Move to Jagran APP

मिशन एडमिशन: बीएससी कृषि में ऊंची रहेगी कटआफ

मेरठ: सीसीएसयू से जुड़े कालेजों में इस बार बीएससी एजी में रजिस्ट्रेशन अधिक हुए हैं। सीटों के मुकाबले

By Edited By: Published: Mon, 06 Jul 2015 07:39 PM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2015 07:39 PM (IST)

मेरठ: सीसीएसयू से जुड़े कालेजों में इस बार बीएससी एजी में रजिस्ट्रेशन अधिक हुए हैं। सीटों के मुकाबले अधिक रजिस्ट्रेशन होने की वजह से बीएससी कृषि की मेरिट हाई रहेगी। बागपत जिले में बीएससी एजी में 180 सीट पर 1455 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बुलंदशहर में 240 सीट पर 1633 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। गाजियाबाद जिले में बीएससी एजी में 120 सीट 1348 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। मेरठ में बीएससी की 300 सीट पर प्रवेश के लिए 2666 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। सहारनपुर में 240 सीट पर 1275 अभ्यर्थियों ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है। शामली में बीएससी एजी में 120 सीट के मुकाबले 1166 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

loksabha election banner

--------------

बीबीए व बीसीए में सबसे कम रजिस्ट्रेशन

- प्रोफेशनल कालेजों के सामने चुनौती

मेरठ: चौ. चरण सिंह विवि ने यूजी कक्षाओं में प्रवेश के लिए पांच जुलाई तक रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट को खोले रखा था, लेकिन परंपरागत कोर्स को छोड़ दें तो प्रोफेशनल कोर्स खासकर बीबीए व बीसीए में रजिस्ट्रेशन की स्थिति काफी खराब है। विवि के नौ जिलों में हर जिले में बीबीए और बीसीए में रजिस्ट्रेशन कम हुआ है। नौ जिलों में बीबीए में 18460 सीट पर अभी तक केवल 5294 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इसी तरह बीसीए में 19 हजार 600 सीट पर केवल पांच हजार 56 छात्र छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया है। ऐसे में विवि को प्रोफेशनल कोर्स में रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ाने के लिए इनके लिए रजिस्ट्रेशन खोलना पड़ेगा।

जिलों की स्थिति

मेरठ में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 5440 1627

बीसीए 6360 1156

--------------

बागपत में

कोर्स सीट - रजिस्ट्रेशन

बीबीए 780 162

बीसीए 540 230

-------------

बुलंदशहर में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 1440 616

बीसीए 1740 925

----------------

गौतमबुद्धनगर में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 2460 548

बीसीए 2040 449

-----------------

गाजियाबाद में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 4380 1235

बीसीए 4320 1202

--------------

हापुड़ में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 600 176

बीसीए 720 155

------------------

मुजफ्फरनगर में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 1140 326

बीसीए 1200 549

-----------

सहारनपुर में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 1860 545

बीसीए 1800 301

------------------

शामली में

कोर्स सीट रजिस्ट्रेशन

बीबीए 360 59

बीसीए 1240 89

--------------------------

10 जुलाई को आएगी पहली मेरिट

परिसर व संबद्ध कालेजों में प्रवेश के सह समन्वयक मिलिंद ने बताया कि यूजी कक्षाओं में सत्र 2015-16 में प्रवेश के लिए पहली मेरिट 10 जुलाई को आने की संभावना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.