Move to Jagran APP

जय किसान, जय मुसलमान

By Edited By: Published: Fri, 18 Apr 2014 01:15 AM (IST)Updated: Thu, 17 Apr 2014 09:44 PM (IST)
जय किसान, जय मुसलमान

मैनपुरी: मैनपुरी से तीन बार दिल्ली पहुंचे सपा सुप्रीमो मैनपुरी पर मेहरबान दिखे। पहले विकास के लिए दिए पैसों का हिसाब गिनाया। इसके बाद जल्दी पिछड़ापन दूर करने का वादा किया। आखिर में चौथी जीत को ऐतिहासिक बनाने की अपील भी कर गए।

loksabha election banner

गुरुवार को जनसभा में सपा मुखिया ने कहा कि आजमगढ़ और मैनपुरी सबसे पिछड़े जिले थे। आजमगढ़ का पिछड़ापन तो दूर हुआ मैनपुरी का पिछड़ापन भी जल्द दूर हो जाएगा। दो वर्ष के अंदर मैनपुरी में बिजली संकट समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जो लोग लघु उद्योग लगाएंगे, उन्हें सस्ती बिजली मिलेगी, जबकि बड़े पूंजीपतियों को बिजली पूरे दाम पर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि बसपा ने अपने पांच साल की सरकार में एक यूनिट बिजली का भी उत्पादन नहीं किया। जबकि हमारी सरकार ने दो साल में दो सौ यूनिट सैफई और पांच सौ यूनिट अन्य जनपदों बिजली तैयार कर संकट को खत्म कर रही है।

उन्होंने कहा कि सैफई के राजकीय मिनी पीजीआइ के लिए एमबीबीएस की सीटें केंद्र से मांगी थीं। लेकिन वह नहीं दी गईं, जबकि प्राइवेट कॉलेजों को सीटें दी जाएंगी, क्योंकि उनसे पैसा मिलना है। उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टरों का संकट भी खत्म हो जाएगा।

सपा मुखिया ने मौजूद लोगों से कहा कि इस बार ऐतिहासिक जीत दिला दो। हम दो जगह से चुनाव लड़ रहे हैं। मतदाता ये चाहते हैं कि प्रत्याशी हमारे सामने रूबरू हो, इसलिए मैं समय निकालकर आया हूं। चाहता हूं कि यहां के मतदाता देश की सबसे बड़ी जीत मैनपुरी से दें। उन्होंने कहा कि पार्टी और मेरे सम्मान के लिए सारे काम बंद कर वोट दें।

सबसे अधिक प्रिय कर रहा विरोध

मुलायम सिंह ने कहा कि संभल की सीट भी हम जीतेंगे। उन्होंने बगैर किसी नेता का नाम लिए कहा कि जो सबसे अधिक मेरा प्रिय है, वही मेरा विरोध कर रहा है। इसका मुझे काफी दुख है।

करहल की गुटबाजी पर जताया दुख

सभा के मंच से मुलायम सिंह यादव करहल की गुटबाजी को स्वीकारा। उन्होंने कहा कि मैनपुरी में हमारी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। लेकिन करहल में कुछ है। कुछ नेता काम कर रहे हैं, कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि किशनी विधानसभा के मतदाता यदि तय करें तो जीत में नंबर एक किशनी है।

इन्होंने किया संबोधित

' मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाता सौभाग्यशाली हैं उनका मत एक सांसद को ही नहीं देश के प्रधानमंत्री को चुनकर इतिहास रचेगा।'

देवेंद्र गुप्ता, चेयरमैन, नेडा

'नेता जी की जीत ऐतिहासिक होगी। इसके लिए मतदाताओं ने पूरा मन बना लिया है और पूरे देश को यह दिखा भी देंगे।'

सुभाष यादव, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री

ये रहे मौजूद

लोकसभा चुनाव प्रभारी तेज प्रताप यादव, विधायक सोबरन सिंह यादव, पूर्व विधायक मानिक चंद्र यादव, नरेश उत्ताम, अनिल यादव, विधायक राजू यादव, अरविंद यादव, राकेश यादव, लाल सिंह, ब्रजेश कठेरिया, संध्या कठेरिया, शिव कुमार यादव, मुकुल यादव, डॉ. रामकुमार यादव, आरएस यादव, अनीता यादव, प्रवेश यादव, संदीप यादव, सत्यवीर सिंह यादव, सुमन यादव, रामदुलारे यादव।

जागरण संवाददाता, मैनपुरी: देश के प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने कभी नारा दिया था जय जवान, जय किसान। इसकी तर्ज पर सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने कहा कि किसानों और मुसलमानों ने देश का सबसे ज्यादा विकास किया है। हालांकि स्पष्ट किया कि हम मुस्लिमों का पक्ष नहीं लेते लेकिन इंसान परस्त हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा। बोले, मोदी जानते हैं कि यूपी में सपा ही मुकाबले में है। इसलिए वे हर सभा में मेरा ही नाम लेते हैं। भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा और कांग्रेस ने हथियार डाल दिए हैं।

गुरुवार को किशनी और बरनाहल क्षेत्र में जनसभाओं मुलायम सिंह यादव ने अपने ख्ब् मिनट के भाषण में कई बार मुसलमानों के हित की बात कही। उन्होंने कहा कि देश में अस्सी फीसद मुसलमान दस्तकारी कर रहे हैं। चिकन की विदेशों में धूम है। उन्होंने कहा कि पूर्व में लंदन में यह निर्देश दिया गया था कि हिंदुस्तान का बना चिकन का कपड़ा कोई पहनेगा तो उसे सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि दस्तकारी का अच्छा काम करने के बाद भी सब मुस्लिमों से नफरत करते हैं। इसके साथ ही सभी वर्गो को जोड़ने की कोशिश करते हुए मुलायम सिंह ने कहा कि हम कोई मुसलमानों का पक्ष नहीं लेते। हम इंसान परस्त हैं, चाहे किसी जाति व धर्म का हो। जो कमजोर है, गरीब है, उसकी हमारी पार्टी के लोग मदद करते हैं।

उन्होंने बुनकरों का आह्वान करते हुए कि जो सुविधा पिछड़े वर्ग को मिल रही है वह गरीब मुसलमानों को भी मिलेगी। हथकरघा और पावरलूम का बकाया बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा।

किसानों पर मुलायम सिंह ने कहा कि किसानों ने बगैर सुविधाओं के इतनी पैदावार बढ़ाई कि गोदाम उन्हें रखने को कम पड़ गए। किसानों की जमीन नीलाम नहीं होगी, भले ही सरकार उनका कर्जा चुकाएगी। उन्होंने कहा कि अनाज रखने को जगह न होने पर गेहूं सड़ गया। लेकिन गरीबों को खाने को नहीं दिया। ये कांग्रेस की नीति है। इसलिए इस बार कांग्रेस का सफाया हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जगह तीसरा मोर्चा लेगा।

मुलायम सिंह बसपा पर भी बरसे। उन्होंने कहा कि बसपा सरकार में यूपी में कोई उद्योग नहीं लगाना चाहता था। तब उद्योग लगाने के पहले ही कहा जाता था कितना पैसा देगा? लेकिन सपा की सरकार बनते ही यहां उद्योग लगाने को लोग जागरूक हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज हो रहे मतदान में क्क् में से म् सीटों में सपा आगे है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.