Move to Jagran APP

वाजपेयी, सोम, सत्यप्रकाश व शाहिद मंजूर समेत 24 ने भरे पर्चे

जागरण संवाददाता, मेरठ : शक्ति प्रदर्शन के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने पर्चे

By Edited By: Published: Tue, 24 Jan 2017 02:09 AM (IST)Updated: Tue, 24 Jan 2017 02:09 AM (IST)
वाजपेयी, सोम, सत्यप्रकाश व शाहिद मंजूर समेत 24 ने भरे पर्चे
वाजपेयी, सोम, सत्यप्रकाश व शाहिद मंजूर समेत 24 ने भरे पर्चे

जागरण संवाददाता, मेरठ :

loksabha election banner

शक्ति प्रदर्शन के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने अपने पर्चे भरे। सोमवार को नामांकन पत्र भरने वालों में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं शहर विधायक डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सरधना विधायक संगीत सोम, कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, किठौर से सपा प्रत्याशी व कैबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर, हस्तिनापुर से सपा प्रत्याशी व वर्तमान विधायक प्रभु दयाल, सरधना सीट से सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान, बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इमरान व सिवालखास विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक गुलाम मोहम्मद समेत कुल 24 प्रत्याशी शामिल हैं। मंगलवार को नामांकन पत्र भरने का अंतिम दिन है।

मेरठशहर विधानसभा

मेरठ शहर विधानसभा से कुल चार प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी, सपा प्रत्याशी रफीक अंसारी, शिक्षक डा. राजेश मोहन शर्मा निर्दलीय व अर्चना गौतम नेशनल लोकमत पार्टी शामिल है।

मेरठ कैंट विधानसभा

मेरठ कैंट विधानसभा से सबसे अधिक सात पर्चे सोमवार को भरे गए। इनमें बसपा के सतेंद्र सोलंकी ने सबसे पहले पर्चा भरा। सतीश चंद राष्ट्रीय लोकमत समता पार्टी, लोकेश न्यायी यूडीएफ, डा. नरेश चंद्रा पूर्व चेयरमेन मवाना निर्दलीय, वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी सत्यप्रकाश अग्रवाल, कृष्ण कुमार यादव ¨हदुस्तान निर्माण दल व जिले सिंह शिवसेना शामिल हैं।

सरधना विधानसभा

सरधना से वर्तमान विधायक व भाजपा प्रत्याशी संगीत सोम, सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान, बसपा प्रत्याशी मोहम्मद इमरान व यूडीएफ प्रत्याशी ममता ने पर्चे भरे।

किठौर विधानसभा

किठौर विधानसभा से सोमवार को कुल दो नामांकन पत्र भरे गए। पहला पर्चा कैबिनेट मंत्री व सपा प्रत्याशी शाहिद मंजूर ने भरा। जबकि दूसरा नामांकन पत्र भाजपा प्रत्याशी सत्यवीर त्यागी ने भरा है।

हस्तिनापुर विधानसभा

हस्तिनापुर से तीन प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरा है। इनमें श्रीमती कुसुम पत्‍‌नी संदीप कुमार निवासी फफूंडा राष्ट्रीय लोकदल ने पहला पर्चा भरा है। जबकि दूसरा दिनेश कुमार खटीक भाजपा व तीसरा नामांकन पत्र वर्तमान विधायक व सपा प्रत्याशी प्रभुदयाल ने भरा है।

मेरठ दक्षिण विधानसभा

मेरठ दक्षिण विधानसभा से कुल दो प्रत्याशियों ने पर्चे भरे हैं। इनमें चहन सिंह शिव सेना व होशियार सिंह निर्दलीय शामिल है।

सिवालखास विधानसभा

सिवालखास से मौजूदा विधायक गुलाम मोहम्मद व निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष ने पर्चे भरे हैं।

इनसेट

प्रत्याशियों का लेखा-जोखा

सीट - मेरठ शहर

प्रत्याशी- सपा से रफीक अंसारी

शिक्षा - नहीं दर्शायी (2012 में दिए गए हलफनामे के अनुसार छठी कक्षा उत्तीर्ण)

मुकदमा - कोई नहीं

हाथ में नकदी- 20 हजार

पत्नी के हाथ में नकदी- 12 हजार

प्रत्याशी के पास अचल संपत्ति- कोई नहीं

पत्नी पर चल संपत्ति- 13,35,400 व बच्चों के पास 49,73,696

सीट - मेरठ कैंट

प्रत्याशी - बसपा से सतेंद्र सोलंकी

शिक्षा- चौ. चरण सिंह विवि से बीएससी एग्रीकल्चर से ऑनर्स

मुकदमे - 3

प्रत्याशी के पास अचल संपत्ति- 1,26,00,000

पत्नी अंजू सोलंकी के पास अचल संपत्ति - 1,28,00,000

प्रत्याशी के हाथ में नकदी- 19000

पत्नी के हाथ में नकदी- 9000

प्रत्याशी की चल संपत्ति - 6089596

पत्‍‌नी के नाम चल संपत्ति- 4579551

::::::::::::::::::::::::

सीट- हस्तिनापुर

प्रत्याशी- सपा से प्रभुदयाल वाल्मीकि

शिक्षा- दसवीं अनुत्तीर्ण

मुकदमा- कोई नहीं

संपत्ति- बेटे राजन के पास 26 लाख व राहुल के पास 14 लाख 70 हजार

प्रत्याशी के नाम चल संपत्ति - 2559270.99 रुपये

पत्नी के नाम चल संपत्ति- 793262.81 रुपये

बच्चों के नाम चल संपत्ति- बेटे राजन के पास 574309.01, राहुल के पास 400419.05

सीट- सरधना

प्रत्याशी- सपा से अतुल प्रधान

शिक्षा- बीए

मुकदमे- 7

प्रत्याशी के नाम चल संपत्ति- 280203.20

पत्नी सीमा प्रधान के नाम संपत्ति- 274589.84

बच्चों के नाम चल संपत्ति- दो आश्रितों के नाम दो-दो लाख

प्रत्याशी के नाम अचल संपत्ति- एक करोड़ 95 लाख

सीट - सरधना

प्रत्याशी- बसपा से मोहम्मद इमरान

शिक्षा- मदरसे से मुंशी उत्तीर्ण समकक्ष हाइस्कूल।

मुकदमे- 5

प्रत्याशी पर चल संपत्ति- 1,58,43,605

प्रत्याशी की पत्नी खुशनुमा पर चल संपत्ति- 88,26,508

बेटे फौजान, फायजा व हस्सान पर 9,00,000

हथियार- एक रायफल, एक रिवॉल्वर

::::::::::::::::::::::::

सीट- किठौर

प्रत्याशी- सपा से शाहिद मंजूर

शिक्षा- एमए, एलएलबी

प्रत्याशी की चल संपत्ति - 3580320

पत्नी की चल संपत्ति - 1940131

मुकदमा- कोई नहीं

हथियार- एक रायफल व पिस्टल

प्रत्याशी की अचल संपत्ति- कोई नहीं

:::::::::::::::::::::::

सीट- सिवालखास

प्रत्याशी- सपा से गुलाम मोहम्मद

शिक्षा- एमए, बी-एड, एलएलबी

पत्नी- सलमा व हसीना बेगम

मुकदमा- कोई नहीं

प्रत्याशी के पास चल संपत्ति-

17,000,00

प्रत्याशी के नाम अचल संपत्ति- 1,58,000,00

पत्नी के पास अचल संपत्ति - 37,000,00

हथियार- एक रायफल व एक रिवॉल्वर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.