Move to Jagran APP

मास्टर ट्रेनरों को दी इवोम चलाने की जानकारी

By Edited By: Published: Sat, 23 Aug 2014 06:48 PM (IST)Updated: Sat, 23 Aug 2014 06:48 PM (IST)
मास्टर ट्रेनरों को दी इवोम चलाने की जानकारी

मैनपुरी: लोकसभा का उपचुनाव सकुशल संपन्न कराना प्रत्येक कर्मचारी की जिम्मेदारी है। मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारियों को इवोम मशीन चलाने का प्रशिक्षण देंगे। चुनाव से जुड़े प्रत्येक अधिकारी, कर्मचारी को इवीएम मशीन संचालित करने की जानकारी होना आवश्यक है।

loksabha election banner

यह विचार मुख्य विकास अधिकारी बीके त्रिपाठी ने ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में आयोजित मास्टर ट्रेनरों के प्रशिक्षण शिविर में व्यक्त किए। शनिवार को 90 मास्टर ट्रेनरों को इवीएम चलाने का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण प्रभारी जलनिगम के अधिशाषी अभियंता ओमवीर दीक्षित, सहायक प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने ट्रेनरों को इवीएम की बारीकियां बताईं। इस अवसर पर यदुनाथ सिंह यादव, सर्वेश शंखबार, जेके त्रिपाठी आदि मौजूद थे।

प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे मजिस्ट्रेट

मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र को 21 जोन और 120 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक जोन में एक जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को पर्याप्त पुलिस बल के साथ चुनाव के दौरान प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह बात जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद राजू एनएस ने कही।

मास्टर ट्रेनर कल देंगे प्रशिक्षण

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कर्मियों को इवोम चलाने का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनरों द्वारा 25 अगस्त को 10 बजे क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के सभागार में दिया जाएगा। जो विभिन्न कार्यालयों, सार्वजनिक स्थानों पर इवोम मशीन का प्रदर्शन कर मतदाताओं को चलाने की जानकारी दी जाएगी।

तहसील में बनाया गया कंट्रोल रूम

उपजिलाधिकारी सदर सत्यनरायन यादव ने बताया कि तहसील सदर में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। इसके प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार गजराज सिंह यादव एवं कानूनगो सुरेश सिंह को बनाया गया है। कंट्रोल रूम में 9454417714 और 9997143102 मोबाइल तथा 05672-231158 नंबर पर कॉल कर सूचना दी जा सकती है।

बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें

जिला निर्वाचन अधिकारी गोविंद राजू एनएस ने बताया कि जनपद में लोकसभा के उपचुनाव की घोषणा होने के बाद से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय न छोड़ें। जो अधिकारी चुनाव के दौरान बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ेंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.