Move to Jagran APP

जरूरतमंदों के लिए जरूर दान करें रक्त

जागरण संवाददाता, मथुरा: गरीब, असहाय, अनाथ और हादसे में जख्मी लोगों को जरूरत पड़ने पर समय से ब्लड मुह

By Edited By: Published: Tue, 30 Sep 2014 11:30 PM (IST)Updated: Tue, 30 Sep 2014 11:30 PM (IST)

जागरण संवाददाता, मथुरा: गरीब, असहाय, अनाथ और हादसे में जख्मी लोगों को जरूरत पड़ने पर समय से ब्लड मुहैया हो, इसके लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक लोग रक्तदान करने को आग आएं। ब्लड बैंक में रक्त का स्टॉक अच्छा होगा तो अधिक से अधिक जरूरतमंदों को आसानी से मुहैया हो सकेगा।

loksabha election banner

हालांकि समय-समय पर होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों से प्रेरित होकर लोग रक्तदान करने में काफी उत्साह दिखा रहे हैं, लेकिन फिर भी इस पुण्य कर्म के लिए अभी और रक्तदाताओं की जरूरत है। जरूरत इसलिए भी है कि न जाने कितने लोग इसलिए जान गंवा देते हैं कि उन्हें समय पर खून नहीं मिल पाता। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक से जनवरी से लेकर सितंबर तक कुल 302 यूनिट ब्लड मुफ्त व बिना एक्सचेंज के ही जारी किया गया है। मुफ्त व बिना बदले के रक्त उन्हीं लोगों के लिए जारी किया जाता है, जो गरीब, असहाय, अनाथ, गर्भवती महिला और हादसे में ऐसे गंभीर घायल जिनका कोई तीमारदार न हो।

सेपरेशन यूनिट का भी मिला लाभ

जनवरी से शुरू हुई ब्लड बैंक ब्लड सेपरेशन कंपोनेंट यूनिट का लाभ भी लोगों को मिल रहा है। इस यूनिट में मशीनों से एक यूनिट ब्लड से ऑन डिमांड चार तरह की ब्लड यूनिट तैयार की जाती हैं, जो पीआरबीसी, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स और क्रायोफ्रेसिफिकेट हैं। इस तरह का रक्त अवयव जनवरी से अब तक कुल 100 यूनिट ब्लड जारी किया जा चुका है।

ब्लड बैंक में खून का हिसाब

माह कलेक्शन निर्गत मुफ्त

जनवरी 242 169 13

फरवरी 206 221 20

मार्च 257 207 9

अप्रैल 251 135 9

मई 343 346 24

जून 397 313 23

जुलाई 362 362 67

अगस्त 267 317 62

सितंबर 426 320 75


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.