Move to Jagran APP

सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति का जज्बा

मुरादाबाद । महानगर में गणतंत्र दिवस की धूम रही। शिक्षक संस्थाओं में ध्वजारोहण के उपरांत विविध सांस्क

By Edited By: Published: Wed, 28 Jan 2015 02:18 AM (IST)Updated: Wed, 28 Jan 2015 02:18 AM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में दिखा देशभक्ति का जज्बा

मुरादाबाद । महानगर में गणतंत्र दिवस की धूम रही। शिक्षक संस्थाओं में ध्वजारोहण के उपरांत विविध सांस्कृति कार्यक्रम हुए।

loksabha election banner

तीर्थकर महावीर यूनिवर्सिटी में कुलाधिपति सुरेश जैन ने ध्वजारोहण किया। विवि की सुरक्षा टुकड़ी ने सलामी दी। राष्ट्रगान के बाद कंचन गुप्ता ने देशभक्ति गीत जबकि प्रो. राकेश द्विवेदी ने नारी की स्थिति पर विचार रखे। यहां विपिन जैन, रवि जैन, अर्चना जैन, अर्पित जैन, धीरज शुक्ल, सुषमा भदौरिया आदि मौजूद रहे। आरएसडी एकेडमी में रोटरी क्लब सेंट्रल के अध्यक्ष डॉ. गौरव कुमार व प्रधानाचार्य डॉ. जी कुमार ने ध्वजारोहण किया। गांधी नगर पब्लिक स्कूल में अध्यक्ष आरके सिंघल ने ध्वजारोहण किया। आइएफटीएम के कुलाधिपति राजीव कोठीवाल ने समारोह में ध्वजारोहण किया। एमएच कॉलेज में प्राचार्य प्रो. हरबंश दीक्षित, दयानंद ग‌र्ल्स कॉलेज में प्रबंध समिति के अध्यक्ष उमाकांत गुप्त, गोकुलदास ¨हदू ग‌र्ल्स कॉलेज की प्राचार्य डॉ. शशि अरोरा ने ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया। पीएमएस पब्लिक स्कूल में प्रबंधक जेके गोयल, स्प्रिंग फील्ड कालेज, शिरडी साई पब्लिक स्कूल, ग्रीन मीडोज स्कूल, अम्तुल्स पब्लिक स्कूल, बोनी एनी पब्लिक स्कूल, आरआरके स्कूल, किडस प्लेनेट प्ले स्कूल, बचपन प्ले स्कूल में प्रधानाचार्य व प्रबंधक ने ध्वजारोहण किया।

रामचंद्र शर्मा कन्या इंटर कालेज, केसीएम स्कूल, रानी प्रीतम कुंवर स्कूल, लिटिल वंडर स्कूल, फाउंडेशन प्ले स्कूल, सन सिटी पब्लिक स्कूल, सरस्वती आदर्श विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, आरएन इंटर कालेज, हैविट मुस्लिम इंटर कालेज, कौशल्या इंटर कालेज में भी ध्वजारोहण हुआ।

मूंढापांडे: क्षेत्र में गणतंत्र दिवस पर कार्यक्रमों की धूम रही। थाने, पीएचसी, दौलरा मदरसे, प्राइमरी स्कूल प्रथम व द्वितीय, गोपालजी पेट्रोल पंप, चमरौआ व ईलर रसूलाबाद, प्राइमरी स्कूल डिलारा रायपुर में ध्वजारोहण किया गया।

अगवानपुर : वनस्थली बालिका इंटर कालेज, गंगा देवी कन्या इंटर कालेज, जैकब हाइस्कूल, पंडित सोरेन लाल इंटर कालेज, एसएस इंटर कालेज, एकता पब्लिक स्कूल, श्री गुरु जम्बेश्वर राय स्कूल, जेएस पब्लिक स्कूल, बाबूराम मैमोरियल उच्चतर माध्यमिक स्कूल, पंवार, आरके, एमके इंटर कालेज, रुकमणी हायर सेंकेडरी, एसएसबी पब्लिक स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, स्टैंडर्ड चिल्ड्रेन स्कूल, केबी इंटर कालेज, आदर्श पब्लिक स्कूल, भगवती इंटर कालेज, एचएएसबी जूनियर हाइस्कूल, मदरसा रहबरे इस्लाम में ध्वजारोहण किया गया।

-----------

इनसेट

उल्टा फहरा दिया राष्ट्रीय ध्वज फोटो..600

पाकबड़ा, जासं: नंगला नीडर गंाव के प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा ही उल्टा करके फहरा दिया गया। सुबह से लेकर शाम तक राष्ट्रीय ध्वज यूं ही फहरता रहा, लेकिन किसी की नजर नहीं पड़ी। ग्रामीणों ने बताया कि हेडमास्टर भूपेंद्र सिंह की लापरवाही से ही यह कार्य हुआ। बसपा कार्यालय पर पूर्व विधायक ग्रीश चंद ने ध्वजारोहण किया। महलकपुर माफी में प्रियंका पब्लिक स्कूल, रतनपुर कला मे एएचएम इंटर कालेज में भी ध्वजारोहण हुआ।

------

सामाजिक संगठनों ने भी तिरंगे को सलामी

मुरादाबाद, जासं : गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति, भारत सेवा समिति, जिला कांग्रेस कमेटी, इंडियन यूथ कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, सूचना का अधिकार, नेहरू युवा मंडल, राजपूताना क्षत्रिय महासभा, मदरसा कुरानुल हदीस, नेहरू युवा केंद्र संगठन, मद्य निषेध विभाग, भारत की कम्युनिस्ट पार्टी, सरस्वती खादी ग्रामोद्योग संस्थान, जय दुर्गा शिक्षा सामाजिक संस्थान, युवा लोक जनशक्ति पार्टी, रामगंगा विहार सेवा एवं विकास समिति, खिदमत ए खल्क वेलफेयर सोसाइटी, उत्तर प्रदेश तृणमूल कांग्रेस, मुरादाबाद जागृति मंच, इसीएचएस पालीक्लीनिक, महात्मा ज्योतिबा फूले सेवा संस्थान, मुस्लिम राष्ट्रीय मंच, शहर अमन कमेटी, जमीयत उलेमा शहर, नागरिक सुरक्षा कोर, उद्योग व्यापार मंडल, नव युवक सेवा समिति, निर्मल नारी सेवा संस्थान, अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन, प्रांतीय होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा संघ, युवा राष्ट्रीय लोकदल, नीमा वेलफेयर एसोसिएशन, ¨हदू युवा वाहिनी, रोटरी क्लब मुरादाबाद सिविल लाइंस, इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद सिविल लाइंस, जिला महिला कांग्रेस कमेटी, इनरव्हील क्लब ऑफ मुरादाबाद ईस्ट, ऑल इंडिया वूमेंस कांफ्रेस आदि ने ध्वजारोहण किया।

--------------------

महापौर ने किया ध्वजारोहरण

मुरादाबाद, जासं : गणतंत्र दिवस पर नगर निगम कार्यालय पर महापौर बीना अग्रवाल ने ध्वजारोरण किया। टाउन हाल स्थित कार्यालय पर सोमवार को नगर आयुक्त संजय कुमार सिंह समेत अधिकारी कर्मचारी जुटे। इस मौके पर भाजपा नेता विनोद अग्रवाल, महाप्रबंधक जलकल एसके वर्मा,मुख्य अभियंता रमेश कुमार, वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ज्ञान सिंह,पार्षद समेत नगर निगम के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.