Move to Jagran APP

निकली मतदाता जागरुकता रैली

By Edited By: Published: Tue, 22 Apr 2014 10:50 PM (IST)Updated: Tue, 22 Apr 2014 10:50 PM (IST)
निकली मतदाता जागरुकता रैली

मीरजापुर : जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आती जा रही है मतदाता जागरुकता अभियान तेज हो गया है। नगर विकास खंड के मेवली स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय से मंगलवार को मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल अध्यापकों व विद्यालयों के बच्चों ने घर घर जाकर ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान का आग्रह किया।

loksabha election banner

खंड शिक्षाधिकारी नगर अतुल दत्त त्रिपाठी के निर्देशन में निकली यह रैली मेवली से चलकर कोल्हण, अखनपुर, कुशहां, दुबानी होते हुए वापस मेवली के ग्राम प्रधान के घर तक पहुंची। रैली का संचालन राघवेंद्र कुंवर शुक्ल, सुधारानी सिंह ने किया। इस अवसर पर विद्यासागर दुबे, अनिल कुमार, फुला देवी, ग्राम प्रधान राजकुमारी, प्रमोद कुमार, वीरेंद्र, दयाशंकर, सपना श्रीवास्तव, लालता आदि थे।

वहीं नगर के एएसजे इंटर कालेज से भी मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल बाल विकास परियोजना के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य ने लोगों से मतदान का आह्वान किया। इस अवसर पर हेमलता, रेनू, सावित्री, संध्या पाठक, अपराजिता, आशा विश्वकर्मा, माधुरी प्रजापति,पुष्पा सिंह, संतोष कुमार आदि थे।

पटेहरा प्रतिनिधि के अनुसार दीपनगर में संगीतमय मतदाता जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। दल ने दीपनगर, ओबराडीह, बनकी, सहरसा, संतनगर, सिरसी, लेंदुकी आदि का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर एसडीएम मड़िहान, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, क्षेत्रीय लेखपाल, रजिस्ट्रार कानूनगो आदि थे।

जिगना प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पंचायत गौरा में रामलीला कमेटी के प्रांगण में ओठरा, मिश्रान, दुगौली, परमानपुर, मिसीरपुर आदि जगहों पर मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया।

चुनार में निकली रैली

चुनार (मीरजापुर) : मंगलवार को खैरुद्दीनपुर (पिरल्लीपुर) गांव में मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। फलवरिया स्थित प्राथमिक विद्यालय से बीएलओ संजय कुमार यादव के नेतृत्व में निकली रैली में 12 मई को लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया। रैली में शामिल छात्र छात्राएं व अध्यापक अध्यापिकाएं मतदान अवश्य करने संबंधी स्लोगन लिखे पोस्टर-बैनर लिए चल रहे थे।

आपका मतदान लाएगा उजाला, मिलकर चुने देश का सही रखवाला. जैसे नारे बच्चे लगा रहे थे। रैली में चंचल कुमारी, प्रधानाध्यापक संगीता देवी, हेमलता, चंद्रावती, जयशंकर, सुशीला, दिनेश, सपना, मंजू आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.