Move to Jagran APP

.दूसरे चरण में 70.55 फीसद मतदान

महराजगंज: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तीन ब्लाकों सदर, घुघली व परतावल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थ

By Edited By: Published: Tue, 01 Dec 2015 11:10 PM (IST)Updated: Tue, 01 Dec 2015 11:10 PM (IST)
.दूसरे चरण में 70.55 फीसद मतदान

महराजगंज: पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण के तीन ब्लाकों सदर,

loksabha election banner

घुघली व परतावल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 70.55 फीसद मत पड़े। इसी

के साथ मतदाताओं ने ग्राम प्रधान व सदस्य के कुल 6185 प्रत्याशियों के

भाग्य मत पेटिका में कैद किया। इस दौरान आधा दर्जन बूथों पर फर्जी मतदान को

लेकर प्रत्याशी समर्थक व एजेंटों में नोकझोंक भी हुई। लेकिन पुलिस व

सेक्टर मजिस्ट्रेट के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया जाता रहा। जबकि

सतभरिया में एक मुन्ना भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया।

मंगलवार को

सदर, घुघली व परतावल के 221 ग्राम पंचायातों में मतदान के लिए 726 बूथों

पर सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। यहां प्रधान के 1653 तथा

सदस्य 2996 प्रत्याशी चुनावी मैंदान में रहे, जिनके भाग्य का फैसला आज

मतदाताओं ने बैलेट बाक्स में कैद किया। मतदान की स्थित पर नजर दौड़ाएं तो

सुबह 9.15 बजे तक गौनरिया बाबू बूथ संख्या 55 पर 431 मतदाता में से 41,

जबकि वहीं बूथ संख्या 54 पर मतदान की संख्या काफी कम रही। यहां सिर्फ 15

लोगों ने मतदान किया। 9.32 बजे से प्राथमिक विद्यालय अगया पर 732 में से

167 मत पड़े। 9.47 बजे तक प्राथमिक विद्यालय सेमरा राजा पर बूथ संख्या 168

पर 480 मतदाता में से 35 मत, बूथ संख्या 167 पर 686 मतदाता में से 112 मत

पड़े। 9.55 बजे से प्राथमिक विद्यालय भिटौली, द्वितीय बूथ संख्या 95 पर 626

मतदाता में से 216, बूथ संख्या 96 पर 484 मत में से 60 मत पड़े हैं। 10

बजे तक प्राथमिक विद्यालय भिटौली प्रथम बूथसंख्या 100 पर 483 मत में से 169

मत, बूथ संख्या 99 पर 724 मत में 176 मत पड़े। 10.20 बजे से तरकुलवा

तिवारी पर 993 मत में से 263 मत पड़े। 10.45 बजे प्राथमिक विद्यालय गनेशुपर

में बूथ संख्या 113 पर 863 मत में से 171 मत पड़े, 11.25 बजे से प्राथमिक

विद्यालय पचरूखिया के बूथ संख्या 103 पर 762 मत में से 390 मत पड़े। जबकि

दोपहर बारह बजे तक प्राथमिक विद्यालय रम्हौली के बूथ संख्या 212 पर 440

मतदाताओं में से पुरुष 140 तथा 118 महिला मतदाताओं ने वोट डाले। इसी

प्रकार बूथ संख्या 222 पर कुल 626 मतदाता हैं, लेकिन यहां 184 पुरुष व 158

महिलाओं ने वोट डाले। ग्राम सचिवालय पकड़ी नौनिया में 12.10 बजे तक

845 मतदाताओं में से 205 पुरुष व 230 महिला मतदाता तथा बूथ संख्या 179 पर

कुल 862 मतदाताओं में से कुल 440 मतदाताओं ने वोट डाले। प्राथमिक

विद्यालय सिसवा अमहवा सहित कई बूथों का जिलाधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक भारत ¨सह ने निरीक्षण किया। डीएम ने बताया कि परतावल के केंद्र निर्माण में लापरवाही पर परतावल विकास खंड के लक्ष्मीपुर भटगवा के बीएलओ को निलंबित किया गया, वहीं भोखर¨भडा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। जबकि आधा दर्जन बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी

ने बताया कि कुल 70.55 प्रतिशत मत पड़े। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया है। कहीं से कोई घटना की शिकायत नहीं मिली है। सोनरा व सतभरिया में फर्जी वोट डालने के चक्कर में चार लोगों को

गिरफतार किया गया है। जिनके विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है।

---------------------------------------------------------------------------------------------------

पल पल बढ़ा मतदान का प्रतिशत

ब्लाक 9 बजे 11 बजे 1 बजे 3 बजे 5 बजे

सदर 9.66 30.66 50.33 62.50 67.66

घुघली 11.33 25.37 50 65 72.85

परतावल 10.66 24.33 45 59.66 71.16

------------------------------------------------------------------

कुल 10.55 26.66 48.44 62.38 70.55

------------------------------------------------------------------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.