Move to Jagran APP

छावनी परिषद चुनाव : 16 दावेदारों ने छोड़ा मैदान

मेरठ : छावनी परिषद में नई सरकार बनाने के लिए जितने उत्साह के साथ दावेदारों ने अपने पर्चे भरे थे, शनि

By Edited By: Published: Sun, 19 Apr 2015 02:28 AM (IST)Updated: Sun, 19 Apr 2015 02:28 AM (IST)
छावनी परिषद चुनाव : 16 दावेदारों ने छोड़ा मैदान

मेरठ : छावनी परिषद में नई सरकार बनाने के लिए जितने उत्साह के साथ दावेदारों ने अपने पर्चे भरे थे, शनिवार को उनमें से कुछ ने उतने ही छोटे मन से नाम वापस लिए। सुबह से ही चले रूठने-मनाने के सिलसिले के बीच अंतत: छावनी परिषद चुनाव से 16 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। शाम चार बजे जारी सूची में वार्ड एक व दो में तीन-तीन, वार्ड तीन में एक, वार्ड चार में चार, वार्ड पांच में तीन एवं वार्ड सात व आठ में एक-एक उम्मीदवारों ने चुनाव से अपना नाम वापस ले लिया। वहीं वार्ड छह से एक भी प्रत्याशी मैदान से पीछे नहीं हटा।

loksabha election banner

छावनी परिषद में 17 मई को होने वाले चुनाव में गुरुवार को 109 लोगों ने पर्चा भरा था। इनमें से एक का पर्चा निरस्त होने के बाद 108 लोगों का नामांकन स्वीकार किया गया था। शनिवार को इनमें से 16 लोगों के नामांकन वापस लेने के बाद चुनाव के मैदान में अब 92 प्रत्याशी ताल ठोकने को तैयार हैं।

25 को मिलेंगे चुनाव चिह्न

छावनी परिषद चुनाव के रिटर्निग आफिसर सत्य प्रकाश राय ने बताया कि नामांकन वापस लेने की प्रक्रिया के बाद शेष प्रत्याशियों को 25 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस दौरान चुनाव अधिकारियों की ओर से अपनी तैयारी की जाएगी। इधर चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों की ओर से प्रचार अभियान के दम-खम दिखाने का सिलसिला शुरू होगा।

एक बैलेट ही लगेगा

वार्ड सात में एक प्रत्याशी के नाम वापस लेने से अब एक ही बैलेट से काम चल जाएगा। एक बैलेट में 16 प्रत्याशियों के नाम आते हैं। ऐसे में 17 प्रत्याशी रहने से इस वार्ड में भी दो बैलेट लगाने पड़ते। अब इसके अलावा केवल वार्ड चार में दो बैलेट लगाने पड़ेंगे। इस वार्ड में चार प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद भी 20 प्रत्याशी मैदान में हैं।

आपत्तियां अधिक, वापस एक भी नहीं

छावनी परिषद के चुनाव में नामांकन भरने वाले प्रत्याशियों की ओर से सबसे अधिक चार आपत्तियां वार्ड छह के लिए आई थीं, लेकिन इस वार्ड में एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिए। नाम वापस लेने वालों में सबसे पहला नाम राहुल वाधवा का रहा, जबकि सबसे आखिर में रितु महाजन ने अपना नामांकन वापस लिया।

आठ वार्ड से ये लड़ेंगे चुनाव

वार्ड एक : महिला : कुल 12

मधु बंसल, बलविंद्र कौर, मनीला जैन, सुदेश यादव, ममता, सीमा, अंजूबाला, प्रीति शर्मा, जयावती, रीनी जैन, रीना, रीतू।

वार्ड दो : महिला : कुल छह

रश्मि कन्नौजिया, कैनन, नीलम गुप्ता, रुबीना फरीदी, बुसरा कमाल, शहनाज परवीन।

वार्ड तीन : सामान्य : कुल 11

मन्नू लाल, समीर अहमद, सुरेंद्र कुमार जैन, अनसार उल हसन, राजकुमार गुप्ता, विपिन, इंद्र मोहन, बीना वाधवा, तरुन, धर्मराज चवरिया, इंद्र कुमार यादव।

वार्ड चार : सामान्य : कुल 20

अनिल, गौरव गोयल, गगन, दीपक एलन, सुधीर शर्मा, दीपक शर्मा, सीमा अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, दीपक वर्मा, संजय, अकबर अली, नीरज राठौर, प्रदीप यादव, हरविंदर सिंह, ब्रज मोहन यादव, शिवम यादव, शिव नाथ, सपना, सुनील कुमार, इफतेखार हसन।

वार्ड पांच : सामान्य : कुल 08

संजय कुमार, मोहित कुमार, रणजीत जैन, अंकित गुप्ता, लोकेश, अनिल जैन, कौशल गोयल, अमन गुप्ता।

वार्ड छह : महिला : कुल 11

आरती मांगा, खुशबू गोयल, पूनम, पूनम शर्मा, सारिका ओबराय, सोफिया, अनीता रानी, गुलशन आरा, शाहिस्ता, मंजू गोयल, शमीना बेगम।

वार्ड सात : एससी : कुल 16

विरेंद्र शंकर, गोविंद सिंह, संजय, श्यामराज चौहान, संदीप, अजय कुमार, अमित कुमार, प्रहलाद सिंह, श्यामवीर सिंह, गौरव कुमार, रवि, सोनू, राकेश, धमेंद्र सोनकर, सुमित, अजय।

वार्ड आठ : सामान्य - कुल 08

मनोज कुमार, विपिन सोढी, ओमप्रकाश, संजीव मंगू, सावन शर्मा, राजेश यादव, सुशील कुमार, उपेंद्र सिंह।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.