Move to Jagran APP

चुनार तहसील की टीम बनी चैंपियन

सीखड़ (मीरजापुर): श्री शिवाजी नेशनल इंटर कालेज हांसीपुर में आयोजित 60वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली का स

By Edited By: Published: Mon, 24 Nov 2014 09:42 PM (IST)Updated: Mon, 24 Nov 2014 09:42 PM (IST)

सीखड़ (मीरजापुर): श्री शिवाजी नेशनल इंटर कालेज हांसीपुर में आयोजित 60वीं जनपदीय स्काउट-गाइड रैली का समापन सोमवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं में सर्वोत्तम रहे प्रतिभागियों को समापन समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम भू-राजस्व देवीशरण उपाध्याय ने पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं चैंपियन ट्राफी चुनार तहसील को दी गई। जिसे सहायक कमिश्नर प्रधानाचार्य डा. संतोष कुमार सिंह ने ग्रहण किया।

loksabha election banner

विकास खंड स्काउट में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोगांव व निर्मला देवी पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटरा क्रमश: 67 व 55 अंकों के साथ सर्वोत्तम रहा। नगर बेसिक स्काउट में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेवली तथा आएन पब्लिक स्कूल, विकास खंड गाइड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय दढि़या व पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोगांव, नगर बेसिक गाइड में पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेवली तथा आरएन पब्लिक स्कूल क्रमश: सर्वोत्तम व उत्तम रहे। नगर माध्यमिक सीनियर में जय हिंद विद्या मंदिर अहरौरा सर्वोत्तम, राजकीय बालिका इंटर कालेज विंध्याचल उत्तम व आर्य कन्या पाठशाला इंटर कालेज मीरजापुर सराहनीय रहे। नगर जूनियर स्काउट में राजकीय बालिका इंटर कालेज चुनार, तहसील माध्यमिक सीनियर गाइड में श्रीराम प्रसाद बालिका इंटर कालेज शेरपुर, तहसील माध्यमिक जूनियर गाइड में बल्लभभाई पटेल इंटर कालेज गांगपुर, नगर माध्यमिक सीनियर स्काउट में पीडीएनडी इंटर कालेज चुनार, नगर माध्यमिक जूनियर स्काउट में मिश्रीलाल इंटर कालेज मवैया, तहसील माध्यमिक सीनियर स्काउट में आदर्श इंटर कालेज अदलहाट, तहसील माध्यमिक जूनियर में जनता जनार्दन इंटर कालेज भुड़कुड़ा, पब्लिक स्काउट में डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल व गाइड में जयदीप पब्लिक स्कूल सर्वोत्तम रहे।

दीप प्रज्ज्वलन से हुआ आगाज

इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम व कार्यक्रम अध्यक्ष शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। रैली में आई टीमों द्वारा सजाई गई झांकियों का अतिथियों ने अवलोकन किया। शिवदेवी बालिका विद्यालय बगहां की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। हांसीपुर की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत भावगीत से माहौल करुणामय हो गया। बापू उपरौध कालेज लालगंज की छात्राओं ने मीनार का निर्माण किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि नियमित दिनचर्या, कठिन परिश्रम व दृढ़ इच्छा शक्ति से ही लक्ष्य की प्राप्ति हो सकती है। इसके लिए उत्तम स्वास्थ्य को आवश्यक बताया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति पुरस्कृत पांच प्रशिक्षकों को पदक दिए गए। संचालन डॉ. जिउतराम सिंह व कमलेश द्विवेदी ने किया। संयोजक प्रधानाचार्य रामलाल ने अतिथियों का स्वागत किया। जिला विद्यालय निरीक्षक मु. इब्राहिम ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान सत्यमवदा सिंह, डॉ. बीनारानी सिंह, डॉ. धर्मराज सिंह, रविंद्रनारायण सिंह, अखिलेश कुमार सिंह, रघुवंश मणि पांडेय आदि थे।

कक्षा दो के छात्र ने किया हैरत में

साहसिक कार्य व अद्भुत करतबों के लिए पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेवली के कक्षा दो के छात्र को जिला विद्यालय निरीक्षक ने पांच सौ रुपये का नगद पुरस्कार देकर फूल-मालाओं से लाद दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.