था में मौत

जेएनएन, भोजपुर : थाना क्षेत्र के गांव रानी नांगल में पुराने कपड़े के गोदाम में युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को कब्जे में ले लिया है।

loksabha election banner

तसलीम अंसारी एवं फईम अंसारी का गांव के बीच में पुराने कपड़े का गोदाम है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गोदाम में युवती का शव बांस के सहारे टिका देखा, युवती के गले में दुपट्टा बंधा था। ग्रामीणें ने शव की पहचान गांव के शाकिर अंसारी की बेटी नाजुक (20) के रूप में की। युवती की पहचान होने पर परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ ठाकुरद्वारा एसएन सिंह एवं थानाध्यक्ष सुनील कुमार भी आ गए। पुलिस अफसरों ने परिवार वालों से युवती के संबंध में जानकारी ली। पुलिस ने शाकिर की तहरीर पर गांव निवासी सुलेमान और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस मौत के कारणों की बारीकी से जांच कर रही है।

----

साइड आइटम की स्टोरी -----------

हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी

भोजपुर : नाजुक की मौत के मामले में जहां परिवार वाले आत्महत्या की बात बता रहे हैं, वहीं ग्रामीण और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो हत्या ऑनर किलिंग भी हो सकती है। नाजुक के प्रेम संबंध गांव में रहने वाले सुलेमान से थे। नीची जाति का होने के कारण परिवार वाले उसका विरोध करते थे। जिद्दी स्वभाव की नाजुक किसी भी हालत में सुलेमान को छोड़ने को तैयार नहीं थी, लिहाजा परिवार वालों ने आनन फानन में उसकी शादी फुरकान से कर दी। शादी के दूसरे ही दिन वह ससुराल से वापस आ गई। सोमवार रात परिवार वालों को खाना खिलाने के बाद वह चारपाई पर सोई थी। रात 12 बजे के आसपास अचानक चारपाई से गायब हो गई थी। परिवार वाले उसे तलाश रहे थे। सुबह उसका शव बांस के सहारे टिका मिला।

-----------------------

पहेली बनी युवती की हत्या

-नाजुक की शादी बीती 10 अगस्त को नया गांव कासिमपुर रोड कांठ निवासी फुरकान से हुई थी। परिवार वालों ने बताया कि शादी के अगले ही दिन नाजुक का पति फुरकान शराब पीकर आ गया, जिसे देखकर नाजुक मायके आ गई थी। परिजनों के समझाने और पति के बुलाने पर भी वह ससुराल जाने को राजी नहीं हुई। मायके वाले लगातार नाजुक को ससुराल भेजने के लिए प्रयास कर रहे थे, लेकिन नाजुक ससुराल जाने को तैयार नहीं थी।

---------

आनर किलिंग की तरफ भी मुड़ी जांच

-प्रथम दृष्टया पुलिस की जांच में आनर किलिंग का मामला भी सामने आ रहा है। लिहाजा पुलिस ने परिवार वालों को भी संदेह के घेरे में लिया है। सुलेमान से नाजुक का मिलना जुलना शादी के बाद उसके परिवार वालों को पसंद नहीं था। सुलेमान के कारण ही नाजुक ससुराल नहीं जा रही थी लिहाजा उसके मायके वाले भी परेशान थे।

------------------------------

हत्या की ओर चुगली करते बिंदु

- नाजुक के गले में बंधी डोरी जिससे उसने खुदकशी की, वह उसका वजन नहीं उठा सकती।

-जिस बांस पर फंदा लगाया गया वह भी बहुत कमजोर था।

-शव घुटनों के बल मिला, जिससे आत्महत्या की बात की पुष्टि नहीं होती।

-गले में लिपटा दुपट्टा भी ढीला मिला। जिससे साफ पता चलता है कि नाजुक की हत्या कहीं और करके शव यहा डाला गया।

------------------------

---------

युवती की हत्या की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वैसे तो नामजदगी भी संदिग्ध लगती है।

-एसएन सिंह, सीओ, ठाकुरद्वारा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.