Move to Jagran APP

शास्त्रीनगर में ननद-भाभी से लूटे 4.5 लाख

मेरठ : शास्त्रीनगर के सेक्टर तीन में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ननद-भाभी के साथ लूटपाट की वारदात

By Edited By: Published: Mon, 02 May 2016 02:04 AM (IST)Updated: Mon, 02 May 2016 02:04 AM (IST)

मेरठ : शास्त्रीनगर के सेक्टर तीन में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने ननद-भाभी के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला। दोनों सेंट्रल मार्केट से ज्वेलरी खरीदकर वापस लौट रही थीं। दोनों महिलाएं बदमाशों पर टूट पड़ीं। एक महिला का पति भी बदमाशों से भिड़ गया। बदमाशों ने तीनों पर फायर झोंक दिया। आसपास के लोगों के पथराव करने के बाद बदमाश भाग गए। पुलिस ने मौके से तीन कारतूस बरामद किए हैं। वारदात के बाद भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया। चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करने की मांग की।

loksabha election banner

नौचंदी के शास्त्रीनगर सेक्टर तीन के मकान नंबर 521 में सिंडिकेट बैंक के रिटायर्ड कैशियर जीएन गौड़ रहते हैं। रविवार को गौड़ की पुत्रवधू एकता पत्‍‌नी सुनील गौड़ अपनी ननद गीता के साथ दोपहर डेढ़ बजे सेंट्रल मार्केट से ज्वेलरी खरीदकर लौट रही थीं। सेंट्रल मार्केट से पीछा कर रहे बाइक सवार बदमाशों ने ननद-भाभी से घर से पांच मीटर की दूरी पर पर्स लूट लिया। पर्स में दस हजार की नकदी और साढ़े चार लाख की ज्वेलरी थी। पर्स लूटने के बाद ननद और भाभी दोनों ने शोर मचाते हुए बदमाशों को घेर लिया। इसी बीच घर के अंदर से एकता के पति सुनील गौड़ भी मौके पर पहुंच गए। सुनील ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, जिस पर बदमाशों ने फायर झोंक दिया, लेकिन फायर मिस हो गया। बदमाशों ने दो फायर महिलाओं पर झोंके। दोनों ने बैठकर गोली से बचाव किया। इसी बीच बदमाश सुनील को बाइक से खींचते हुए ले गए। आसपास के लोगों ने बदमाशों पर पथराव कर दिया। एक पत्थर बदमाशों के हेलमेट पर लगने से टूट गया। बदमाश सुनील और टूटा हुआ हेलमेट छोड़कर पर्स लेकर भागने में कामयाब रहे। परिवार के लोगों ने घायल अवस्था में सुनील को उपचार दिलाया। पुलिस के मौके पर नहीं पहुंचने पर भाजपाइयों ने हंगामा किया। इसके बाद सीओ और इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और बदमाशों की पड़ताल शुरू की गई।

'सावधान इंडिया' से सीखा बदमाशों से लोहा लेना

मेरठ : शास्त्रीनगर के सेक्टर तीन में मकान नंबर 521 के बाहर 1.25 से 1.30 बजे तक गीता और एकता ने बदमाशों से मुकाबला किया। फाय¨रग के दौरान दोनों नीचे बैठ गई। गीता और एकता का कहना है कि 'सावधान इंडिया' देखकर ही उनमें हिम्मत आई थी। धारावाहिक में जिस तरह से गोली चलने पर नीचे बैठ जाते हैं, उसी तरह से दोनों हाथ पकड़कर नीचे बैठ गई। बदमाशों ने पर्स छीना तो बाइक को पकड़ लिया।

अफसरों को गुमराह करता

रहा चौकी प्रभारी

1.31 पर कंट्रोल रूम को लूट की सूचना दी गई। तभी नौचंदी पुलिस को बताया गया। इसी बीच चौकी प्रभारी जयंत कुमार मौके पर पहुंचे। इतना बड़ा मामला होने के बाद भी चौकी इंचार्ज ने इंस्पेक्टर से लेकर सीओ तक को गुमराह कर दिया। बताया कि महिला रिपोर्ट लिखाना नहीं चाह रही है। पर्स में कोई रकम नहीं थी। चौकी प्रभारी की गलती से कोई कांबिंग तक नहीं की गई।

इन्होंने कहा..

इंस्पेक्टर और अफसरों को गुमराह करने वाले दारोगा की जांच कराई जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी।

- अजय सहदेव, एसपी क्राइम।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.