Move to Jagran APP

रोशनी से नहाया घंटाघर, गूंजे देशभक्ति के तराने

मेरठ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का जन्मोत्सव शनिवार को सपाइयों ने हर्षा

By Edited By: Published: Sun, 23 Nov 2014 02:48 AM (IST)Updated: Sun, 23 Nov 2014 02:48 AM (IST)
रोशनी से नहाया घंटाघर, गूंजे देशभक्ति के तराने

मेरठ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव का जन्मोत्सव शनिवार को सपाइयों ने हर्षाेल्लास से मनाया। शहर के चौराहे सजाए गए और लाउडस्पीकर से देशभक्ति के तराने गूंजे। घंटाघर पर आतिशबाजी का विशेष आयोजन हुआ।

loksabha election banner

जेलचुंगी स्थित जिला कार्यालय पर सुबह रक्तदान शिविर लगा। मेडिकल कालेज व जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम ने रक्तदान कराया। जिलाध्यक्ष चौ. जयवीर सिंह ने कहा रक्त का कोई विकल्प नहीं। एक यूनिट रक्त से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है। इसके बाद जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया। जेलचुंगी, हापुड़ अड्डा, तेजगढ़ी, बच्चा पार्क, बेगमपुल, बागपत अड्डा आदि चौराहों पर झंडे बैनर व फूलों से सज्जा हुई। लाउडस्पीकर से देशभक्ति के गीत दिनभर गूंजे।

शाम को सलीम भारती की ओर से घंटाघर पर विशेष समारोह हुआ। पार्टी कार्यालय पर 76 किलो के केकनुमा लड्डू को काटकर वितरण हुआ। नेताजी की दीर्घायु की मनोकामना की गयी। प्रवक्ता चैतन्य देव स्वामी ने बताया कि 144 लोगों ने रक्तदान किया। महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, संगीता राहुल, हाजी इसरार सैफी, चैतन्य देव स्वामी, मेघराज सिंह यादव, काली पंडित, आरिफ पचपेड़ा, रियाज खान, ठा. बिजेंद्र सिंह, प्रदीप चौधरी, पूर्व पार्षद शैलेंद्र अग्रवाल, अजय सिंह, जितेंद्र गुप्ता, शहंशाह जफर, परविन्दर ईशू, अमित सिवाच आदि का सहयोग रहा।

--

फोटो..910

छात्र नेताओं ने किया फल वितरण

मेरठ : छात्र सभा के जिलाध्यक्ष विपिन भड़ाना ने शनिवार को तेजगढ़ी पर झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को फल वितरित किए। विवि छात्र सभा अध्यक्ष राजदीप, जयराज चपराना व अनुज जावला आदि ने टीमें बनाकर गरीब बच्चों को फल बांटे। अजय, अंकित ढाका, गौरव, सुमित, अतिम व राहुल आदि ने सहयोग किया। उधर, प्रचंड ब्राह्माण सभा ने ब्रह्मापुरी स्थित कार्यालय पर लड्डू वितरण किया। पं. स्पर्श शर्मा, गौरव शर्मा, अंशुल, नवनीत व पवन आदि का सहयोग रहा।

फोटो..212

लोकतंत्र सेनानियों ने किया हवन

मेरठ : सपा मुखिया के जन्मदिन पर लोकतंत्र रक्षक सेनानी संगठन ने चौ. चरण सिंह पार्क में हवन कर उनकी दीर्घायु की कामना की। इसी क्रम में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से अपराध नियंत्रण व जनसमस्याओं के निदान की मांग भी की गई। यजमान शंकरानंद व डीपी विरेंद्र थे। विनोद कामिल, चौ. राजेंद्र डाबका, महावीर सिंह, रामनन्द राणा व चौ. सुखपाल आदि मौजूद थे।

---

शिक्षकों ने दिया जेडी कार्यालय पर धरना

मेरठ : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शनिवार को संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रथम मंडल के कार्यालय पर मंडलीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रदर्शन की अध्यक्षता मंडलीय अध्यक्ष कलम सिंह यादव व संचालन डा. बीरेंद्र सिंह गांधी ने किया। प्रदर्शन के माध्यम से स्थानीय व शासन स्तर की लंबित मांगों की चर्चा की गई व शासन स्तर पर लंबित मांगों का ज्ञापन जेडी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.