Move to Jagran APP

दिल्ली के आगे यूपी की टीम औंधे मुंह

मेरठ: भामाशाह पार्क में शनिवार से शुरू हुए कूच बिहार ट्राफी-अंडर 19 की लीग स्पर्धा में पहले दिन यूपी

By Edited By: Published: Sun, 29 Nov 2015 12:28 AM (IST)Updated: Sun, 29 Nov 2015 12:28 AM (IST)
दिल्ली के आगे यूपी की टीम औंधे मुंह

मेरठ: भामाशाह पार्क में शनिवार से शुरू हुए कूच बिहार ट्राफी-अंडर 19 की लीग स्पर्धा में पहले दिन यूपी की टीम औंधे मुंह गिर गई। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम, दिल्ली के स्पिनरों के जाल में इस कदर उलझी कि उसके पांव उखड़ते चले गए। दिल्ली के फकत दो स्पिनरों ने ही यूपी की टीम को पैवेलियन भेज दिया। पहली पारी में यूपी की टीम 143 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में दिल्ली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। स्पिनरों के मददगार विकेट से क्रिकेटरों को नागपुर टेस्ट मैच की याद आ गई।

loksabha election banner

यूपी के कप्तान उपेन्द्र यादव ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। माधव कौशिक एवं राहुल सिंह रावत की जोड़ी ने ओपनिंग का जिम्मा संभाला। दोनों ने क्रीज पर घंटेभर से ज्यादा वक्त गुजारते हुए बेहतर आगाज किया। टीम का स्कोर 30 रन था कि इसी बीच राहुल रावत ऑफ स्पिनर नितिन की गेंद पर बोल्ड हो गए। दूसरे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए ¨रकू सिंह महज पांच रन बनाए, और स्पिनर सुमित की गेंद पर बोल्ड हो गए। 39 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इसी स्कोर पर यूपी के प्रियम गर्ग पहली ही गेंद पर पगबाधा हो गए, और तीन विकेट गंवाने के बाद यूपी की टीम दबाव में आ गई। इसके बाद क्रीज पर पहुंचे संदीप तोमर को सुमित की गेंद पर मंजोत ने कैच कर लिया। 43 पर चार विकेट खोकर यूपी फिर संभल नहीं सकी। हालांकि पांचवें विकेट के लिए कार्तिकेय एवं उपेन्द्र ने 61 रनों की भागीदारी कर की लेकिन इसके बाद विकेटों पर पतझड़ लग गया। पूरी टीम 61.1 ओवर में 143 रन बनाकर ढेर हो गई। कप्तान उपेन्द्र ने सर्वाधिक 39 और कार्तिकेय ने 37 रनों की पारी खेली, जबकि दिल्ली की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर सुमित माथुर ने छह एवं नितिन ने चार विकेट लिए।

दिल्ली का दिलदार आगाज

भामाशाह पार्क के विकेट पर जहां यूपी के बल्लेबाज पानी भरते नजर आए, वहीं मेहमान दिल्ली के बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर आकर्षक शाट लगाए। यूपी का कोई भी गेंदबाज उन्हें परेशान नहीं कर सका। दिल्ली की टीम ने 25.5 ओवर में सिर्फ एक विकेट खोकर 121 रन बनाए। ओपनर सार्थक रंजन और मनोज कालरा ने यूपी के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 4.65 रन प्रति ओवर की रेट से रन बटोरा। दोनों ने 14 बाउंड्री लगा दी, जबकि यूपी की पूरी टीम महज 13 बाउंड्री ही लगा सकी। यूपी के गेंदबाजी खेमे में जीशान अंसारी की बेहद कमी खली।

.................

स्कोर बोर्ड

1. माधव कौशिक कै. सार्थक बो. सुमित-26

2. राुहल सिंह रावत बो. नितिन-12

3. ¨रकू सिंह बो. सुमित-05

4. प्रियम गर्ग पगबाधा बो. सुमित-00

5. संदीप तोमर कै. मंजोत बो. सुमित-04

6. उपेन्द्र यादव,पगबाधा बो. सुमित-39

7. कार्तिकेय कुशवाहा कै. नितिन बो. सुमित-37

8. शानू सैनी पगबाधा बो. नितिन-00

9. त्रिशाल त्रिवेदी पगबाधा बो. नितिन बो. 14

10. विनीत पंवार कै. विश्वास बो. नितिन-02

11. मुकेश कुमार नाबाद-00

.............

कुल स्कोर-143-10, 64.4 ओवर

विकेट पतन-1-30, 2-39-39, 4-43, 5-56, 6-117, 7-118, 8-138, 9-142, 10-143

गेंदबाजी-दिल्ली

विश्वास मलिक-9-3-18-1

अजय अहलावत-3-2-12-0

नितिन तंवर-20.1-5-59-4

सुमित माथुर-27-13-26-6

शाश्वत कोहली-3-0-25-0

.......................

दिल्ली पहली पारी

सार्थक रंजन पगबाधा बो. कार्तिकेय-68

मनोज कालरा नाबाद-53

जानी सिद्धू नाबाद-00

...........

कुल स्कोर-106 पर एक

25.5 ओवर

गेंदबाजी-यूपी

विनीत पंवार-4-0-23-0

त्रिशाल त्रिवेदी-4-0-27-0

कार्तिकेय कुशवाहा-3.5-0-13-1

शानू सैनी-6-0-29-0

मुकेश कुमार-8-0-29-0


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.