Move to Jagran APP

कंधेरी बना पहला मऊ मनोहर गांव

मऊ : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विकास खंड परदहां के ग्राम सभा कंधेरी के ओडीएफ यानी खुले में शौच

By Edited By: Published: Mon, 27 Jun 2016 06:43 PM (IST)Updated: Mon, 27 Jun 2016 06:43 PM (IST)
कंधेरी बना पहला मऊ मनोहर गांव

मऊ : स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत विकास खंड परदहां के ग्राम सभा कंधेरी के ओडीएफ यानी खुले में शौच से मुक्त ग्राम होने पर सोमवार को जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मऊ मनोहर के खिताब से नवाजा। इस दौरान जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गौरव यात्रा निकाली गई। इसमें ग्रामीणों द्वारा नारा लगाया कि 'कोना-कोना खुले में शौच मुक्त है, कंधेरी गांव साफ-सफाई युक्त' है। कार्यक्रम में ग्रामीणों ने गांव को खुले में शौच मुक्त रखने की शपथ ली। ओडीएफ के लिए गांव में लगाए गए स्वयंसेवकों को जिलाधिकारी ने चैंपियन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

गांव में लगी चौपाल में जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे लिए आज गौरव का दिन है, यह कंधेरी गांव ओडीएफ हो गया है। कहा कि खुले में शौच करने से अनेक बीमारियां फैलती हैं, पानी, भोजन दूषित होता है तथा ग्रामीण जनता का स्वास्थ्य खराब होता है। जनता अपनी आदत बदले एवं शौचालय साफ रखें और शौचालय का प्रयोग करते रहें, जिससे शौचालय का प्रयोग बना रहे। जिलाधिकारी द्वारा ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि गांव वालों के सहयोग के बिना यह कार्य पूरा नहीं किया जा सकता था। जिलाधिकारी द्वारा ग्राम प्रधान देवेंद्र यादव एवं एडीओ पंचायत अवधेश ¨सह को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव वालों द्वारा शपथ ली गई कि हम सभी ग्रामसभा कंधेरी के ग्रामीण ग्रामसभा को सदा शौच मुक्त रखते हुए स्वच्छ बनाए रहेंगे। जिलाधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी कुंवर विरेंद्र मौर्य को भी इस गांव को प्रथम ओडीएफ कराने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी, उप कृषि निदेशक डा. आशुतोष मिश्रा, परियोजना निदेशक डॉ. हरिचरन ¨सह, जिला विद्यालय निरीक्षक डा. विनोद कुमार राय, जिलापूर्ति अधिकारी विनय कुमार ¨सह, उपजिलाधिकारी सदर जगदंबा ¨सह, ग्राम विकास अधिकारी हृदय शंकर ¨सह सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

इनसेट--

ग्रामीणों के प्रस्ताव पर डीएम की मुहर

नौसेमरघाट : परदहां ब्लाक की नवसृजित ग्राम पंचायत कंधेरी के मऊ मनोहर बनने पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को पांच सूत्रीय प्रस्ताव सौंपा। इस पर जिलाधिकारी ने पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, पांच लोहिया आवास, पांच इंडिया मार्का हैंडपंप तथा जल संचयन हेतु मनरेगा से दो हेक्टेयर में पोखरा खोदाई का भरोसा दिलाया। इस पर एसडीएम जगदंबा ¨सह ने पोखरे और आंगनबाड़ी केंद्र के लिए जमीन का सीमांकन कराया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.