Move to Jagran APP

भैंसों के झुंड ने मासूमों को कुचला, तीन की मौत

मेरठ : शहरीकरण के मानकों को ताक पर रखने की सरकारी अमले की कारगुजारी ने तीन मासूमों की जान ले ली। शास

By Edited By: Published: Sat, 22 Nov 2014 04:08 AM (IST)Updated: Sat, 22 Nov 2014 04:08 AM (IST)
भैंसों के झुंड ने मासूमों को कुचला, तीन की मौत

मेरठ : शहरीकरण के मानकों को ताक पर रखने की सरकारी अमले की कारगुजारी ने तीन मासूमों की जान ले ली। शास्त्रीनगर के सेक्टर बारह के एक प्लाट के भीतर से निकले भैंसों के झुंड ने दीवार गिराते हुए बगल के प्लाट में खेल रहे बच्चों को रौंद दिया। मलबे में दबने और भैंसों के पैरों तले कुचलने के कारण मौके पर ही तीन बच्चों ने दम तोड़ दिया, एक बच्चा गंभीर रूप से घायल है। मरने वाले सभी बच्चों की उम्र पांच साल से कम है। चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन इन बच्चों की मौत के जिम्मेदार और भी हैं।

loksabha election banner

जिस प्लाट में भैंस का तबेला बना हुआ था, वह आवास विकास परिषद ने प्राथमिक विद्यालय के लिए आवंटित कर रखा है। सवाल है कि स्कूल के लिए आवंटित इस प्लाट में भैंसे कहां से आ गईं? शहर में और कई जगह आबादी के बीच भैंसों के तबेले और डेयरियां इस तरह के हादसों को न्यौता दे रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन से लेकर नगर निगम तक इस पर कार्रवाई की जरूरत नहीं समझता।

नौचंदी थाने के शास्त्रीनगर सेक्टर बारह में आरटीओ नाले की पटरी पर बने कमरों में कुछ परिवार रहते हैं। इन्हीं में रहने वाले जाहिद की बेटी आफिया (04), असगर का बेटा अल्तमस(04), बेटी फराह (05) और नौशाद का बेटा शाद (04) घर के पास ही खाली पड़े प्लाट की दीवार के पास खेल रहे थे। यह प्लाट आवास विकास परिषद ने प्राथमिक स्कूल के लिए आवंटित कर रखा है, लेकिन फिलहाल यहां भैंसों का तबेला बना हुआ है। तबेले में फइक की भैंसे रहती हैं। रोजाना की तरह फइक के नौकर भैसों को निकालने के लिए प्लाट के अंदर गए और भैंसों को बेतरतीब तरीके से हांककर बाहर लाने लगे। भैसों के झुंड दीवार तोड़ता हुआ बच्चों के ऊपर से गुजर गया। नौकर बच्चों को निकालने की बजाए, भैसों को लेकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने हादसे को देखकर भैसों को प्लाट में रोक लिया। मलबे के अंदर से बच्चों को निकाला तो आफिया, फराह और शाद दम तोड़ चुके थे, जबकि अल्तमस को पास के दुआ हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आक्रोशित लोगों ने हापुड़ रोड जामकर वाहनों में तोड़फोड़ की। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी, सीओ सिविल लाइन, सीओ कैंट ने बल प्रयोग करते हुए जाम लगा रहे लोगों को खदेड़कर शवों को अपने कब्जे में लिया।

इनका कहना है

प्रथमदृष्टया बच्चों की मौत के मामले में तबेला मालिक समेत चार लोगों की लापरवाही सामने आई है। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

- ओमप्रकाश, एसपी सिटी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.