Move to Jagran APP

पंचायत के गठन को 20 मजरों ने की गुजारिश

By Edited By: Published: Sat, 30 Aug 2014 11:36 PM (IST)Updated: Sat, 30 Aug 2014 11:36 PM (IST)
पंचायत के गठन को 20 मजरों ने की गुजारिश

जागरण संवाददाता, मथुरा:

loksabha election banner

नई परिसीमन प्रक्रिया के तहत अब तक जिले के 20 गांवों के लोग अपने राजस्व ग्राम, नगला, मजरा को ग्राम पंचायत बनाये जाने की गुजारिश कर चुके हैं। उन्होंने जिला पंचायतराज विभाग में हस्ताक्षरयुक्त शपथ-पत्र सौंपे हैं। जबकि नंदगांव, चौमुहां तथा मांट ब्लॉक क्षेत्र से अभी तक भी प्रस्ताव नहीं मिला है। ग्रामीणों के आगमन से विभाग में सरगर्मी तेज हो गई हैं।

दरअसल, जिला पंचायतराज विभाग द्वारा ग्राम पंचायतों के पुनर्गठन के लिये परिसीमन प्रक्रिया संचालित है। इसके तहत विगत 25 अगस्त से एक हजार आबादी वाले गांव के ग्रामीणों से ग्राम पंचायत के गठन को प्रस्ताव आना शुरू हुआ था। प्रस्ताव 15 सितंबर तक जिला पंचायत राज विभाग में प्राप्त किये जायेंगे।

अब तक गोवर्धन ब्लॉक की ग्राम पंचायत क्षेत्र के नगला रतू, नगला बेरू, शेरा, सबला, देविया आदि ग्रामों के लोगों ने प्रस्ताव सौंपे हैं। इन्होंने प्रस्ताव में बताया कि ग्राम पंचायत बछगांव में कुल दस हजार वोटर हैं। जबकि उससे जुड़े गांवों में पांच हजार वोटर हैं। इसलिये उन्होंने अपने राजस्व ग्रामों को बछगांव से अलग कर नई ग्राम पंचायत बनाने की गुजारिश की है। इधर, कोसीखुर्द के गांव सेहां ने अलग ग्राम पंचायत बनाने को प्रस्ताव सौंपा है।

नौहझील ब्लॉक की रायपुर ग्राम पंचायत के फरीदमपुर, नानकपुर के लोगों गांव की जनसंख्या के आंकड़े उपलब्ध कराते हुये विकास खातिर नई ग्राम पंचायत के गठन को कहा है।

सुरीर कला के नगला मौजी, नगला फौदा, ग्राम पंचायत ओहावा के गांव सामोली, बैकुंठपुर ने भी अलग ग्राम पंचायत बनाये जाने को प्रस्ताव सौंपा है। इधर, राया ब्लॉक की ग्राम पंचायत खाड़िया के चौहरी को तथा अर्जुन तोड़र के नगला अर्जुन, नगला हीरा, नगला टोडर, भीत बहोरी, ओछटा ने विकास कार्य न हो पाने की वजह से अलग ग्राम पंचायत बनाने की गुजारिश की है।

ग्राम पंचायत भैंसारा के नगला थना, छाता ब्लॉक की ग्राम पंचायत खड़वाई के गांव बसई, मथुरा ब्लॉक के भदाल इच्छा के नगला नेता तथा दो अन्य राजस्व ग्रामों ने अलग ग्राम पंचायत बनाने को प्रार्थना पत्र सौंपा है।

इधर, बल्देव ब्लॉक के चार राजस्व ग्रामों से तथा फरह ब्लॉक के चौकीपुरा, बेगमपुर तथा जलालपुर से अलग ग्राम पंचायत को प्रस्ताव जिला पंचायतराज विभाग को मिले हैं। ब्लॉक नंदगांव, चौमुहां व मांट ब्लॉक से कोई प्रस्ताव अभी तक नहीं मिला है।

दरअसल, ग्राम पंचायत के पुनर्गठन को परिसीमन प्रक्रिया के अंतर्गत 30 सितंबर तक समिति द्वारा प्राप्त प्रार्थना पत्रों व प्रस्तावों का निस्तारण व निदेशालयों को संस्तुतियां प्रेषित की जायेंगी। एक से 15 अक्टूबर तक निदेशालय स्तर पर परीक्षण और अधिसूचना निर्गत की जा सकेंगी। 31 अक्टूबर को अधिसूचना का सरकारी गजट में मुद्रण व प्रकाशन किया जायेगा।

सामाजिक-आर्थिक व जाति जनगणना की ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन

मथुरा: सामाजिक-आर्थिक व जाति जनगणना 2011 के अंतर्गत शनिवार को ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन हो गया। जांचने व परखने के लिये ड्रॉफ्ट सूची ग्राम सभा तथा शहर में वार्ड स्तर पर उपलब्ध करायी गई है।

ग्रामीण व शहरी लोगों ने ड्रॉफ्ट सूची में दर्ज अपने सामाजिक, आर्थिक और जाति संबंधी स्टेटस को देखने के लिये कहा गया है।

डीआरडीए के पीडी एके बाजपेयी ने बताया कि ड्रॉफ्ट सूची का प्रकाशन हो गया है, अब सितंबर तक ग्राम व वार्ड स्तर पर आपत्तियां प्राप्त की जायेंगी। इसके लिये बीडीओ तथा नगर पालिका, नगर पंचायत के ईओ से प्राप्त किया जा सकेगा।

आपत्ति के कार्रवाई की जायेगी, तब संशोधन होगा, 80 दिन के अंदर फाइनल सूची का प्रकाशन होना है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.